Q41. गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न था?
(a) सविनय अवज्ञा की शुरूआत
(b) गांधीजी की सजा
(c) सांप्रदायिक समस्या
(d) विधानपरिषद् में प्रवेश
Q42. स्वराज्य पार्टी का गठन कब हुआ?
(a) 1 जनवरी 1923
(b) 1 जनवरी 1922
(c) 1 जनवरी 1921
(d) 1 जनवरी 1924
Q43. बिहार के स्वराज्य पार्टी की स्थापना हुई?
(a) फरवरी 1922 में
(b) फरवरी 1924 में
(c) फरवरी 1921 में
(d) फरवरी 1923 में
Q44. बिहार में स्वराज्य पार्टी के प्रथम अध्यक्ष बने?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) श्री नारायण प्रसाद
(c) ब्रजकिशोर प्रसाद
(d) धरनीधर प्रसाद
Q45. श्री राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के नगरपालिका के चेयरमैन (1923) निर्वाचित हुए ?
(a) दिल्ली
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) मुजफ्फरपुर
Q46. 1923 में हुए विधान मंडल के आम चुनावों में स्वराज्य पार्टी ने बिहार में विधानसभा के कितने सीटों पर विजय प्राप्त की थी?
(a) 8
(b) 6
(c) 10
(d) 5
Q47. 1923 के चुनावों में बिहार में स्वराज्य पार्टी ने विधान परिषद् में कितनी सीटें प्राप्त
की थी?
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 4
Q48. 1918 में पटना से ‘सर्चलाइट’ अखबार निकालना प्रारंभ किया था?
(a) अली इमाम एवं मजहरूल हक
(b) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम
(c) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरूल हक
(d) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद
Q49. 1924 में बिहार में सांप्रदायिक दंगे हए, जिसमें सबसे अधिक प्रभावित रहा
(a) भागलपुर
(b) छपरा
(c) मोतिहारी
(d) पटना
Q50. बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना हुई थी?
(a) 1918 में
(b) 1921 में
(c) 1922 में
(d) 1924 में
Q51. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ था?
(a) हरिपुरा
(b) पटना
(c) गया
(d) रामगढ़
Q52. 1921 में गांधीजी ने पटना में उदघाटन किया था?
(a) बिहार विद्यापीठ का
(b) बिहार नेशनल कॉलेज का
(c) (a) एवं (b) दोनों का
(d) न (a) और न (b) का
Q53. सदाकत आश्रम की स्थापना की थी?
(a) राजेन्द्र प्रसाद ने
(b) मजहरूल हक ने
(c) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
(d) फखरूद्दीन ने
Q54. बिहार में किस आंदोलन के समय ‘मुठिया प्रथा’ चालू की गई थी?
(a) 1857 का विद्रोह
(b) बंग-भंग आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Q55. बिहार के गवर्नर लॉर्ड सिन्हा ने गवर्नर पद से इस्तीफा किस आंदोलन के दौरान दिया
था?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) होमरूल आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…