Q1. किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त 1918 में बम्बई में हुआ जिसमें एक शिष्टमंडल इंग्लैंड भेजने का निर्णय भी लिया गया था?
(a) अली इमाम
(b) मजहरूल हक
(c) सैय्यद हसन इमाम
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Q2. रॉलेट एक्ट के विरोध में पटना में जबरदस्त हड़ताल हुई ?
(a) 6 अप्रील 1919 को
(b) 6 फरवरी 1919 को
(c) 6 मार्च 1919 को
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q3. 6 अप्रील 1919 को पटना में एक विशाल जुलूस का नेतृत्व किया
(a) सैय्यद हसन इमाम ने
(b) मजहरूल हक ने
(c) राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) सच्चिदानंद सिन्हा ने
Q4. प्रांतीय काँग्रेस समिति एवं बिहार प्रांतीय संघ की संयुक्त बैठक 13 जुलाई 1919 कहाँ हुई थी?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) आरा
(d) छपरा
Q5. बिहार में रॉलेट एक्ट के विरुद्ध आंदोलन आरंभ हुआ?
(a) फरवरी 1920 में
(b) फरवरी 1919 में
(c) मई 1919 में
(d) जनवरी 1919 में
Q6. बिहार में खिलाफत आंदोलन प्रारंभ हुआ?
(a) 1918 ई० में
(b) 1920 ई० में
(c) 1919 ई० में
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
Q7. खिलाफत आंदोलन का बिहार में नेतृत्व ग्रहण किया था?
(a) मौलवी अब्दुर रहीम
(b) मौलाना मजहरूल हक
(c) सर अली ईमाम
(d) हसन इमाम
Q8. खिलाफत आंदोलन के क्रम में कौन महिला नेता सक्रिय रहीं?
(a) बी. अम्मा
(b) अरूणा आसफ अली
(c) लेडी अनीस इमाम ।
(d) इनमें से कोई नहीं
Q9. बिहार प्रांतीय सम्मेलन का 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को हुए जिसमें असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया । यह अधिवेशन कहाँ हुआ?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) छपरा
(d) आरा
Q10. बिहार में असहयोग आंदोलन प्रारंभ हुआ?
(a) 1919
(b) 1927
(c) 1918
(d) 1920
Q11. हिन्दी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारंभ किया?
(a) सच्चिदानंद सिन्हा ने
(b) हसन इमाम ने
(c) मजहरूल हक ने
(d) राजेन्द्र प्रसाद ने
Q12. स्वामी विद्यानंद संबंधित हैं?
(a) किसान आंदोलन से
(b) प्रेस की स्वतंत्रता आंदोलन से
(c) 1857 के विद्रोह से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q13. बिहार की प्रथम राष्ट्रीय महाविद्यालय 1921 में स्थापित हुई थी?
(a) भागलपुर में
(b) पटना में
(c) छपरा में
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q14. 6 फरवरी 1921 को पटना में स्थापित बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय का उद्घाटन किसने किया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) हसन इमाम ने
(d) मजहरूल हक ने
Q15. बिहार विद्यापीठ का उदघाटन हुआ था?
(a) 6 फरवरी 1922 को
(b) 6 फरवरी 1921 को
(c) 6 फरवरी 1920 को
(d) 6 फरवरी 1919 को
(
Q16. बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य के पद पर नियुक्त हुए?
(a) मजहरूल हक
(b) ब्रजकिशोर प्रसाद
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) इनमें से कोई नहीं
Q17. बिहार विद्यापीठ के प्रथम कुलपति बने?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) ब्रजकिशोर प्रसाद
(c) मजहरूल हक
(d) सच्चिदानंद सिन्हा
Q18. असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(a) दीप नारायण सिंह ने
(b) मोहम्मद जुबैर ने
(c) राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) जय प्रकाश लाल ने
Q19. मोहम्मद जुब्वैर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया?
(a) शाहाबाद
(b) नालंदा
(c) मुंगेर
(d) सारण
Q20. बिहार में असहयोग आंदोलन के सर्वप्रमुख नेता थे?
(a) मजहरूल हक
(b) राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) ब्रजकिशोर प्रसाद
Latest from Blog
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 5 March 2023 को UKPSC Junior Assistant…