उपाधि – पैगम्बर का सेनापति
मुबारक शाह खिलजी की हत्या के बाद खुसरों खां , नासिरुद्दीन खुसरो शाह की उपाधि धारण कर गद्दी पर बैठा तथा अपने नाम के ख़ुत्बे पढ़वाएं और सिक्के ढलवाएँ | नासिरुद्दीन खुसरो शाह हिन्दू धर्म से परिवर्तित होकर मुसलमान बना था|
मृत्यु
इंद्रप्रस्थ के निकट गाजी मलिक और नासिरुद्दीन खुसरो शाह की सेनाओं के मध्य युद्ध हुआ, जिसमे नासिरुद्दीन खुसरो पराजित हुआ व उसकी हत्या कर दी गयी |
Note :
नासिरुद्दीन खुसरो शाह का शासनकाल भारतीय मुस्लिमों द्वारा सत्ता प्राप्त करने का द्वितीय प्रयास था | प्रथम प्रयास नासिरुद्दीन महमूद के शासनकाल में इमामुद्दीन रैहान ने किया था |