Q51. गणित के अधिगम के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(1) गणित में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रतिभा स्वाभाविक होती है।
(2) अध्यापक के सीखने वालों के प्रति विचारों का अधिगम परिणामों पर प्रभावशाली असर होता है।
(3), विद्यार्थियों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि का गणित के निष्पादन पर असर होता है।
(4) विद्यालय में दिए जाने वाले निर्देशों की भाषा का असर बच्चे के गणित के प्रदर्शन पर हो सकता है।
Q52. निम्नलिखित शाब्दिक समस्या के प्रकार को पहचानिए।
मेरे पास 6 पेंसिल है। मनीष के पास मेरे से दो अधिक है । मनीष के पास कितनी पेंसिल हैं?
(1) तुलनात्मक जमा
(2) तुलनात्मक घटा
(3) व्यवकलित जमा
(4) व्यवकलित घटा
Q53. हिंदू-अरबी गणना-प्रणाली के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?
(1) एक संख्या में अंक की स्थिति इसका मान बताती है।
(2)- यह योगात्मक प्रकृति का है।
(3) इसमें आधार 2 की प्रणाली का पालन किया जाता है।
(4) यह गुणनात्मक प्रकृति का है।
Q54. प्राथमिक स्तर पर ज्यामिति के अध्यापन के लिए वांछनीय प्रक्रिया पहचानिए।
(1) प्राथमिक स्तर पर ज्यामिति को सरल मूलभूत आकृतियों की पहचान तक सीमित रखना चाहिए।
(2) अध्यापक को प्रारंभ में सरल आकृतियों की स्पष्ट परिभाषा देनी चाहिए और उदाहरण दिखाने चाहिए।
(3) बच्चों को प्रचुर अवसर दिए जाने चाहिए कि वे दिक्स्थान की अंतर्दशी समझ को विकसित कर सकें।
(4) प्राथमिक स्तर पर व्यापक ज्यामितीय शब्दसंग्रह का विकास करना उद्देश्य नहीं होना चाहिए।
Q55. निम्नलिखित में से क्या गणितीय तर्कणा का सूचक है?
(1) गणितीय संकल्पनाओं की परिभाषा देने की क्षमता
(2) गणितीय प्रक्रिया की तर्कसंगतता देने की क्षमता
(3) परिकलन में निपुणता की क्षमता
(4) विभिन्न परिस्थितियों में सही सूत्रों को स्मरण करने की क्षमता।
सुपर बाजार में सब्जियों की मूल्य सूची निम्नलिखित है:
Q56. संजय ने 1kg टमाटर, 1 kg आलू, 1kg गाजर, 250 g मिर्च और 6 नींबू खरीदे । उसने बिल क्लर्क को काउंटर पर ₹ 200 का नोट दिया । उसे कितने रुपये वापिस मिलेंगे?
(1) ₹ 112.50
(2) ₹87.50
(3) ₹86.50
(4) ₹97.50
Q57. मैं एक दो अंकों की संख्या हूँ।
दहाई के स्थान पर अंक और इकाई के स्थान पर अंक क्रमिक अभाज्य संख्याएँ हैं।
अंकों का योग 3 और 4 का गुणज है। संख्या है:
(1) 57
(2) 23
(3) 35
(4) 13 58. एक रेलवे स्टेशन पर कार पार्किंग की पार्किग दर
Q58. निम्न रूप से चित्रित की गई है :
(a) 2 घण्टे तक – ₹50 .
(b) 2 घण्टे से ऊपर और 5घण्टे तक -₹75
(c)-5 घण्टे के पश्चात -8 घण्टे तक प्रति अतिरिक्त घण्टा 1.10
(d) 8 घण्टे से ऊपर और 12 घण्टे तक – ₹150
(e) 12 घण्टे से ऊपर और 24 घंटे तक -₹250
राजीव ने अपनी कार को 7.00 a.m. पर पार्क किया और उसे उसी दिन ही लेने वह 4.30 p.m. पर आया । उसे कितने रुपए का भुगतान करना होगा?
(1) ₹135
(2) ₹150
(3) ₹130
(4) ₹100
Q59. आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर निम्नलिखित में से कौन सी संख्या तृतीय स्थान पर होगी ?
7.07, 7.70, 7.707, 7.007, 0.77
(1) 7.70
(2) 7.007
(3) 7.07
(4) 7.707
Q60. एक पाँच अंकों की संख्या में, दहाई के स्थान का अंक 8, इकाई के स्थान का अंक दहाई के स्थान के अंक का एक-चौथाई, हज़ार के स्थान का अंक 0, सौवें स्थान का अंक इकाई के स्थान का दुगुना और दस हज़ारवें स्थान का अंक इकाई के स्थान का तिगुना है । संख्या क्या है?
(1) 64082
(2) 64028
(3) 460280
(4) 60482
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…