Q16. निम्नलिखित में से कौन वहाबी आंदोलन के समय पटना के आयुक्त (कमिश्नर) था?
(A) ई० ए० सैमूयेल्स
(B) विनसेट आयर
(C) विलियम टेलर
(D) ई० इरविन
Q17. वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था?
(A) विलायत अली
(B) अहमदुल्लाह
(C) सैयद अहमद वरेलबी
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q18. वहाबी आंदोलन कारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र में अपना राज्य कहाँ स्थापित किया?
(A) अटक
(B) पेशावर
(C) सित्ताना
(D) स्कर्ट
Q19. वहाबी आंदोलन के प्रणेता सैयद अहमद शहीद से संबंधित निम्नलिखित तथ्यों को पढ़े व सही उत्तर का चयन करे।
I. सैयद अहमद शहीद का जन्म 1786 में रायबरेली में हुआ।
II. सैयद अहमद शहीद ने 1821 में पटना की यात्रा की।
III. सैयद अहमद शहीद 1831 में सिक्खों के विरुद्ध लड़ते हुए मारे गये।
IV. सैयद अहमद शहीद की मृत्यु बालाकोट के युद्ध में हुई।
(A) I एवं ॥
(B) I, II एवं II
(C) I, II, III एवं IV
(D) II, III एवं IV
Q20. वहाबी नेता इनायत अली की मृत्यु कब हुई?
(A) 1839
(B) 1849
(C) 1859
(D) 1858
Q21. इनायत अली की मृत्यु के पश्चात अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किस वहाबी ने संभाला?
(A) मोहम्मद अब्दुल्ला
(B) मौलवी अहमदुल्लाह
(C) मकसूद अली
(D) मोहम्मद हुसैन
Q22. वहाबी आंदोलनकारियों को अंग्रेजों ने पराजित किया?
(A) 1852 के युद्ध में
(B) 1858 के युद्ध में
(C) 1863 के युद्ध में
(D) उपर्युक्त सभी
Q23. किस वहाबी नेता को आजीवन कारावास और कालापानी की सजा हुई थी?
(A) अब्दुल रहीम
(B) यहिया अली
(C) अहमदुल्लाह
(D) उपर्युक्त सभी
Q24. पटना में वहाबियों के केंद्र को कहा जाता था?
(A) काफिला
(B) कारवाँ
(C) सराय
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q25. वहाबी आंदोलन से प्रेरणा ग्रहण कर पूर्वी बंगाल में कौन आंदोलन प्रारंभ हुआ?
(A) शरियती आंदोलन
(B) फरायजी आंदोलन
(C) अहदी आंदोलन
(D) महदवी आंदोलन
इम्तियाज अहमद की किताब में बताया गया है कि, वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना 1821 में आए थे, आप के उत्तर में 1831 बता रहा है
बहुत सी Book में अलग-अलग Answer दिए हुए हैं तो सबसे बेहतर है कि आप कोई Standard Book को follow करें।
हमारे Notes, Standard Book से ही बनाये गए है।