Q16. मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों का कारखाना कहाँ स्थापित किया था?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) बक्सर
Q17. बक्सर युद्ध हुआ?
(A) 23 सितम्बर 1764 को
(B) 23 सितम्बर 1761 को
(C) 24 जून 1764 को
(D) 24 जून 1761 को
Q18. बक्सर (बिहार) के युद्ध में ब्रिटिश सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(A) क्लाइव
(B) हेक्टर मुनरो
(C) लार्ड हेस्टिंग्स
(D) जार्ज मिडनेडाल
Q19. बक्सर के युद्ध में किसे विजय प्राप्त हुई ?
(A) ईस्ट इंडिया कंपनी को
(B) शाह आलम को
(C) शुजाउद्दौला को
(D) मीर कासिम को
Q20. बिहार में पटना के आसपास के क्षेत्रों में 1781 ई. में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष में किसने भाग लिया था?
(A) इकबाल अली खां
(B) नारायण सिंह
(C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
(D) न ही (A) और न ही (B)
Q21. 24 जून 1763 को पटना नगर पर किसे द्वारा अधिकार कर लिया गया?
(A) एलिस ने
(B) अलैक्जेंडर ने
(C) हेक्टर मुनरो ने
(D) वैनसिटार्ट ने
Q22. निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायाब दीवान नियुक्त किया था?
(A) ओमीचन्द
(B) मानिक चन्द
(C) राय दुर्लभ
(D) शिताब राय
Q23. 1763 ई. में, पटना में ब्रिटिश कारखाने पर कब्जा कर लिया गया था।
(A) नवाब सिराजुद्दौला ने
(B) नवाब मीरजाफर ने
(C) नवाब मीरकासिम ने
(D) शाह आलम द्वितीय ने
Q24. ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रूपए मे दी थी?
(A) दस लाख रुपए
(B) पचास हजार रुपए
(C) छब्बीस लाख रुपए
(D) सौ लाख रुपए
Q25. 1765 ई. में अंग्रेजों को बिहार, बंगाल और उड़ीसा का नशा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान था?
(A) नवाब मुनीरूद्दौला
(B) नवाब मीर जाफर
(C) राजा राम नारायण
(D) राजा शिताब राय
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…
Nice