Q101. जिस प्रकार ‘डॉक्टर’ सम्बन्धित है ‘मरीज’ से, उसी प्रकार ‘वकील’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) ग्राहक
(B) अपराधी
(C) मजिस्ट्रेट
(D) मुवक्किल
Q102. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को उलटे क्रम में लिखा जाता है, तो दायें से तीसरे अक्षर के बायें तेरहवाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) P
(B) N
(C) R
(D) Q
Q103. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए ‘EPRY’ से कितने अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द बनाए जा सकते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार से अधिक
Q104. यदि CUP = 40, तो KITE किसके बराबर है ?
(A) 35
(B) 40
(C) 455
(D) 50
Q105. यदि पहली अक्टूबर रविवार है, तो पहली नवम्बर होगा
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरुवार
Q106. मोनी, शीला की बेटी है । शीला मेरी पत्नी के भाई की पत्नी है । मोनी मेरी पत्नी से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) कजिन
(B) भतीजी
(C) बहन
(D) भाभी
Q107. एक व्यक्ति 6 किमी दक्षिण की और चलता है, बायें मुड़ता है और 4 किमी चलता है, फिर से बायें मुड़ता है और 5 किमी चलता है। अब वह किस दिशा के अभिमुख है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
Q108. याद घड़ा 8:30 pm दर्शाती है, तो घण्टे की सई और मिनट की सूई के बीच कोण कितना होगा ?
(A) 60°
(B) 75°
(C) 90°
(D) 120°
Q109. निखिल अपने भाई रोहन से 8 वर्ष छोटा है। रोहन कितने वर्ष का होगा जब वह निखिल की आयु से दुगुना होगा ?
(A) 4 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 16 वर्ष
Q110. 1089 पेज की एक पुस्तक में विषम संख्या वाले पेज कितने हैं ?
(A) 542
(B) 545
(C) 544
(D) 546
Q111. ई-अपशिष्ट संकट से निपटने में सहायता के लिए विश्व की प्रथम माइक्रो फैक्ट्री किस भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने प्रारम्भ की है ?
(A) सुभाष खोट
(B) वीना सहजवाला
(C) कृष्णा चटर्जी
(D) यादविन्दर माल्ही
Q112. किस IIT ने भारत की पहली 5G रेडियो लैबोरेट्री स्थापित की है ?
(A) IT दिल्ली
(B) IIT- मुम्बई
(C) IIT – इन्दौर
(D) IIT-रूड़की
Q113. 2018 राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व की थीम क्या है ?
(A) सैफ मदरहुड
(B) केयर फॉर चाइल्ड
(c) अवेयर फॉर सैफ मदरहुड
(D) रिस्पेक्टफुल मैटरनिटी केयर
Q114. उच्च-गति विद्युत इंजन हाल ही में किस राज्य से चलाया गया ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम
Q115. संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट टाईगर 5 यू ए ई और किस देश के बीच सम्पन्न हुआ ?
(A) मलेशिया
(B) वियतनाम
(C) इण्डोनेशिया
(D) डेनमार्क
Q116. भारत की प्रथम हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस किस शहर में शुरू की गई है ?
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता
(A) बंगलुरू
(B) कोची
Q117. विश्व प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव (IYE-2018) का 29वां संस्करण भारत के किस राज्य में सम्पन्न हुआ ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) झारखण्ड
(D) मध्य प्रदेश
QQ118. कौन सा देश डिजीटल लीगल टैण्डर ‘सॉवरिन’ जारी करने वाला विश्व का पहला देश बन जायेगा ?
(A) किरीबती
(B) फिजी
(C) मार्शल आइलैण्ड
(D) नौरू
Q119. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा कौन सा प्लेटफॉर्म प्रारम्भ किया गया है ?
(A) महिला उद्यमी प्लेटफॉर्म
(B) महिला संघर्ष प्लेटफॉर्म
(C) महिला शक्ति प्लेटफॉर्म
(D) महिला साक्षरता प्लेटफॉर्म
Q120. न्याय के क्षेत्र से ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से नवाजी जाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन बनी ?
(A) फातिमा बीवी
(B) सुजाता मनोहर
(C) ज्ञान सुधा मिश्रा
(D) गीता मित्तल
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…