Q1. प्राचीन बिहार इतिहास के मुख्य स्रोत है?
I. सिक्के भग्नावशेष
II. यात्रा वृतांत
III.धार्मिक ग्रंथ
IV. भग्नावशेष
V. अभिलेख
(A) I, III एवं V
(B) II, III एवं IV
(C) I, II, III एवं IV
(D) I, II, III, IV, V
Q2. पाटलिपुत्र के प्राचीन इतिहास की जानकारी के मुख्य स्रोत हैं?
(A) भग्नावशेष
(B) यात्रा वृतांत
(C) धार्मिक ग्रंथ
(D) उपर्युक्त सभी
Q3.बिहार में किन-किन स्थलों से मौर्यकालीन अभिलेख प्राप्त हुए हैं।
1. पालिपुत्र में
II. लौरिया अरेराज से
III. लौरिया नंदनगढ़ से
IV. सहसराम से
V. रामपूर्वा से
(A) I, II, III से
(B) II, III, IV से
(C) II, III, IV, V से
(D) I, II, III, IV, V से
Q 4. अशोक के लघु शिलालेख किन स्थलों से प्राप्त हुए है?
(A) सहसराम से
(B) केसरिया से
(C) रामपूर्वा से
(D) वैशाली से
Q5. बिहार से प्राप्त मौर्यकालीन अभिलेख किस भाषा में लिखे गए है?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) A एवं B दोनों
(D) न A और न B
Q6. बिहार से प्राप्त मौर्यकालीन अभिलेख किस लिपि के है?
(A) खरोष्ठी
(B) अरामाइक
(C) ब्राह्मी
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में बिहार के किस स्थल में मौर्यकालीन अभिलेख प्राप्त नहीं हुए हैं ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) सहसराम
(C) लौरिया-अरेराज
(D) लौरिया नंदनगढ़
Q8. निम्नलिखित में बिहार के किस स्थल से मौर्यकालीन स्थापत्य कला के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(A) पाटलिपुत्र से
(B) बराबर से
(C) राजगृह से
(D) उपर्युक्त सभी
Q9. निम्नलिखित में किन ताम्रपत्रों से से बिहार पर गहड़वालों के अधिपत्य का प्रमाण मिलता है?
(A) मनेर तामपत्र से
(B) मुंगेर ताम्रपत्र से
(C) धर्मास्वामिन के वृतांत से
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किस तुर्की राजवंश के अभिलेख बिहार से प्राप्त हुए हैं?
(A) ममलूक वंश
(B) खलजी वंश
(C) तुगलक वंश
(D) उपर्युक्त सभी
Q11.’बसातीनुल उन्स’ बिहार के किस क्षेत्र की जानकारी का मुख्य स्रोत है?
(A) तिरहुत
(B) केन्द्रीय बिहार
(C) राजगृह
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q12. बिहार आने वाले महत्वपूर्ण चीनी यात्री है?
(A) फाहियान
(B) युआनच्वांग
(C) ईत्सिंग
(D) उपर्युक्त सभी
Q13. मुगल काल में बिहार में आने वाला प्रथम विदेशी यात्री था?
(A) मुल्ला तकिया
(B) फ्रांसॉय बर्नीय
(C) फाहियान
(D) मुल्ला बहबहानी
Q 14. निम्नलिखित में से किस यूरोपीय यात्री बिहार की यात्रा नहीं की थी ?
(A) मैनरीक
(B) जॉन मार्शल
(C) फ्रांसॉय बर्नीय
(D) पीटर मुंडी
Q15. बहारिस्ताने गैबी किसके द्वारा रचित पुस्तक है ?
(A) मुल्ला तकिया
(B) मिर्जा नाथन
(C) मुल्ला बहबहानी
(D) मिर्जा गुलाम हुसैन
Q16. मीरतुल अहवाल किसके द्वारा रचित पुस्तक है ?
(A) मुल्ला तकिया
(B) मिर्जा नाथन
(C) मुल्ला बहबहानी
(D) मिर्जा गुलाम हुसैन
Q17. बिहार में मध्यकालीन मिथिला के इतिहास जानकारी का मुख्य स्रोत है?
(A) वर्णरत्नाकर
(B) कीर्तिपताका
(C) कीर्तिलता
(D) उपर्युक्त सभी
Q18. बिहार में किस स्थल से धातु के पाषाण कालीन अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) मनेर से
(B) वैशाली एवं सोनपुर से
(C) चिरांद (छपरा) से
(D) उपर्युक्त सभी से
Q19. बिहार के अपसढ़ (गया जनपद) से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश की जानकारी मिलती है ?
(A) परवर्तीगुप्त वंश
(B) हर्यक वंश
(C) पाल वंश
(D) मौर्य वंश
Q20. बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबर्नाक का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (बांका) से प्राप्त लेखों में जानकारी मिलती है?
(A) मौर्य वंश
(B) नंद वंश
(C) हर्यक वंश
(D) परवर्तीगुप्त वंश