Paper – JPSC Prelims Exam 2021
Exam Organizer – JPSC (झारखंड लोक सेवा आयोग)
Exam Date – 19 September 2021
Total no. of Questions – 100
Source: JPSC
Jharkhand PCS Prelims Exam Solved Paper I – 19 Sep. 2021 (General Studies)
Q1. नीति आयोग ने प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के लिए समेकित सचकांक का विकास किया है जो प्रत्यक संधारणीय विकास के लक्ष्य की ओर होने वाली प्रगति को संकलित करता है और राज्यों को प्राप्तिकर्ता, अग्रणी, निष्पादक और आकांक्षी में वर्गीकृत करता है । इस समेकित सूचकांक के आधार पर निम्न में से कौन सा एक अग्रणी राज्य नहीं है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) हिमाचल प्रदेश
Q2. भारत में शीर्षक पंक्ति वाली मुद्रास्फीति आधारित होती है
(A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (संयुक्त) (CPI-C) पर।
(B) उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) पर ।
(C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (ग्रामीण श्रमिक) (CPI-RL) पर।
(D) थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर।
Q3. निम्न में से कौन सी एक संस्था ब्रेटनवुड संस्थानों से संबंधित नहीं है ?
(A) विश्व बैंक
(B) संयुक्त राष्ट्र
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
Q4. देश के 29 राज्यों और 6 संघ राज्य क्षेत्रों के 312 शहरों/कस्बों में आच्छादी भारत सरकार के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मॉनीटरिंग कार्यक्रम (एनएएमपी) के अंतर्गत निम्न में से किस मिश्रण को सभी जगहों पर नियमित मॉनीटरिंग के लिए चिह्नित किया
(A) सल्फर डाईऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (NO2), कार्बन मोनोक्साइड (CO) एवं निलंबित कणीय पदार्थ (PM10)
(B) CO, NO2, PM10 एवं PM2.5
(C) CO, NO2, ऑक्सीजन डाईफ्लोराइड (OF2) एवं PM2.5
(D) सल्फर डाईऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (NO2), निलंबित कणीय पदार्थ (PM10) और सूक्ष्म कणीय पदार्थ (PM2.5)
Q5. गुणसूत्रों की वंशागत का सिद्धान्त दिया था
(A) वाल्डेयर
(B) मेण्डल
(C) सूटन एवं बोवेरी
(D) मूलर
Q6. हिग्स बोसान को इससे भी जाना जाता है
(A) इलेक्ट्रॉन के नाम से
(B) प्रोटॉन के नाम से
(C) न्यूट्रॉन के नाम से
(D) गॉड कण के नाम से
Q7. यदि एक समय अंतराल में बाजारीय शक्तियों द्वारा विनिमय दर ₹ 60 प्रति डॉलर से बदल कर ₹ 65 प्रति डॉलर हो जाती है, तो
(A) रुपए का अवमूल्यन होगा।
(B) रुपए का अधिमूल्यन होगा।
(C) विनिमय दर में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
(D) रुपए का मूल्य ह्रास होगा।
Q8. निम्न में से कौन सा विद्युत-चुम्बकीय तरंग का उदाहरण नहीं है ?
(A) γ-किरण
(B) x-किरण
(C) पराबैंगनी किरण
(D) पराध्वनिकी तरंग
Q9. हवा में प्रकाश की चाल निर्भर करती है
(A) दाब पर
(B) घनत्व पर
(C) यह दाब, ताप और घनत्व से स्वतंत्र है
(D) ताप पर
Q10. निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है ?
(A) मकड़ी
(B) घरेलू मक्खी
(C) खटमल
(D) मच्छर
Q11. प्रकाश उत्सर्जक डायोड के कार्य करने का सिद्धान्त है
(A) लेसर
(B) तापायनिक उत्सर्जन
(C) प्रकाश-वैद्युत कोड
(D) वैद्युत संदीप्ति
Q12. मेघ संगणना सेवा सम्मिलित नहीं करती है :
(A) मंच सेवा
(B) सॉफ्टवेयर सेवा
(C) वैद्युत-चुम्बकीय वर्णक्रम आवंटन
(D) आधारिक संरचना सेवा
Q13. फैक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक मेल प्रेषण में प्रयुक्त सूचना संकेत का रूप होता है
(A) डिजिटल सिग्नल
(B) एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल दोनों
(C) एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल में से कोई नहीं
(D) एनालॉग सिग्नल
Q14. पौधों के द्वारा ली जाने वाली नत्रजन का रूप है
(A) ऑक्साइड
(B) नाइट्रेट
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) क्लोराइड
Q15. क्वांटम सूचना का मूल मात्रक है
(A) BIT
(B) BYTE
(C) GIGABIT
(D) QUBIT
Q16. मक्का – आलू – गन्ना (पेड़ी) – मूंग फसल चक्र उदाहरण है
(A) 2 वर्षीय
(B) 3 वर्षीय
(C) 4 वर्षीय
(D) 1 वर्षीय
Q17. मैक्रोनी गेहूँ का वानस्पतिक नाम है
(A) ट्रिटिकम एस्टिवम
(B) ट्रिटिकम मोनोकोकम
(C) ट्रिटिकम ड्यूरम
(D) ट्रिटिकम डाइकोकम
Q18. प्रथम शाकनाशी का विश्व में उत्पादन
(A) 2, 4, 5-टी
(B) पेन्डीमिथालिन
(C) सिमाजिन
(D) 2, 4-डी
Q19. मूंगफली का अत्यधिक हानिकारक रोग है
(A) आर्द्र पतन
(B) चूर्णिल आसिता
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) टिक्का
Q20. मुगलों के समय झारखण्ड का प्रदेश ______ के नाम से जाना जाता था।
(A) आटवी
(B) आरण्या
(C) वनांचल
(D) कुकरा