Q21. सहसाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) शेरशाह सूरीसूरी
(B) हसन खां सूर
(C) इस्लाम शाह
(D) उपर्युक्त सभी
Q22. शेरशाह सूरी के मकबरा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
(B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढियां है
(C) इसकी छत एक भव्य गुबंद के रूप में है
(D) उपर्युक्त सभी
Q23. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था?
(A) शेरशाह सूरीने
(B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
(C) इब्राहिम लोदी ने
(D) राजकुमार अजीम ने
Q24. सप्रसिद्ध सूफी संत शेख वंडन किस अफगान शासक के समकालीन थे?
I. मोहम्मद शाह नूहानी
II. दाउद खाँ करारानी
III. शेरशाह
IV. इस्लाम शाह
(A) I एवं II
(B) ॥ एवं III
(C) III एवं IV
(D) II एवं IV
Q25. अष्टकोणीय मकबरों की श्रृंखला में अंतिम मकबरा है ?
(A) दाऊद खाँ का का
(B) शेरशाह सूरीका
(C) दाउद खाँ करारानी
(D) इस्लाम शाह का
Q26. शेरशाह सूरी के अधीन बिहार में कितनी सरकारें (प्रमंडल) थे?
(A) 5
(B)7
(C) 9
(D) 11
Q27. शेरशाह सूरीद्वारा पटना किले और नगर को बनाने में कितना व्यय हुआ?
(A) 5 लाख
(B) 15 लाख
(C) 25 लाख
(D) 50 लाख
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…