Q16. कुंवर सिंह ने 26 मार्च 1858 को किस जिले पर अधिकार स्थापित किया?
(A) रीवा
(B) जौनपुर
(C) आजमगढ़
(D) झांसी
Q17. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह के दौरान, किन जिलों के ज़मींदारों ने कंपनी की सहायता की?
(A) हथुआ
(B) पंडौल
(C) बेतिया
(D) उपर्युक्त सभी
Q18. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह की शुरुआत में पटना के आयुक्त (कमिश्नर) कौन थे?
(A) विलियम टेलर
(B) E.A सैमूयेल्स
(C) लायड
(D) E इरविन
Q19. पटना में 1857 ई. का व्यापक विद्रोह शुरू हुआ?
(A) 3 अगस्त 1857
(B) 3 मई 1857
(C) 3 जुलाई 1857
(D) 3 जून 1857
Q20. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह के दौरान कुछ जिलों के सैनिकों को हटा लिया गया। उनका सही क्रम है?
(A) पटना, बिहार, मुजफ्फरपुर
(B) शाहाबाद, पटना, बिहार
(C) शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, बिहार
(D) शाहाबाद, बिहार, पटना
-(B)
Q21. 1857 ई. के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया ?
(A) अमर सिंह
(B) कुँवर सिंह
(C) पीर अली
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q22. अमर सिंह, किन पहाड़ियों से, ब्रिटिश सेना के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध में लगे थे?
(A) राजगीर की पहाड़ियाँ
(B) कैमूर की पहाड़ियाँ
(C) रांची की पहाड़ियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Q23. दानापुर की सैनिको ने कब कंपनी के विरुद्ध विद्रोह किया?
(A) 25 जुलाई 1857
(B) 25 जून 1857
(C) 25 मई 1857
(D) 25 अगस्त 1857
Q24. किस ब्रिटिश अधिकारी ने कुंवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था ?
(A) सैमूयल्स
(B) आयर
(C) टेलर
(D) लुगार्ड
Q25. कुंवर सिंह ने किस क्षेत्र पर अधिकार कर स्वयं को उस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?
(A) पटना
(B) गया
(C) आरा
(D) दानापुर
Q26. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह के दौरान मोहम्मद हुसैन खाँ के नेतृत्व में विद्रोह हुआ?
(A) गया में
(B) छपरा में
(C) नालंदा में
(D) रोहतास में
Q27. कुंवर सिंह ने अक्टूबर 1857 ई. में निम्नलिखित में से किस से मिलने की कोशिश की?
(A) लक्ष्मीबाई
(B) लियाकत अली
(C) बेगम हजरत महल
(D) तात्या टोपे
Q28. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह के नेता अमर सिंह को किसने गिरफ्तार किया?
(A) सैमूयल्स
(B) लुगार्ड
(C) महाराजा जंग बहादुर
(D) महाराजा जय प्रताप सिंह
Q29. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई?
(A) 5 फरवरी 1860
(B) 5 जनवरी 1860
(C) 5 मार्च 1859
(D), 3 जनवरी 1860
Q30. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) खान बहादुर खान
(B) कुँवर सिंह
(C) तात्या टोपे
(D) रानी राम
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…
Thank you so much for sharing this