Q31. निम्नलिखित में से कौन-सा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का गुण नहीं है?
(1) कठिन कार्य
(2) खुला मस्तिष्क
(3) अधिक सीखने की उत्सुकता
(4) समस्याओं के प्रति व्यवहार में वस्तुनिष्ठता
Q32. हरि कक्षा VI के शिक्षार्थियों को घूर्णन गति पढ़ाना चाहता है। निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे अच्छी विधा होगी?
(1) प्रदर्शन
(2) चर्चा
(3) गतिविधि-आधारित शिक्षण
(4) उदाहरण देना
Q33. निम्नलिखित में से कौन-सा विज्ञान अधिगम का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है?
(1) अपने सहपाठियों को विज्ञान का ज्ञान अर्जित करने में सहायता करना
(2) विज्ञान का ज्ञान अर्जित करना
(3) विज्ञान की विषयवस्तु की जानकारी एकत्रित करना
(4) अध्ययनकर्ताओं में ईमानदारी, अखंडता और सहयोग के मूल्यों की प्राप्ति
Q34. विज्ञान के मूल्यांकन में सतत एवं समग्र मूल्यांकन का अर्थ है
(1) विज्ञान के सभी पहलुओं का मूल्यांकन
(2) अंतिम एवं रचनात्मक मूल्यांकन
(3) अधिक आवर्ती जाँच एवं परीक्षा
(4) अधिगम के आकलन हेतु सामान्य गतिविधियाँ और अभ्यास
Q35. निम्नलिखित में से कौन-सा समस्या समाधान विधि का एक चरण नहीं है?
(1) अवलोकन
(2) स्थिति की कल्पना करना
(3) समाधान का प्रयास करना
(4) निष्कर्ष निकालना
Q36. निम्नलिखित में से कौन-सा विज्ञान में अनुरूपता विधि का एक चरण है?
(1) उपयोग
(2) समानताओं का चित्रण
(3) अमूर्तता का प्रस्तुतीकरण
(4) अवधारणाओं को एक-दूसरे से जोड़ना
Q37. संसार में पाये जाने वाले सबसे लंबे सर्प हैं
(1) जालीदार अजगर
(2) वाइपर
(3) ऐनाकोंडा
(4) बोआ
Q38. विश्वभर में लोगों द्वारा योग किया जाता है, क्योंकि
(1) यह खुशियाँ लाता है।
(2) यह एक आसान व्यायाम है।
(3) यह लोगों को स्वस्थ रखता है।
(4) यह भूख बढ़ाता है।
Q39. चेचक के टीके का आविष्कार _________ के द्वारा किया गया।
(1) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(2) रोनाल्ड राँस
(3) रॉबर्ट कोच
(4) एडवर्ड जेनर
Q40. निम्नलिखित में से किसका उपयोग एक परिरक्षक के रूप में किया जाता है?
(1) सोडियम क्लोराइड
(2) कॉपर सल्फेट
(3) सोडियम बेंजोएट
(4) अमोनियम सल्फेट
Q41. यीस्ट का उपयोग के उत्पादन में किया जाता है।
(1) साधारण नमक
(2) एल्कोहॉल
(3) दही
(4) चीनी
Q42. माइटोकॉन्ड्रिया : ए० टी० पी० :: राइबोसोम : ?
(1) विटामिन
(2) कार्बोहाइड्रेट
(3) वसा
(4) प्रोटीन
43. यदि एक सरल लोलक की आवृत्ति 2 हर्ट्ज हो, तो यह 16 सेकंड में कितने दोलन पूरे करेगा?
(1) 64
(2) 8
(3) 16
(4) 32
Q44. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु वायु में रखने पर जल उठती है?
(1) ऐल्यूमिनियम
(2) सोडियम
(3) मैग्नीशियम
(4) जस्ता (जिंक)
Q45. मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड [Mg (OH)2] का उपयोग _______ के रूप में किया जाता है।
(1) किण्वन कारक
(2) ऑक्सीकारक
(3) अपचायी कारक
(4) प्रति-अम्ल