Q81. एक निजी उद्यमी वेदराम ठाकुर को भुट्टिको से जुड़ने के लिए प्रेरित करने वाला व्यक्ति कौन था?
(a) लाल चंद प्रार्थी
(b) गुरचरण सिंह
(c) प्रताप सिंह
(d) बन्सी लाल पाधा
Q82. ‘बेता (Betas)’ समुदाय किस जिले के पेशेवर नर्तक हैं?
(a) ऊना
(b) बिलासपुर
(c) सोलन
(d) लाहौल-स्पिति
Q83. गेयटी थियेटर में प्रस्तुत किया गया सर्वप्रथम नाटक कौन सा था?
(a) टाइम विल टेल (Time will tell)
(b) सुपर डैड मैन (Super Dead Man)
(c) द नार्मल हार्ट (The Normal Heart)
(d) अवेक एंड सिंग (Awake and Sing)
Q84. निम्न में से कौन माउंट एवरेस्ट पर नहीं गया?
(a) प्रेम सिंह
(b) राधा देवी
(c) सुनील शर्मा
(d) अजय शर्मा
Q85. भारत सरकार जनजातीय मंत्रालय द्वारा सस्वीकृत प्रदेश का प्रथम ‘एकलव्य आदर्श आवासी विद्यालय किस जगह स्थित है?
(a) निचार
(b) उदयपुर
(c) किलाड़
(d) काजा
Q86. सूची एक और सूची दो का मिलान करें और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चुनाव करें –
सूची एक सूची दो
(i)सीएस्ता (A) राजकुमारी अमृत कौर
(ii) भारतवर्ष के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री (B) निकोलस रॉरिक
(iii) हिमावत (C) अमृता शेरगिल
(iv) सती (D) नोराह रिचर्डस
कूट – (i) (ii) (iii) (iv)
(a) D C B A
(b) A B D C
(c) C B A D
(d) C A B D
Q87. बहु-स्तरीय विपणन कम्पनी ‘ईजी वे विद (Easy Way With)’ द्वारा हि0 प्र0 में प्रथम ‘एमू ब्रीडिंग फार्म’ की स्थापना किस स्थान पर किया गया था?
(a) गगरेट
(b) गंडवाल
(c) चौंतड़ा
(d) सरोल
Q88. ‘तेलिंगी सेलेक्शन’ और ‘रिब्बा सेलेक्शन’ निम्न में से किस मेवे की स्थानीय किस्में हैं?
(a) अखरोट
(b) पिस्ता
(c) बादाम
(d) खुबानी
Q89. लाहोल-स्पिति हि0 प्र0 का सर्वाधिक भू-भाग वाला जिला है जो प्रदेश के कुल भू-भाग का निम्न पप्रतिशत है-
(a) 24.85%
(b) 21.55%
(c) 29.15%
(d) 31.10%
Q90. निम्न में से किस नदी का हिमाचल प्रदेश में से होकर बहने का वर्णन ऋग्वेद में नहीं वर्णित है?
(a) यमुना
(b) ब्यास
(c) रावी
(d) सतलुज
Q91. हि0 प्र0 में निम्न में से किस नगर में रावण, मेघनाथ और कुभकरण के पुतलों को जलाकर दशहरा त्यौहार नहीं मनाया जाता?
(a) रामपुर बुशहर
(b) बैजनाथ
(c) नूरपुर
(d) ऊना
Q92. निम्न में से किस पुराण में किन्नौरों को ‘महानन्द पर्वत’ के निवासी बताया गया है?
(a) वायु पुराण
(b) अग्नि पुराण
(c) भागवत पुराण
(d) शिव पुराण
Q93. सन्1820 ई0 लद्दाख जाते हुए सर्वप्रथम कौन सा युरोपीय कुल्लू आया?
(a) जेम्स फ्रेज़र (James Fraser)
(b) मूरक्राफ्ट (Moorcraft)
(c) मेजर आर्चर (Major Archer)
(d) जे0 सी0 डेविडसन (J. C. Davidson)
Q94. निम्न में से कौन सी घाटी लाहौल-स्पिति जिले का धान्यागार एवं फलोद्यान कहलाता है?
(a) चन्द्रा घाटी
(b) पिन घाटी
(c) भागा घाटी
(d) पट्टन घाटी
Q95. ‘चिनमय तपोवन’ हि0 प्र0 के किस जगह पर स्थित है?
(a) मनाली
(b) धर्मशाला
(c) नालागढ़
(d) नादौन
Q96. ग्रामीण और जनजातीय बालिकाओं को विद्यालय जाने और पढ़ने के लिए प्रेरित करने हतु ‘नेलसन मंडेला सद्भावना पुरस्कार एवं उत्कृष्टता प्रशस्ति – 2017’ से सम्मानित महिला कौन थी ?
(a) किंकरी देवी
(b) रजनी शर्मा
(c) हेमलता उपाध्याय
(d) श्रुति गुप्ता
Q97. 11 दिसम्बर 2018 को निम्न में से किस रेल मार्ग पर शीशे के छत वाला पारदशी ‘विस्तादोम’ कोच जोड़ा गया?
(a) कालका-शिमला
(b) जोगिन्द्रनगर-कालका
(c) नंगल-ऊना
(d) इनमें से कोई नहीं
Q98. डाक एवं तार मंत्रालय में निम्न में से किस पर डाक टिकट जारी नहीं किया है?
(a) कयांग
(b) सेंट बीड्स कॉलेज शिमला
(c) मेजर सोमनाथ शर्मा
(d) द रिज शिमला
Q99. हाल ही में किस देश ने वर्ष 2019 के लिए G-77 (जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्गत 134 विकासशील देशों का समूह है) की अध्यक्षता ग्रहण की है?
(a) नेपाल
(b) इथियोपिया
(c) फिलिस्तीन
(d) भारत
Q100. बाल ही में चर्चा में रहे ‘बिश्केक उद्घोषणा’ का संबंध किससे है?
(a) भारत-मालदीव के मध्य उड्डयन क्षेत्र में सहयोग से सम्बंधित
(b) ब्रिक्स बैंक से सम्बंधित
(c) अफ्रीका महासंघ के वार्षिक शिखर सम्मलेन से सम्बंधित
(d) शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मलेन से सम्बंधित
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…