मुगलकालीन बिहार (MCQ)

Q1. बिहार को अपने साम्राज्य में मिलाने वाला प्रथम मुगल शासक था?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) हुमायूँ
(D) बाबर


Q2. बिहार को मुगल साम्राज्य के एक प्रांत का दर्जा दिया गया था?
(A) 1580 ई. में
(B) 1529 ई. में
(C) 1590 ई. में
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Q3. किस मुगल शासक ने मनेर की बड़ी दरगाह का भ्रमण (दर्शन) किया था?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) फर्रूखसीयर

Q4. मनेर में बंगाल के सुल्तान की मुलाकात किस मुगल शासक से हुई थी?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ

Q5. पटना की विजय में किस मुगल शासक ने भाग लिया था?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर

Q6. किस मुगल राजकुमार ने अपने विद्रोह के क्रम में बिहार में शरण ली थी?
(A) खुसरों
(B) सलीम
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Q7. मुगल काल में बिहार में कितनी सरकारें (प्रमंडल) थीं?
(A) 5
(B)7
(C) 9
(D) 11

Q8. अकबर के शासनकाल में बिहार के सूबेदारों में सबसे प्रसिद्ध कौन था?
(A) मुनिम खाँ
(B) राजा मान सिंह
(C) अब्दुर रहीम
(D) असद बेग

Q9. बिहार के किस मुगल सूबेदार ने रोहतास को अपनी राजधानी बनाया?
(A) मुनिम खाँ
(B) राजा मान सिंह
(C) अब्दुर रहीम
(D) सैफ खाँ

Q10. किस मुगल शासक के शासनकाल में बिहार में सर्वाधिक विद्रोह हुए?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब –
Q11. बिहार में मुगलकालीन इमारतों में सबसे पुराना/पुराना है?
(A) हाजीपुर की जामा मस्जिद
(B) पटना की संगी मस्जिद
(C) रोहतास का किला
(D) शाह दौलत का मकबरा

Q12. राजकुमार अजीम द्वारा अजीमाबाद को बसाने में कितना व्यय हुआ था?
(A) 25 लाख
(B) 50 लाख
(C) 1 करोड़
(D) 2 करोड़

Q13. बिहार में राजकुमार अजीम का कार्यकाल था?
(A) 1702-12 ई. में
(B) 1702-14 ई. में
(C) 1704-1714 ई. में
(D) 1704-1712 ई. में

Q14. औरंगजेब के शासनकाल में बिहार में सरकारों (डिवीजनों) की संख्या कितनी थी?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 10

Q15. किस मुगल शासक ने खोखरादेश (छोटानागपुर) पर विजय प्राप्त की?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Q16. किस सिख गुरु का बिहार से घनिष्ठ संबंध रहा?

I. गुरू नानक
॥. गुरू अर्जुन देव
III. गुरु तेग बहादुर
IV. गुरु गोविंद सिंह

(A) I एवं II
(B) I, II एवं III
(C) I, III एवं IV
(D) I, II, III एवं IV

,
Q17. बिहार पर दिल्ली का नियंत्रण वास्तव में किस मुगल सम्राट के शासनकाल के दौरान समाप्त हुआ?
(A) बहादुरशाह
(B) फर्रूखसीयर
(C) जहाँदार शाह
(D) शाह आलम ॥

Q18. ईरानी यात्री मोहम्मद सादिक किस मुगल शासक के समय में बिहार आया था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Q19. ईरानी यात्री अब्दुल लतीफ किस मुगल शासक के शासनकाल में बिहार आया था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Q20. राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का राज्यपाल नियुक्त किया गया था?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहांगीर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog