Q21. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?
(A) राजगृह
(B) वैशाली
(C) कुण्डलवन
(D) पाटलिपुत्र
Q22. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?
(A) 251 ई.पू.
(B) 269 ई.पू
(C) 234 ई.पू
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Q23.कलिंग पर विजय किस मौर्य शासक ने प्राप्त की थी?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिंदुसार
(C) अशोक
(D) उपर्युक्त सभी
Q24. किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने यद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी?
(A) कलिंग
(B) रि:धु
(C) कम्बोज
(D) उपर्युक्त कोई नहीं ।
Q25. अशोक का धम्म था?
(A) नैतिक आचार संहिता
(B) प्रशासनिक संहिता
(C) युद्ध संहिता
(D) उपर्युक्त सभी
Q26. मौर्य साम्राज्य का केंद्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था?
(A) सुवर्णगिरी में
(B) पाटलिपुत्र में
(C) अवंति में
(D) वैशाली में
Q27. अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अंतर्गत सर्वप्रथम किस स्थान की यात्रा की?
(A) लुम्बिनी
(B) कुशीनगर
(C) बोध गया
(D) वैशाली
Q28. अशोक ने अपने राज्याभिषेक के पश्चात किस वर्ष में अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा की थी?
(A) नौवें वर्ष
(B) दसवें वर्ष
(C) ग्यारहवें वर्ष
(D) सातवें वर्ष
Q29. बिहार के किस जिले से अशोक के स्तम्भ लेख प्राप्त हुए हैं?
(A) भागलपुर
(B) कैमूर
(C) चंपारण
(D) छपरा
Q30. बिहार से प्राप्त होने वाले अशोक के स्तम्भ लेख नहीं है ?
(A) लौरिया अरेराज
(B) लौरिया नन्दनगढ़
(C) रूम्मिनदेई
(D) रामपुरवा
Q31. अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांतों का उल्लेख मिलता है, निम्नलिखित में से प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी थी?
(A) वैशाली
(B) राजगृह
(C) तोसली
(D) पाटलिपुत्र
Q32. पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था?
(A) ईंटों का
(B) पत्थर का
(C) लकड़ी का
(D) मिट्टी का
Q33. चंद्रगुप्त मौर्य का सभागार या राजमहल स्थित था?
(A) कुम्रहार (पटना) में
(B) राजगृह में
(C) वैशाली में
(D) मनेर में
Q34. किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के सभागार या राजमहल के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो ‘सूसा’ और न ‘एक बेतना’ कर सकते हैं ।
(A) फाहियान
(B) मेगास्थनीज
(C) एरियन
(D) वी. ए. स्मिथ
Q35. चंद्रगुप्त मौर्य के राजमहल के बारे में किसने कहा है कि “यह राजमहल मानवीय कार्य नहीं है। यह देवताओं द्वारा बनाया गया है।”
(A) ह्वेनसांग
(B) फाहियान
(C) मेगास्थनीज
(D) चाणक्य
Q36. किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए (सुदामा, विश्व झोपड़ी, चोपाड़ तथा कर्ण) गुफाओं का निर्माण करवाया था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) दशरथ
(C) अशोक
(D) बिंदुसार
Q37. गया के पास नागार्जुन की पहाड़ियों में स्थित प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण करवाया था?
(A) अशोक ने
(B) चन्द्रगुप्त ने
(C) बिंदुसार ने
(D) दशरथ ने
Q38. मौर्यकालीन चामर ग्राहिणी यक्षिणी प्राप्त हुई है?
(A) दीदारगंज (पटना) में
(B) वैशाली में
(C) बसाढ़ में
(D) सारनाथ में
Q39. बिहार के किस स्थान से मौर्य काल में निर्मित जैन तीर्थंकरों की मूर्ति प्राप्त हुई है।
(A) सोनपुर (वैशाली)
(B) लोहानीपुर (पटना)
(C) बसाढ़ (वैशाली)
(D) भागलपुर
Q40. पाटलिपुत्र के नगर निर्माण और सुंदरता का वर्णन किया है?
(A) सेल्यूकस ने
(B) मेगास्थनीज ने
(C) चाणक्य ने
(D) जस्टिन ने
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…