Himachal Pradesh Naib Tehsildar Prelims Exam 2017
प्रिय उम्मीदवारो, हम आपकी तैयारी के लिए मदद करने के उद्देश्य से हमारी वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रकार के परीक्षा प्रश्न उनके उत्तर के साथ अपलोड कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा हिमाचल प्रदेश नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा की परीक्षा आयोग द्वारा वर्ष 2016 में आयोजित की गयी थी। जो की 20/08/2017 को HPPSC द्वारा कराई गयी थी। इस प्रश्न पत्र में कुल प्रश्ननो की संख्या 120 हैं।
Post: Himachal Pradesh Naib Tehsildar Pre-Exam
Total number of question: 120
Exam organized: HPPSC
Exam Date: 20/August/2017
Q1. कौन सा पहाड़ी दर्रा हिमाचल प्रदेश मण्डी और कुल्लु जिलों का जोड़ता है ?
(A) दुलची
(B) पादरी
(C) दराती
(D) तोरी/तोड़ी
Q2. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मसरूर में स्थित चट्टान मंदिरों (रॉक टेम्पल्स) का निर्माण किस शताब्दी के आसपास हुआ ?
(A) तीसरी और चौथी
(B) सातवीं और आठवीं
(C) नवीं और दसवीं
(D) ग्यारहवीं और बारहवीं
Q3. भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश के चम्बा और सिरमौर जिलों के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े खण्डों के लिए पाँच आदर्श विद्यालय स्वीकृत किए हैं। इनमें से कितने चम्बा जिले में हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Q4. बाक्यांग लोक-नृत्य हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र से जुड़ा है ?
(A) चम्बा
(B) किन्नौर
(C) कांगड़ा
(D) लाहुल स्पीति
Q5. दरानघाटी शरणस्थल हिमाचल प्रदेश के किस कस्बे के पास है ?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) रामपुर बुशहर
(D) अर्की
Q6. सुकेती जीवाश्म पार्क (फॉसिल पार्क) किस नदी के तट पर है ?
(A) गिरी
(B) बाटा
(C) मारकंड
(D) आंध्रा
Q7. हिमाचल प्रदेश में 2013 ईसवी में सबसे पहला कौशल विकास केन्द्र किस कस्बे में स्थापित किया गया था ?
(A) नाहन
(B) बिलासपुर
(C) हमीरपुर
(D) गगरेट
Q8. 2014-15 में किस स्वच्छता मुहिम के स्थान पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम शुरू किया गया ?
(A) निर्मल भारत अभियान
(B) स्वच्छ ग्रामीण अभियान
(C) राजीव स्वच्छ भारत अभियान
(D) इन्दिरा निर्मल भारत अभियान
Q9. हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्र (क्षेत्रफल) का लगभग कितना प्रतिशत लाहुल स्पीति जिले में पड़ता है ?
(A) 14.03
(B) 18.64
(C) 24.85
(D) 28.16
Q10. हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले के करसोग क्षेत्र में स्थित शिकारी देवी मन्दिर की समुद्र तल से ऊँचाई लगभग कितनी है ?
(A) 5000 फुट
(B) 10000 फुट
(C) 15000 फुट
(D) 20000 फुट
Q11. 1903 ईसवी के आसपास बिलासपुर रियासत के किस राजा को रियासत से निर्वासित कर दिया गया और बनारस में रहने का हुक्म दिया गया ?
(A) अमर चन्द
(B) महान चन्द
(C) हीरा चन्द
(D) विजय चन्द
Q12. बुशहर रियासत में रीत विवाह की प्रथा किस समाप्त कर दी गई ?
(A) 1915 ईसवी में
(B) 1920 ईसवी में
(C) 1925 ईसवी में
(D) 1903 ईसवी में
Q13. 1946 ईसवी में शिमला हिल स्टेट्स में सबसे छोटी रियासत/ठकुराई कौन सी थी ?
(A) देलठ
(B) दाड़ी/घाड़ी
(C) रतेश
(D) बेजा
Q14. कुल्लू के किस राजा के शासनकाल में लाहुल को चम्बा के राजा ने जीत लिया था ?
(A) सूरजपाल
(B) रक्षपाल
(C) रुद्रपाल
(D) कर्णपाल
Q15. भूमि राजस्व जो 1863 ईसवी तक बिलासपुर रियासत में फसल के अंश के रूप में लिया जाता था उसकी मात्रा पैदावार के कितने भाग होती थी ?
(A) पैदावार का तीसरा हिस्सा
(B) पैदावार का चौथा हिस्सा
(C) पैदावार का पाँचवां हिस्सा
(D) पैदावार का छठा हिस्सा
Q16. मण्डी रियासत का कौन सा राजा ईश्वरीसेन की रखैल का बेटा था ?
(A) जालिम सेन
(B) बलबीर सेन
(C) शमशेर सेन
(D) बिजय सेन
Q17. कुटलैहड़ रियासत का क्षेत्र जो कांगड़ा के राजा संसार चन्द ने हथिया लिया था निम्नलिखित में से किसने वापस दिलवा दिया था ?
(A) सिखों ने
(B) गोरखों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) मुगलों ने
Q18. न्यायमूर्ति मेहर चन्द महाजन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के किस क्षेत्र से सम्बन्धित थे ?
(A) पालमपुर
(B) शाहपुर
(C) नूरपुर
(D) नगरोटा
Q19. ब्रिटिश सरकार से सनद प्राप्त करने वाली अंतिम ठकुराई निम्नलिखित में से कौन सी थी ?
(A) कुमारसेन
(B) कुठार
(C) दरकोटी
(D) थरोच
Q20. सिरमौर के राजा को 1815 ईसवी में दी गई सनद के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उसे लौटा दिया गया ?
(A) जौनसार-बावर
(B) मोरनी
(C) बाबर
(D) कयार-दा दून