Q1. बिहार में द्वैध शासन कब प्रारंभ हुआ था?
(a) 29 दिसम्बर 1919
(b) 29 दिसम्बर 1920
(c) 1 जनवरी 1920
(d) 1 जनवरी 1919
Q2. बिहार में द्वैध शासन की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई थी?
(a) 1919 ई. का गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट
(b) 1909 का एक्ट
(c) 1892 का एक्ट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q3. बिहार में द्वैध शासन प्रारंभ होने के समय बिहार के गवर्नर थे?
(a) सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा
(b) श्री कृष्ण सिंह
(c) मोहम्मद युनुष
(d) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा
Q4. पहले भारतीय गवर्नर कौन थे?
(a) सी. राजगोपालचारी
(b) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा
(c) सत्येन घोष
(d) सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा
Q5. भारत शासन अधिनियम द्वारा बिहार से अलग कर उड़ीसा को किस वर्ष नया प्रांत बनाया गया?
(a) 1912 में
(b) 1920 में
(c) 1935 में
(d) 1937 में
Q6. 1935 के भारत शासन अधिनियम द्वारा बिहार के विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे?
(a) 22-27 जनवरी 1935 को
(b) 22-27 जनवरी 1936 को
(c) 22-27 जनवरी 1937 को
(d) 22-27 जनवरी 1938 को
Q7. 1937 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई थी?
(a) 68
(b)71
(c) 98
(d) 92
Q8. 1937 के बिहार विधान सभा चुनाव कितने स्थानों पर हुए थे?
(a) 152
(b) 171
(c) 121
(d) 172
Q9. 1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरूप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल थे?
(a) सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा
(b) एम. जी. हैलेट
(c) विलियम टेलर
(d) एस. एम. मैलेट
Q10. 1937 के चुनावों के उपरांत बिहार में प्रथम सरकार किसके नेतृत्व में बनी थी?
(a) युनूस सलीम
(b) श्रीकृष्ण सिंह
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) मुहम्मद युनस
Q11. बिहार के प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री (मुख्य मंत्री) हैं?
(a) श्रीकृष्ण सिंह
(b) मुहम्मद युनूस
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q12. बिहार राज्य में ही प्रथम भारतीय मंत्रीमंडल कब संगठित हुआ था।
(a) 1 अप्रैल 1937 को
(b) 1 अप्रैल 1939 को
(c) 1 अप्रैल 1936 को
(d) 1 अप्रैल 1938 को
Q13. बिहार में प्रथम कांग्रेसी मंत्रीमंडल का गठन कब हुआ था?
(a) 20 जून 1937
(b) 20 मार्च 1937
(c) 20 जुलाई 1937
(d) 20 मई 1937
Q14. बिहार राज्य में पहली कांग्रेस कैबिनेट का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था?
(a) श्री कृष्ण सिंह
(b) राजेन्द प्रसाद
(c) मुहम्मद यूनुस
(d) डा० सच्चिदानंद सिन्हा
Q15. बिहार के कांग्रेस मंत्रिमंडल ने कब राजबन्दी के मामले को लेकर अपना त्यागपत्र दे दिया?
(a) 15 फरवरी 1938
(b) 15 फरवरी 1939
(c) 25 फरवरी 1939
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q16. द्वितीय विश्वयुद्ध में इंगलैंड की सरकार द्वारा भारत को युद्ध में शामिल करने के विरोध में बिहार मंत्रीमंडल द्वारा त्यागपत्र दिया?
(a) 31 अक्टूबर 1938 को
(b) 31 अक्टूबर 1939 को
(c) 31 अक्टूबर 1940 को
(d) 31 अक्टूबर 1941 को
Q17. बिहार में कांग्रेस मंत्रीमंडल (1937-39 ई.) द्वारा निम्न में से कौन कार्य किए गए थे?
(a) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य ।
(b) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)।
(c) बंदियों की रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के. टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना ।
(d) उपर्युक्त सभी।
Q18. अखिल भारतीय मुस्लीम लीग का 26वां अधिवेशन (26 दिसम्बर 1938) को
मुहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में कहाँ सम्पन्न हुआ?
(a) इलाहाबाद
(b) पटना
(c) गया
(d) जमालपुर
Q19. 1937 ई. में, कुछ स्थानीय मुस्लिम पार्टियों का विलय मुस्लिम लीग में हो गया, निम्नलिखित में कौन सी पार्टी इसमें शामिल नहीं थी?
(a) यूनाइटेड मुस्लिम पार्टी
(b) अहरार पार्टी
(c) बिहार इंडिपेडेंट पार्टी
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q20. उड़ीसा किस वर्ष बिहार से अलग हुआ था?
(a) 1930
(b) 1933
(c) 1936
(d) 1937
Q21. बिहार में सर्वप्रथम निर्वाचित सरकार बनी थी?
(a) 1919 ई. में
(b) 1934 ई. में
(c) 1937 ई. में
(d) 1947 ई. में
Q22. 1937 ई. के चुनाव में, मुस्लिम लीग के टिकट पर बिहार राज्य की विधान सभा से कितने मुस्लिम चुने गए थे?
(a) एक
(b) दस
(c) दो
(d) कोई नहीं
23. रेग्यूलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1772 में
(b) 1774 में
(c) 1776 में
(d) 1718 में
Q24. बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह किस वर्ष शुरू हुआ था?
(a) 28 नवम्बर 1940
(b) 20 सितम्बर 1940
(c) 28 सितम्बर 1940
(d) 28 दिसम्बर 1940
Q25. बिहार में प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही थे?
(a) श्री राजेन्द्र प्रसाद
(b) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
(c) प्रो. अब्दुल बारी
(d) श्री कृष्ण सिंह
Latest from Blog
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Patwari/ Lekhpal Exam की…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Police Constable/ PAC/ IRB/ Agnishamak परीक्षा…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) द्वारा आयोजित UP राजस्व लेखपाल Mains exam का आयोजन…
MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2022 का हल …