बिहार − मौर्य साम्राज्य (MCQ)

Q41. किस शासक ने पाटलिपुत्र को सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया? 
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक महान्
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) कनिष्क


Q42. अशोक के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
(A) मगध
(B) पाटलिपुत्र
(C) समस्तीपुर
(D) राजगृह

Q43. किसके शासनकाल में मिस्र के राजा फिलाडेल्फ़स (टालमी द्वितीय) ने डायनिसियस नामक एक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था?
(A) अशोक
(B) बिंदुसार
(C) चन्द्रगुप्त
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Q44. किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने उपनाम पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक)  धारण किया था?
(A) विलियम जोंस
(B) प्लूटार्क
(C) जस्टिन
(D) स्ट्रैबो

Q45. मगध के किस शासक के दरबार में यूनानी दूत डिमॉल्किस आया था? 
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) बिंदुसार
(C) अशोक
(D) वृहद्रथ

Q46. ​​अशोक ने किस स्तंभ में खुद को मगध का सम्राट बताया है?
(A) मास्की का लघु स्तंभ
(B) रूम्मिनदेयी स्तंभ
(C) कीन स्तंभ
(D) भाबु स्तंभ

Q47. बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया ?
(A) आजीवकों ने
(B) थारूओं ने
(C) जैनों ने
(D) तान्त्रिकों ने

Q48. अशोक की राजधानी कहाँ थी?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वाराणसी
(C) सांची
(D) उज्जयिनी

Q49. मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छः समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है ?
(A) चाणक्य
(B) डिमाक्लिसस
(C) मेगास्थनीज
(D) फाहियान

Q50. मौर्य प्रशासन के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(A) यह केंद्रीयकृत
(B) करों का बोझ अधिक था
(C) प्रशासन तंत्र कठोर था
(D) उपर्युकत सभी

Q51. अशोक के संबंध में कौन सा कथन सही है ?
(A) उसने धर्म विजय की नीति अपनायी
(B) उसने विदेशों से संबंध स्थापित किये
(C) उसने प्रजा-हित और कल्याण के उपाय किये
(D) उपर्युक्त सभी
-(D)
Q52. ‘देवनामप्रिय’ के नाम से किस मौर्य शासक ने अपने आप को संबोधित किया ?
(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) कालाशोक
(D) कणिष्क

Q53. धम्म महामात् के कार्य क्या थे :
(A) धम्म नीत या क्रियान्वयन
(B) लोगों के बीच दान वितरण
(C) जन-कल्याण के उपाय
(D) उपर्युकत सभी

Q54. मौर्यकालीन प्रशासन में राजूक कौन थे?
(A) न्यायिक अधिकारी
(B) सैनिक अधिकारी
(C) कर वसूलने वाले अधिकारी
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog