Q1. डब्लू. जी. आर्चर द्वारा डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्तार करके भेजा गया?
(a) कैम्प जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) भागलपुर जेल
(d) बांकीपुर जेल
Q2. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किसने सरकारी नीति के विरोध में महाधिवक्ता (एडवोकेट जेनरल) के पद से त्यागपत्र दे दिया था ?
(a) रामदयालू सिंह
(b) बलदेव सहाय
(c) मथुरा सिंह
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q3. भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड हुआ था?
(a) 11 अगस्त 1942 को
(b) 9 अगस्त 1942 को
(c) 12 अगस्त 1942 को
(d) 15 अगस्त 1942 को
Q4. भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 11 अगस्त 1942 को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रों की संख्या थी?
(a) 10
(b)7
(c) 4
(d) 2
Q5. भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?
(a) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
(b) राजेन्द्र सिंह
(c) रामानंद सिंह
(d) सीता राम केशरी
Q6. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन प्रारंभ किया?
(a) बिहार न्यूज
(b) पटना न्यूज
(c) इंडिया न्यूज
(d) इण्डिया नेशन
Q7. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी ?
(a) पटना
(b) छपरा
(c) सोवान
(d) भागलपुर
Q8. 13 अगस्त 1942 को कहाँ झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी?
(a) मुंगेर
(b) कटिहार
(c) मुजफ्फरपुर
(d) हाजीपुर
Q9. बिहार के किस स्थान के युवकों ने ब्रिटिश शासन का मुकाबला करने के लिए ‘ध्रुव दल’ की स्थापना की थी?
(a) कटिहार
(b) डेहरी
(c) बिहार शरीफ
(d) मुजफ्फरपुर
Q10. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन रहा था ?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) तिरहुत
(d) गया
Q11. जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली ?
(a) भारत छोड़ो आंदोलन
(b) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
(c) भूदान आंदोलन
(d) उनको कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना
Q12. भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?
1. बिहार
2. बंगाल
3. गुजरात
4. संयुक्त प्रांत
निम्नलिखित कुटों में से सही का चयन करें
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1 एवं 4
Q13. श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम था ?
(a) श्रीमती रामप्यारी
(b) श्रीमती सुन्दरी देवी
(c) श्रीमती भगवती देवी
(d) श्रीमती मंगला देवी
Q14. भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त 1942 को डा० राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया ?
(a) यरवदा
(b) छपरा
(c) बांकीपुर (पटना)
(d) भागलपुर
Q15. महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हई धरपकड से बिहार में बहुत दंगे हुए । इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई, इसमें अधिकतम प्रभावित जिला था?
(a) मुंगेर
(b) गया
(c) पटना
(d) शाहाबाद
Q16. जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?
(a) चंपारण सत्याग्रह
(b) असहयोग आंदोलन
(c) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
Q17. दिसम्बर 1942 को श्री योगेन्द्र शक्ल कहाँ लाए गए?
(a) राँची
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) भागलपुर
Q18. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की बहन थी?
(a) रामप्यारी देवी
(b) सरस्वती देवी
(c) प्रभा देवी
(d) भागवती देवी
Q19. जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?
(a) बांकीपुर जेल
(b) कैम्प जेल
(c) भागलपुर जेल
(d) हजारीबाग जेल
Q20. अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था?
(a) मुंगेर
(b) छपरा
(c) पटना
(d) पूर्णिया
Q21. जय प्रकाश नारायण ने युवकों को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का संगठन किया था?
(a) नेपाल में
(b) भागलपुर में
(c) पटना में
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q22. आजाद दस्ता का गठन हुआ था?
(a) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
(b) तोड़-फोड़ की कार्रवाईयों के लिए
(c) युद्ध कार्यों में सरकार को बाधा पहुचाने के लिए
(d) उपर्युक्त (b) एवं (c) दोनों के लिए
Q23. भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार में कौन-सा दल सक्रिय था?
(a) रामदयालू दल
(b) सियाराम दल
(c) जयप्रकाश दल
(d) राजेन्द्र दल
Q24. बिहार के लिए गठित ‘आजाद परिषद्’ के संयोजक थे?
(a) सूरज नारायण सिंह
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) सियाराम सिंह
(d) राम मनाहर लोहिया
Q25. बिहार में बिहपुर की घटना का सम्बन्ध है?
(a) सांप्रदायिक दंगों से
(b) सत्याग्रह आंदोलन से
(c) भारत छोड़ो आंदोलन से
(d) मुस्लिम लीग की अधिवेशन से
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा Uttarakhand VDO/VPDO Exam (Re Exam) का आयोजन 4 December…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा…