Allahabad High Court RO/ARO Exam Solved Paper 2019

  • निम्नलिखित में से कौन-सो विशेषता कंप्यूटर की नहीं है
    (A) गति
    (B) स्टोरेज
    (C) अर्थव्यवस्था
    (D) विश्वसनीयता

  • कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर को मुख्य रूप से किन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए ।
    (A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
    (B) उपयोगकर्ता सॉफ्टवेयर
    (C) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉफ्टवेयर
    (D) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर और उपयोगकर्ता सॉफ्टवेयर

  • निम्नलिखित में से कौन निर्देश चक्र के पालन में शामिल नहीं है ?
    (A) फेच
    (B) इनडाइरेक्ट
    (C) एग्जीक्युट
    (D) मेमरी

  • सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए :
    (A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
    (B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
    (C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
    (D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस

  • रॉ इनपुट को उपयोगी जानकारी में बदलने के लिए, सभी कम्प्यूटर सिस्टम द्वारा निम्नलिखित मौलिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है :
    (A) इनपुट – स्टोर – प्रोसेस – आउटपुट – कंट्रोल
    (B) इनपुट – प्रोसेस
    (C) प्रोसेस – कंट्रोल – आउटपुट
    (D) इनपुट – स्टोर – आउटपुट

  • यदि कंप्यूटर में एक से अधिक प्रोसेस है तो इसे _______ के रूप में जाना जाता है ।
    (A) यूनीप्रोसेस
    (B) मल्टीप्रोसेस
    (C) मल्टीथ्रेडड
    (D) मल्टीप्रोग्रामिंग

  • “किसी प्रदत समस्या के लिए समाधान तक पहुँचने का चरणश: विवरण”, इससे निम्नलिखित में से कौनसी शब्दावली परिभाषित होती है?
    (A) अल्गोरिथ्म
    (D) प्रोग्राम
    (C) सॉफ्टवेयर
    (D हार्डवेयर

  • निम्नलिखित में से, डेटा प्रोसेसिंग के दौरान वास्तविक निदेश कहाँ क्रियान्वित होता है ?
    (A) अर्थमेटिक लॉजिक भूनिट
    (B) इन्फोर्मेशन यूनिट
    (C) स्टोरेज यूनिट
    (D) आटपुट यूनिट

  • वर्तमान में, किस जनरेशन में कंप्यूटर्स का उपयोग हो रहा है ?
    (A) दूसरा
    (B) पाँच
    (C) छठा
    (D) तीसरा

  • निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग फोन लाइन पर डिजिटल डेटा भेजने के लिए किया जाता है ?
    (A) यू एस बी
    (B) स्कैनर
    (C) प्रिंटर
    (D) मोडेम

  • कम्प्यूटर सिस्टम किसी भी तरह के आंकड़े को ‘0’ और ‘1’ के रूप में स्टोर करता है, जिसे निम्नलिखित रूप में जाना जाता है :
    (A) बाइनरी नंबर सिस्टम
    (B) नंबर सिस्टम
    (C) टेक्स्ट नंबर सिस्टम
    (D) नंबर यूनिट

  • बी.सी.डी. का पूरा नाम
    (A) बाइनरी कोडेड डेसिमल
    (B) बिट कंट्रोल डेसिमल
    (C) बाइनरी कोड डिवाइस
    (D) बाइट कोडेड डेटा

  • सहायक (ऑग्ज़िलियरी) मेमोरी को लोकप्रिय रूप से ______ के नाम से जाना जाता है।
    (A) प्राइमरी स्टोरेज
    (B) सेकंडरी स्टोरेज
    (C) रैंडॅम एक्सेस स्टोरेज डिवाइस
    (D) प्रोसेसिंग यूनिट

  • फ्लैश ड्राइव को लोकप्रिय रूप से _____ के नाम से जाना जाता है।
    (A) माइक्रोप्रोसेसर
    (B) रैम
    (C) रोम
    (D) पेन ड्राइव

  • डब्ल्यु.ओ.आर.एम. का पूरा नाम _______ है।
    (A) राइट वन्स, रीड मेनी
    (B) राइट रीड मेमोरी
    (C) वाइप ओनली, रीड मेमोरी
    (D) रीड राइट मेमोरी

  • निम्नलिखित विकल्पों में से कम्पाइल-टाइम त्रुटि चुनिए :
    (A) लॉजिक त्रुटि
    (B) सिंटैक्स त्रुटि
    (C) एप्लीकेशन त्रुटि
    (D) टेस्टिंग त्रुटि

  • दशमलव भिन्न संख्या 0.8125 को इसके बाइनरी समकक्ष में बदलें ।
    (A) 0.1111
    (B) 0.111
    (C) 0.0011
    (D) 0.1101

  • दशमलव संख्या 759 को समकक्ष ऑक्टल संख्या में बदलें
    (A) 13165
    (B) 1752
    (C) 13167
    (D) 1771

  • डेटा प्रविष्टि को निम्नलिखित में से किस विकल्प द्वारा अधिकृत नहीं किया जा सकता है ?
    (A) ओ.सी.आर.
    (B) ओ.एम.आर.
    (C) सी.ओ.एम.
    (D) एम.आई.सी.आर.

  • एम.एस. वर्ड की ______ सुविधा एक डॉक्यूमेंट में सूची बनाने में मददगार होती है ।
    (A) वर्ड आर्ट
    (B) स्केलिंग
    (C) बुलेट्स और नंबरिंग
    (D) वर्ड रैप

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC Forest SI Exam Answer Key: 11 June 2023

    Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…