Q31. कुंवर सिंह ने 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रांत से किया?
(A) पंजाब
(B) बंगाल
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र
Q32. बिहार में 1857 ई. की क्रांति के नेता बाबू कुंवर सिंह की मृत्यु कब हुई?
(A) 10 अप्रैल 1858
(B) 17 जून 1858
(C) 26 अप्रैल 1858
(D) 20 जून 1858
Q33. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करनेवाला नेता कौन था?
(A) कुँवर सिंह
(B) नाना साहब
(C) तात्या टोपे
(D) मंगल पाण्डेय
Q34. बिहार के किस रियासत के राजा ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भाग लिया था ?
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) जगदीशपुर
(D) मुर्शिदाबाद
Q35. 1857 ई. के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया। निम्नलिखित में कौन सही क्रम प्रस्तुत करता है ?
(A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
(B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
(C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
(D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर
Q36. बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 ई. के विद्रोह में स्वयं को राजा घोषित किया था?
(A) कुशल सिंह
(B) हैदर अली खां
(C) कुंवर सिंह
(D) पीताम्बर शाही
Q37. बिहार के शेख भिखारी संबंधित हैं?
(A) 1857 के विद्रोह से
(B) भारत छोड़ो आंदोलन से
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(D) असहयोग आंदोलन
Q38. बिहार में 1857 ई. का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?
(A) वहाबी उलेमा
(B) अमर सिंह
(C) पीर अली
(D) हैदर अली
Q39. बिहार में 1857 ई. की विद्रोह की शुरूआत हुई?
(A) 10 मई 1857 को
(B) 11 जून 1857 को
(C) 1 जुलाई 1857 को
(D) 3 जुलाई 1857 को
Q40. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह को व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था?
(A) पटना
(B) राजगीर
(C) मुंगेर
(D) मुजफ्फरपुर
Q41. पटना के 1857 ई. के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी दी गयी?
(A) 7 जुलाई 1858 को
(B) 7 जुलाई 1857 को
(C) 7 अगस्त 1858 को
(D) 7 अगस्त 1857 को
Q42. 1857 ई. के संघर्ष के दौरान कौन से वहाबी नेताओं को पटना के आयुक्त (कमिश्नर) विलियम टेलर ने कैद किया था।
I. मौलवी अहमदुल्लाह
II. वायजुल हक
III. मोहम्मद हुसैन
(A) I एवं II
(B) I एवं III
(C) II एवं III
(D) I, II एवं III
Q43. अंग्रेजों ने 1857 ई. के विद्रोह को दबाने के लिए बिहार के कई जिलों में सैन्य शासन लागू किया।
I. सारण
II. चम्पारण
III. तिरहुत
IV. पटना
(A) I एवं IV
(B) II एवं IV
(C) III एवं IV
(D) I, II, III एवं IV
Thank you so much for sharing this