Q21. उत्तराखण्ड राज्य में कौन ऐसे मन्त्री हैं, जिनका संबंध हरियाणा से है?
(A) गणेश जोशी
(B) सतपाल महाराज
(C) स्वामी यतीश्वरानन्द
(D) बिशन सिंह
Q22. हरियाणा के ऐसे कौन सांसद हैं, जिनके पिता की मृत्यु हाल ही में हुई?
(A) रतनलाल कटारिया
(B) नायब सिंह सैनी
(C) अरविंद शर्मा
(D) संजय भाटिया
Q23. हरियाणा के गृहमन्त्री की प्रमुख विशेषता क्या है ?
(A) वे उच्च शिक्षित हैं
(B) वे पहले भी गृहमन्त्री रह चुके हैं
(C) वे अविवाहित हैं
(D) वे पुलिस अधिकारी रह चुके हैं
Q24. इनमें से कौन भारत के गृहमन्त्री नहीं रहे हैं?
(A) जगमोहन
(B) उमाशंकर दीक्षित
(C) चरण सिंह
(D) इंदिरा गांधी
Q25. भारत सरकार के गृह मन्त्रालय का मुख्यालय कहां पर स्थित है
(A) गृह भवन
(B) नॉर्थ ब्लॉक
(C) शास्त्री भवन
(D) प्रधानमन्त्री आवास
Q26. ऐसा/ऐसी कौन-सा/सी नेता/नेत्री हैं जो पहले गृह मन्त्री रहा/ रहीं और बाद में देश का/की प्रधानमन्त्री भी बना/बनी?
(A) इंदिरा गांधी
(B) मनमोहन सिंह
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) बल्लभ भाई पटेल
Q27. इनमें से कौन हरियाणा का पुलिस अधिकारी नहीं है?
(A) मोहम्मद शाईन
(B) हामिद अख्तर
(C) मोहम्मद अकिल
(D) ओ० पी० सिंह
Q28. बकरी का वैज्ञानिक नाम है
(A) कैपरा एगेग्रस हिरकस
(B) बॉस इंडिकस
(C) सुस स्क्रोफ़ा
(D) ओविस एरीज़
Q29. हरियाणा में कौन-सा जिला विधिवत् रूप से जिला नहीं मगर पुलिस जिला है?
(A) दादरी
(B) हांसी
(C) गोहाना
(D) कोसली
Q30. हरियाणा पुलिस की भर्ती में पी० एस० टी० शब्द का क्या अर्थ है?
(A) फिजिकल स्पीड टेस्ट
(B) फिजिकल स्ट्रीट टेस्ट
(C) फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट
(D) फिजिकल स्कोर टेस्ट
Q31. हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण के अध्यक्ष काल है?
(A) डॉ० के० पी० सिंह
(B) यशपाल सिंघल
(C) नवराज संधु
(D) आर० सी० वर्मा
Q32. हरियाणा के किस भूतपूर्व डी० जी० पी० की मृत्यु हाल ही में हुई है?
(A) एस० एस० बाजवा
(B) मनमोहन सिंह
(C) लक्ष्मण दास
(D) आर० ए० सिंह
Q33. हरियाणा पुलिस का मोटो क्या है?
(A) सहयोग, सुरक्षा, सेवा
(B) सेवा, सुरक्षा, सहयोग
(C) सुरक्षा, सहयोग, सेवा
(D) सुरक्षा, सेवा, सहयोग
हिन्दी भाषा
Q34. ‘परमेश्वर’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरूष
(D) अव्ययी भाव
Q35. जिस शब्द के कई सार्थक खण्ड हो सके, उसे क्या कहते हैं ?
(A) यौगिक
(B) रूढ
(C) यागरूढ़
(D) मिश्रित
Q36. मुहावरे का अर्थ बताइय : छछून्दर के सिर में चमेली का तेल।
(A) दान के लिये सुपात्र न होना
(B) अयोग्य व्यक्ति को उच्च पद मिलना
(C) गंजे के सर पर सुगंधित तेल लगाना
(D) अनपढ़ व्यक्ति को धन मिलना
Q37. “मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया” इसमें विशेषण है
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिणामवाचक
(D) सार्वनामिक
Q38. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कर’ का अर्थ नहीं है?
(A) हाथ
(B) टैक्स
(C) किरण
(D) कर्म
Q39. विश्वामित्र का संधि-विच्छेद है
(A) विश्व + अमित्र
(B) विश्व: + मित्र
(C) विश्व + मित्र
(D) विश्वा + मित्र
ENGLISH LANGUAGE
Q40. Choose the correct preposition :
She was married _____ an early age.
(A) for
(B) of
(C) at
(D) in