बिहार – जैन धर्म (MCQ)

Q1. जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें तीर्थकर (अंतिम तीर्थकर) महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) पावा
(B) लुम्बिनी
(C) कुण्डग्राम
(D) कुशीनारा


Q2. जैन धर्म के 24वें तीर्थकर महावीर का जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में है?
(A) पटना
(B) वैशाली
(C) मुंगेर
(D) चंपारण

Q3. महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का संबंध किस राज्य से था?
(A) सारनाथ से
(B) विदेह से
(C) वज्जिसंघ से
(D) कपिलवस्तु से
 
Q4. महावीर स्वामी की माता त्रिशला (विदेहदत्ता) किस राज्य की राजकुमारी थी?
(A) लिच्छवी की
(B) सारनाथ की
(C) विदेह की
(D) अंग की

Q5. महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश कहाँ दिया था?
(A) पावापुरी में
(B) कपिलवस्तु में
(C) वैशाली में
(D) कौशाम्बी में
  
Q6. जैन धर्म के 24वें तीर्थकर महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?
(A) वैशाली में
(B) पावापुरी में
(C) विदेह में
(D) राजगृह में

Q7. प्रथम जैन संगीति का आयोजन हुआ था?
(A) पाटलिपुत्र में
(B) बल्लभी में
(C) वैशाली में
(D) राजगृह में

Q8. प्रथम जैन संगीति का आयोजन किस शासक के शासनकाल में हुआ था?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अजातशत्रु
(C) अशोक
(D) कनिष्क

Q9. प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी? 
(A) देवर्धिक्षमा श्रमण
(B) महाकस्सप
(C) साबकमीर
(D) स्थूलभद्र

Q10. प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें क्या मुख्या कार्य हुए –
(A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रूप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया ।
(B) जैन धर्म के दो भागों श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजित हुआ एवं जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया  ।
(C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
(D) न ही (A) और न ही (B)
 
Q11. जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वसपज्य की जन्म स्थल थी।
(A) गया
(B) पटना
(C) चम्पा
(D) वैशाली

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog