HP Police Sub-Inspector Paper-2018 in Hindi


Q61. लोकसभा में स्पीकर का मत कहलाता है।
(A) निर्णायक मत
(B) ध्वनि मत
(C) प्रत्यक्ष मत
(D) अप्रत्यक्ष मत


Q62. शांति निकेतन किसने स्थापित किया ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) रविन्द्रनाथ टैगोर
(D) महात्मा गांधी

Q63. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया है ?
(A) 143
(B) 223
(C) 243
(D) 343

Q64. भारत का प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) एल.के. आडवाणी
(B) मोरारजी देसाई
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) चरण सिंह

Q65. संसद के किस सदन में, पीठासीन अधिकारी सदन का सदस्य नहीं होता है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्य सभा
(C) विधान सभा
(D) विधान परिषद्

Q66. भारतीय संविधान में नौवीं अनुसूची जोड़ी गई।
(A) प्रथम संशोधन द्वारा
(B) आठवें संशोधन द्वारा
(C) नौवें संशोधन द्वारा
(D) बयालीसवें संशोधन द्वारा

Q67. भारत की विदेश नीति के मूल प्राचल किसके द्वारा रखे गए थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. राधाकृष्णन
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) डॉ. जाकिर हुसैन

Q68. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सर्वाधिक योगदान देता है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Q69. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी।
(A) 1962-65
(B) 1966-69
(C) 1969-72
(D) 1972-75

Q70. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है।
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल

Q71. ONGC की स्थापना कब हुई ?
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1959
(D) 1961

Q72. निम्न में से कौन सा एक मानव विकास सूचकांक (HDI) का संघटक नहीं है ?
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) जन्म पर जीवन प्रत्याशा
(C) सकल पंजीयन दर
(D) स्वास्थ्य एवं पोषण

Q73. भारत में श्वेत क्रान्ति के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) एम.एस. स्वामीनाथन
(B) वी. कुरियन
(C) के.एन. बहल
(D) बी.पी. पाल

Q74. पूंजी बाजार नियामक है।
(A) RBI
(B) IRDA
(C) SEBI
(D) NABARD

Q75. भारत का विदेशी विनिमय रिजर्व किसकी अभिरक्षा में रखा जाता है ?
(A) विश्व बैंक
(B) आई एम एफ
(C) आर बी आई
(D) इनमें से कोई नहीं

Q76. निम्न में से कौन सा भारत सरकार द्वारा संगृहीत कर राजस्व का स्रोत नहीं है ?
(A) सीमा शुल्क
(B) आयकर
(C) सेवा शुल्क
(D) लाभांश और लाभ

Q77. WTO की स्थापना हुई
(A) 1991
(B) 1993
(C) 1995
(D) 1996

Q78. समरूपीय उत्पाद किसकी विशेषता है ?
(A) अपूर्ण बाजार
(B) एकाधिकार
(C) अल्पाधिकार
(D) पूर्ण प्रतियोगी

Q79. भारत में विद्युत आपूर्ति लाइनों में किस प्राचल को स्थिर रखा जाता है ?
(A) धारा
(B) वोल्टता
(C) शक्ति
(D) आवृत्ति

Q80. सोनोग्राफी में किन तरंगों का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म तरंगें
(B) ध्वनि तरंगें
(C) अवरक्त तरंगें
(D) पराध्वनिक तरणें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog