Q106. उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने का उद्देश्य है-
(1) दूसरों के अनुभवों से जुड़कर सवालों के जवाब देना।
(2) निजी अनुभवों को केवल लिखकर अभिव्यक्त करना।
(3) प्रश्नोत्तरी, भाषण, अन्त्याक्षरी का मात्र आयोजन करना।
(4) भाषा की बारीकी और सौंदर्यबोध को सही रूप में समझना।
Q107. ‘ज्ञान से संबंधित अन्य विषयों की समझ का विकास तथा उससे आनंद उठाने की क्षमता का विकास’ उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने का –
(1) सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है ।
(2) सबसे कम महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है।
(3) एकमात्र उद्देश्य है।
(4) एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है।
Q108. पढ़ने का अर्थ है
(1) वाक्यों को पढ़ना
(2) शब्दों को पढ़ना
(3) पढ़कर समझना
(4) वर्णमाला का ज्ञान
Q109. कविता में कई बार ‘अभी भी’ का प्रयोग करके बातें रची गई हैं … बिना रुके चलने वाले किसी कार्य का भाव निकल रहा है. या नहीं ?’ प्रश्न ___की ओर संकेत करता है।
(1) व्याकरण की परिभाषा
(2) भाषा-संरचना
(3) व्याकरणिक ज्ञान
(4) भाषा की बारीकी
Q110. उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने में पाठ्य पुस्तक के अतिरिक्त कौन-सी संसाधन सामग्री सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ?
(1) आयु अनुरूप साहित्य
(2) समाचार-पत्र
(3) रेडियो नाटक
(4) कविता पाठ
Q111. गणित, विज्ञान आदि विषयों की कक्षाओं में भी बच्चे भाषा सीखते हैं । यह विचार –
(1) आंशिक रूप से सत्य है।
(2) निराधार है।
(3) पूर्णतः सत्य है।
(4) पूर्णतः असत्य है।
Q112. उच्च प्राथमिक स्तर पर पाठ्य-पुस्तकों में हिंदीतर __ भाषा को ही जगह मिलनी चाहिए ताकि बच्चे
(1) सामाजिक संस्कृति से परिचित हो सकें ।
(2) ये सभी।
(3) भाषा की विभिन्न रंगतों से परिचित हो सकें।
(4) हिंदीतर भाषी साहित्यकारों से परिचित हो सकें।
Q113. बच्चे भाषा तब बेहतर तरीके से सीखते हैं जब
(1) सरल साहित्य का चयन हो ।
(2) परीक्षाओं का आयोजन हो।
(3) अनेक पाठ्य-पुस्तकें हों।
(4) भाषा का समृद्ध परिवेश हो ।
Q114. उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा-आकलन की दृष्टि से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है
(1) साक्षात्कार सूची
(2) लिखित परीक्षा
(3) अवलोकन
(4) जाँच सूची
Q115. द्वितीय भाषा की पाठ्यचर्या का एक लक्ष्य है –
प्राकृतिक भाषा ज्ञान में अर्जित दक्षता के अनुरूप _____ दक्षता प्राप्त करना।
(1) औसत
(2) बुनियादी
(3) उच्च
(4) सर्वोच्च
Q116. भाषा के विभिप कौशलों को …. कप में पढ़ाने की अनुशंसा की जाती है।
(1) उच
(2) निम्न
(3) क्रमिक
(4) एकीकृत
Q117. व्याकरण शिक्षण की कौन-सी विधि अपेक्षाकृत प्रभावी है?
(1) सूत्र विधि
(2) पाठ्यपुस्तक विधि
(3) आगमन विधि
(4) निगमन विधि
Q118. उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा की पाठ्य-पुस्तक में ‘रक्त और हमारा शरीर’ पाठ शामिल करने का विचार से जुड़ा है।
(1) हिंदी भाषा की विभिन्न रंगतों
(2) विज्ञान संबंधी शब्दावली
(3) विषयों की विभिन्न भाषाओं
(4) संपूर्ण पाठ्यचर्या में भाषा
Q119. त्रिभाषा-फार्मूला भारत की ___ की चुनौतियों और____ को संबोधित करने का एक प्रयास है।
(1) भाषा-स्थिति, संस्कृति
(2) भाषा-स्थिति, अवसरों
(3) संस्कृति, समाधानों
(4) समस्याओं, अवसरों
Q120. लिखने की क्षमता का विकास बोलने, सुनने और पढ़ने की क्षमता की संगति में होना चाहिए । यह विचार –
(1) आंशिक रूप से सत्य है ।
(2) पूर्णतः निराधार है।
(3) पूर्णतः असत्य है।
(4) पूर्णतः सत्य है।
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…