Q21. एक ऐसा स्थान जहाँ एक भूकंप उत्पन्न होता है कहलाता है :
(A) अधिकेन्द्र
(B) भूकम्पमूल
(C) भ्रंशरेखा
(D) पर्पटी
Q22. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान कहाँ है ?
(A) पंजाब में
(B) मणिपुर में
(C) नई दिल्ली में
(D) हैदराबाद में
Q23. आपदा (Disaster) शब्द निम्नलिखित में से किस भाषा से प्राप्त हुआ है ?
(A) लैटिन
(B) यूनानी
(C) अरबी
(D) फ्रेंच
Q24. प्राकृतिक आपदा की तीव्रता के रूप में जब घटना की आवृत्तियाँ होती हैं :
(A) वृद्धि
(B) कमी
(C) समान
(D) उपर्युक्त में से नहीं
Q25. आपदा प्रबंधन अधिनियम कब बनाया गया था ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2007
(D) 2008
Q26. सुनामी ______ द्वारा उत्पन्न लहरें हैं।
(A) पानी के नीचे भूस्खलन
(B) भूकंप
(C) ज्वालामुखीय विस्फोट
(D) उपर्युक्त सभी
Q27. इनमें से कौनसी प्राकृतिक आपदा है ?
(A) भूकंप
(B) चक्रवात
(C) भूस्खलन
(D) उपर्युक्त सभी
Q28. कितने प्रतिशत भारतीय भूभाग पर भूकंप की संभावना है ?
(A) 52%
(B) 59%
(C) 60%
(D) 62%
Q29. शक्तिशाली सुनामी किसके द्वारा उत्पन्न होती है ?
(A) ज्वालामुखी विस्फोट
(B) चक्रवात
(C) टॉनँडोज
(D) भूकंप
Q30. भूस्खलन किसके कारण होता है ?
(A) वर्षा की तीव्रता
(B) खड़ी ढलान
(C) वनों की कटाई
(D) उपर्युक्त सभी
Q31. वह प्रसिद्ध पुस्तक, जिसने डी.डी.टी. के प्रयोग तथा कीटनाशकों के अध्ययन पर प्रश्न खड़ा किया, का नाम है :
(A) द अदर साइड ऑफ मिडनाइट
(B) इफ टुमोरो कम्स
(C) ब्यूटी एण्ड द बीस्ट
(D) द साइलेंट स्प्रिंग
Q32. वेटलैंड दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 जनवरी
(B) 2 फरवरी
(C) 22 अप्रैल
(D) 14 मई
Q33. भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम को किस वर्ष मंजूरी दी गई ?
(A) 1975
(B) 1973
(C) 1972
(D) 1970
Q34. जी.पी.एस. का विस्तृत रूप है :
(A) जियोग्राफिकल पोजीशनिंग सेटेलाइट
(B) ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम
(C) ग्लोबल पोजीशनिंग सेटेलाइट
(D) ग्राउण्ड पोस्टल सर्विसेज
Q35. हवा इनमें से किसके अन्तर के कारण बहती है ?
(A) तापमान
(B) अक्षांश
(C) देशान्तर
(D) ऊँचाई
Q36. निम्नलिखित में से कौन अधिकतम ऊर्जा उत्पन्न करता है ?
(A) तूफान
(B) सभी समुद्री लहरें एक साथ
(C) एक परमाणु बम
(D) एक हाइड्रोजन बम
Q37. एन.जी.टी. का विस्तृत रूप है :
(A) नेशनल ग्रीन टेक्नोलॉजी
(B) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(C) नेशनल ग्रिड ट्रिब्यूनल’
(D) नेशनल ग्राउण्डवाटर टेक्नोलॉजी
Q38. प्लास्टिक जलाने पर कौनसी हानिकारक गैस निकलती है ?
(A) डाइऑक्सिन
(B) हीलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
Q39. विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में से किसको ‘साइलेंट किलर’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) सुनामी
(B) शोर
(C) भूस्खलन
(D) भूकंप
Q40. भारत में Man and Biosphere (MAB) कमेटी द्वारा चिह्नित प्रमुख जीवमंडलों की संख्या है :
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…