Q101. Night-blindness is caused by deficiency of
(A) Vitamin B
(B) Vitamin C
(C) Vitamin A
(D) Vitamin K
रतौंधी___________की कमी के कारण होती है।
(A) विटामिन B
(B) विटामिन C
(C) विटामिन A
(D) विटामिन K
Q102. Match List I with List-II and select the correct answer from the codes given below the lists:
सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें एवं सूचियों के नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनें :
List-1/सूची-1 List – II/ सूची II
a. Citric Acid /सिट्रिक अम्ल 1. Butter / मक्खन
b. Butaric Acid /ब्यूटैरिक अम्ल 2. Lemon / नींबू
c. Acetic Acid /एसीटिक अम्ल 3. Milk/ दुग्ध
d. Lactic Acid /लैक्टिक अम्ल 4. Vinegar / सिरका
Codes / कूट :
a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 3 4
Q103. Which instrument is used to magnify very small objects ?
(A) Microscope
(B) Hydroscope
(C) Electroscope
(D) Periscope
अति सूक्ष्म वस्तुओं के आवर्धन के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?
(A) माइक्रोस्कोप
(B) हाइड्रोस्कोप
(C) इलेक्ट्रोस्कोप
(D) पेरिस्कोप
Q104. In humans, what is the main cause of anacmia ?
(A) Deficiency of Vitamin K
(B) Deficiency of Iron
(C) Deficiency of Vitamin D.
(D) Deficiency of Vitamin E
मनुष्यों में, रक्तक्षीणता (एनीमिया) का मुख्य कारण क्या है ?
(A) विटामिन K की कमी
(B) लौह की कमी
(C) विटामिन D की कमी
(D) विटामिन E की कमी
Q105. BCG vaccination is given to prevent disease in infants.
(A) Diphtheria
(B) T.B.
(C) Cholera
(D) Malaria
बी.सी.जी. टीका बच्चों को रोग से बचाने हेतु दिया जाता है।
(A) डिफ्थेरिया
(B) टी.बी.
(C) कॉलेरा
(D) मलेरिया
Q106. Heart muscles are
(A) None of these
(B) Involuntary and Striated
(C) Striated and Voluntary
(D) Unstriated and Voluntary
हृदय की पेशियाँ हैं
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अनैच्छिक और रेखित
(C) रेखित और ऐच्छिक
(D) अरेखित और ऐच्छिक
Q107. Which of the following is the sweetest sugar ?
(A) Maltose
(B) Fructose
(C) Glucose
(D) Sucrose
निम्न में से कौन सी सबसे मीठी शर्करा है ?
(A) माल्टोज
(B) फ्रक्टोज
(C) ग्लूकोज
(D) सुक्रोज
Q108. Match List-I (Mahajanpadas) with List-ll (Capital) and choose the correct option from the given codes:
सूची-1 (महाजनपद) को सूची-II (राजधानी) के साथ सुमेलित करें एवं दिए गए कूटों के आधार पर
सही विकल्प चुनें:
List-1 / सूची-1 (Mahajanpadas) /(महाजनपद) List-11 / सूची-II (Capital) / (राजधानी)
a. Kashi / काशी 1. Vaishali / वैशाली
b. Anga / अंग 2. Varanasi / वाराणसी
c. Vajji / वज्जि 3. Kausambi/ कौशाम्बी
d. Vatsa / वत्स 4. Champa / चम्पा
Codes / कूट :
a b c d
(A) 1 3 4 2
(B) 4 3 2 1
(C) 2 4 1 3
(D) 3 4 2 1
Q109. Which of the following is the correct chronological order for the construction of these monuments ?
इन स्मारकों का उनके निर्माण के कालक्रमानुसार निम्न में से कौन सा क्रम सही है ?
i. Taj Mahal / ताजमहल
ii. India Gate / इण्डिया गेट
iii. Fatehpur Sikri / फतेहपुर सीकरी
iv. Agra Fort / आगरा किला
(A) ii, i, iv, iii
(B) ii, iv, iii, i
(C) iv, iii, i, ii
(D) iii, i, iv, ii
Q110. The greatest achievement of Raja Rammohan Roy in the field of Social reform was abolition of sati in _______A.D.
ई. सन् _________ में सती प्रथा का उन्मूलन राजा राममोहन राय की सामाजिक सुधार के क्षेत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि थी।
(A) 1928
(B) 1929
(C) 1729
(D) 1829
Q111. What is the correct sequence of the following events ?
निम्न घटनाओं का सही क्रम क्या है ?
1. Cabinet Mission / कैबिनेट मिशन
2. Cripps Mission / क्रिप्स मिशन
3. Lord Wavell’s Proposal / लॉर्ड वैवेल प्रस्ताव
4. Mountbatten Plan / माउंटबैटन योजना
(A) 1, 3, 4, 2
(B) 4, 2, 1,3
(C) 2, 3, 1, 4
(D) 3, 4, 2, 1
Q112. Which of the following pairs is correctly matched ?
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
1. Nagananda – Harsha/
नागनंदा – हर्ष
2. Mudrarakshasa – Visakhadatta /
मुद्राराक्षस विशाखदत्त
3. Mrichchhakatika – Sudraka /
मृच्छकटिकम् – शूद्रक
4. Ratnavali – Rajasekhara /
रत्नावली – राजशेखर
Select the correct answer from the codes given below :
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1, 2, 3
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 3, 4
Q113. The Mughal Ruler who spent 15 years exile was
(A) Jahangir
(B) Babur
(C) Humayun
(D) Akbar
मुगल शासक जिसने 15 वर्ष निर्वासन में बिताए वह
(A) जहाँगीर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
Q114. The Right to Education was inserted in Indian Constitution by :
(A) 91″ Amendment
(B) 44th Amendment
(C) 86th Amendment
(D) 31st Amendment
___________ के द्वारा भारतीय संविधान में शिक्षा का अधिकार अन्तः स्थापित किया गया।
(A) 91वें संशोधन
(B) 44वें संशोधन
(C) 86वें संशोधन
(D) 31वें संशोधन
Q115. The order in which the following personalities were elected as Vice President of India is
निम्नलिखित व्यक्तित्वों के भारत के उप-राष्ट्रपति चुने जाने का सही क्रम है:
1. Dr. Zakir Hussain / डॉ. जाकिर हुसैन
2. V.V. Giri / बी.वी. गिरी
3. K.R. Narayanan / के. आर. नारायणन
4. Dr. B.D. Jatti / डॉ. बी.डी. जत्ती
(A) 1, 2, 4, 3
(B) 4, 3, 2, 1
(C) 3, 2, 1, 4
(D) 2, 1, 4, 3
Q116. Hindu Mahasabha was founded in ________
हिंदू महासभा की स्थापना में __________हुई थी।
(A) 1815
(B) 1917
(C) 1916
(D) 1915
Q117.Who out of the following was elected by the Constituent Assembly as its Constitutional Advisor ?
(A) Vallabhbhai Patel
(B) Dr. Rajendra Prasad
(C) B.N. Rao
(D) J.L. Nehru
निम्न में से किसे संविधान सभा द्वारा इसके संवैधानिक सलाहकार के रूप में चुना गया था ?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) बी. एन. राव
(D) जे. एल. नेहरू
Q118. Given below are two statements labelled as Assertion (A) and Reason (R). In the context of the two statements, which of the following is correct?
Assertion (A) India is Democratic.
Reason (R): India has a Constitution of its own.
(A) (A) is false, but (R) is true.
(B) Both (A) and (R) true and (R) is the correct explanation of (A).
(C) Both (A) and (R) true, but (R) is not the correct explanation of (A).
(D) (A) is true, but (R) is false.
नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को अभिकथन (A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया है। दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा सत्य है ?
अभिकथन (A): भारत लोकतांत्रिक है।
तर्क (R): भारत का अपना स्वयं का संविधान है।
(A) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(C) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं हैं।
(D) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
Q119. Who among the following is directly responsible to Parliament for all matters concerning the Defence Services of India?
(A) Defence Minister
(B) President
(C) Prime Minister
(D) Cabinet Committee on Political Affairs
निम्न में से कौन भारत की रक्षा सेवाओं से सम्बन्धित सभी मामलों के लिए प्रत्यक्ष रूप से संसद के प्रति उत्तरदायी है ?
(A) रक्षा मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति
Q120. Deccan Plateau is mainly made up of
(A) None of these
(B) Limestone
(C) Basalt
(D) Sandstone
दक्कन पठार मुख्यतः बना होता है
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) चूनाश्म
(C) बैसाल्ट
(D) वालुकाश्म
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…