Q1. मौर्य साम्राज्य का संस्थापक था?
(A) बिंदुसार
(B) अशोक
(C) धनानंद
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
Q2. मौर्य साम्राज्य की राजधानी थी?
(A) राजगृह
(B) पाटलिपुत्र
(C) कन्नौज
(D) वैशाली
Q3. किसकी सहायता से चंद्रगुप्त मौर्य को मगध की सत्ता हासिल हुई?
(A) चाणक्य (विष्णुगुप्त)
(B) धनानंद
(C) मेगास्थनीज
(D) सेल्यूकस
Q4. मौर्य साम्राज्य की स्थापना हुई?
(A) 351 ई० पू० में
(B) 320 ई० प० में
(C) 320 ई० में
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q5. यूनानी राजदूत मेगस्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था?
(A) अशोक महान
(B) बिंदुसार
(C) तीवर
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
Q6. मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र आगमन हुआ था?
(A) 311 ई. पू. में
(B) 315 ई. पू. में
(C) 320 ई. पू. में
(D) 305 ई. पू. में
Q7. चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में मेगास्थनीज को भेजने वाला शासक था?
(A) सिकन्दर
(B) सेल्यूकस निकेटर
(C) डेमेट्रियस
(D) डिमॉक्लीस
Q8. किस मौर्य शासक के शासनकाल के दौरान, मगध में 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा?
(A) अशोक
(B) उदायिन
(C) अजातशत्रु
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Q9. चंद्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री था?
(A) चाणक्य
(B) तीवर
(C) मेगास्थनीज
(D) भद्रबाहु
Q10. किससे मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को ‘भारत का मुक्तिदाता’ कहा जाता?
(A) इरानियों से
(B) यूनानियों से
(C) शको से
(D) यूचियों से
Q11. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का विवरण उपलब्ध है?
(A) दिव्यवदान
(B) अर्थशास्त्र
(C) इण्डिका
(D) अशोक के शिलालेख
Q12. नंद वंश के बाद किस वंश ने मगध पर शासन किया?
(A) मौर्य
(B) शुङ्ग
(C) गुप्त
(D) कुषाण
Q13. मेगास्थनीज द्वारा लिखित पुस्तक का नाम है?
(A) अर्थशास्त्र
(B) ऋग्वेद
(C) पुराण
(D) इण्डिका
Q14. अर्थशास्त्र के लेखक हैं।
(A) कालिदास
(B) कौटिल्य / चाणक्य / विष्णुगुप्त
(C) भवभूति
(D) मिलिन्द
Q15. पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत विवरण किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है?
(A) स्ट्रैबो
(B) फाह्यिान
(C) मेगास्थनीज
(D) युआन च्वांग
Q16. चंद्रगुप्त मौर्य के पश्चात मौर्य साम्राज्य का शासक बना?
(A) अंशोक
(B) बिम्बिसार
(C) तीवर
(D) बिंदुसार
Q17. किस मौर्य शासक के दरबार में भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहते थे?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिंदुसार
(C) तीवर
(D) अशोक
Q18. किस अभिलेख में अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख मिलता है?
(A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
(B) ब्रह्मगिरी अभिलेख में
(C) शिलालेख 13 में
(D) सोपारा अभिलेख में
Q19. किसके शासनकाल में तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया था?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) बिंदुसार
(C) कनिष्क
(D) अशोक
Q20. निम्नलिखित में से किसने तृतीय बौद्ध संगीति परिषद की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) मोगलिपुत्र तिस्स
(B) पिंगलवत्स
(C) महाकस्सप
(D) वसुमित्र
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा Uttarakhand VDO/VPDO Exam (Re Exam) का आयोजन 4 December…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा…