Q141. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहा हुआ ?
(A) 9 दिसम्बर, 1946
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 26 नवम्बर, 1949
(D) 26 जनवरी, 1946
Q142. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अध्यक्ष किसी सदस्य को उसकी मातृभाषा में बोलने की अनुमति प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 110
(B) अनुच्छेद 122
(C) अनुच्छेद 120(1)
(D) अनुच्छेद 126
Q143. निम्न का मिलान कीजिए :
(i) 24वाँ संशोधन – 1971
(ii) 31वाँ संशोधन – 1973
(iii) 42वाँ संशोधन – 1976
(iv) 52वाँ संशोधन – 1985
सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) सभी जोड़े गलत हैं।
(B) केवल (a) एवं (iii) सही जोड़े हैं।
(C) सभी जोड़े सही हैं।
(D) केवल (i) एवं (iv) सही जोड़े हैं।
Q144. भारत में न्यायिक पुनर्निरीक्षण की शक्ति किसके पास निहित है ?
(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय के पास
(B) सभी न्यायालय के पास
(C) सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के पास
(D) किसी भी न्यायालय के पास नहीं
Q145. संविधान का अनुच्छेद 1 भारत को क्या परिभाषित करता है ?
(A) राज्यों का संघ
(B) अर्द्ध-संघात्मक राज्य
(C) संघात्मक
(D) परिसंव
Q146. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) जाकिर हुसैन
(C) मौलाना मोहम्मद अली
(D) वदरुद्दीन तैयबजी
Q147. भारतीय संविधान सभा के कितने सदस्य थे ?
(A) 689
(B) 389
(C) 580
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q148. किस संशोधन द्वारा ‘शिक्षा’ को समवर्ती सूची का विषय बनाया गया ?
(A) 24वाँ संशोधन
(B) 44वाँ संशोधन
(C) 25वाँ संघन
(D) 42वाँ संशोधन
Q157. राज्य के नीति के निर्देशक सिद्धान्तों का विचार किस देश के संविधान से लिया गया ?
(A) ब्रिटेन
(B) आयरलैंड
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
Q158. भारतीय साम्यवादी दल (मार्क्सवादी) की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
(A) 1930
(B) 1925
(C) 1950
(D) 1964
Q159. भारत में किसी दल को राष्ट्रीय दल बनने हेतु पिछले चुनाव में क्या प्राप्त करना चाहिए ?
(A) चार या अधिक राज्यों में वैध मतों का 10 प्रतिशत
(B) चार या अधिक राज्यों में वैध मतों का 4 प्रतिशत
(C) दो राज्यों में वैध मतों का 15 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q160. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद के अन्तर्गत राजनीतिक दल बनाने का अधिकार है ?
(A) अनुच्छेद 132
(B) अनुच्छेद 111
(C) अनुच्छेद 32
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…