उत्तराखंड में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 70 है, जिनमें से 15 सीटों को अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) व अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) के लिए आरक्षित किया गया है।
- अनुसूचित जाति (S.C) के लिए आरक्षित – 13 सीट
- अनुसूचित जनजाति (S.T) के लिए आरक्षित – 2 सीट
देहरादून (Dehradun)
देहरादून जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 10 है, जिनमें से एक-एक सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) व अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) के लिए आरक्षित है।
विकास नगर, धरमपुर, देहरादून, राजपुर (S.C के लिए आरक्षित), मंसूरी, ऋषिकेश, रायपुर, डोईवाला, सहसपुर एवं चकराता (S.T के लिए आरक्षित)
हरिद्वार (Haridwar)
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में सर्वाधिक विधानसभा सीटों की संख्या 11 है, जिनमें से 3 सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित है।
- रुड़की, पिरानकलियर, मंगलौर, भेल, लक्सर, खानपुर, हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण
- अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित – ज्वालापुर, झबरेड़ा, भगवानपुर
टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal)
टिहरी जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 6 है, जिनमें से एक सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित है।
टिहरी, धंसाली (S.C के लिए आरक्षित), देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, प्रतापनगर एवं धनोल्टी।
पौढ़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal)
पौढ़ी गढ़वाल जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 6 है, जिनमें से 2 सीटअनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित है।
- यमकेश्वर, कोटद्वार, चौपट्टाखाल, लैंसडाउन
- अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित – पौड़ी एवं श्रीनगर
नैनीताल (Nainital)
नैनीताल जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 6 है, जिनमें से 1 सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित है।
लालकुआँ, हल्द्वानी, नैनीताल (S.C के लिए आरक्षित), रामनगर, भीमताल एवं कालाढूंगी।
पिथौरागढ़ (Pithoragarh)
पिथौरागढ़ जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 4 है, जिनमें से 1 सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित है।
डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट (S.C के लिए आरक्षित) एवं धारचूला
अल्मोड़ा (Almora)
अल्मोड़ा जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 6 है, जिनमें से 1 सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित है।
द्वारहाट, सल्ट, रानीखेत, अल्मोड़ा, जोगेश्वर एवं सोमेश्वर (S.C के लिए आरक्षित)।
ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar)
ऊधम सिंह नगर जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 9 है, जिनमें से एक-एक सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) व अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) के लिए आरक्षित है।
जसपुर, काशीपुर, बाजपुर (S.C के लिए आरक्षित), खमीटा, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा , सितारगंज एवं नानकमत्ता (S.T के लिए आरक्षित)।
चमोली (Chamoli)
चमोली जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 3 है, जिनमें से 1 सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित है।
बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग, एवं थराली (S.C के लिए आरक्षित)।
चंपावत (Champawat)
चंपावत जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 2 है –
चंपावत, एवं लोहाघाट।
बागेश्वर (Bageshwar)
बागेश्वर जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 2 है, जिनमें से 1 सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित है।
कपकोट एवं बागेश्वर (S.C के लिए आरक्षित)।
रुद्रप्रयाग (Rudraprayag)
रुद्रप्रयाग जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 2 है –
रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ।
उत्तरकाशी (Uttarkashi)
उत्तरकाशी जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या 3 है, जिनमें से 1 सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए आरक्षित है।
गंगोत्री, यमुनोत्री एवं पुरोला (S.C के लिए आरक्षित)।
https://readingbell.com/95-development-blocks-of-uttarakhand-state/