Q141. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?
(A) मैने इस काम में बड़ी अशुद्धि की।
(B) लड़का मिठाई लेकर भागता हुआ घर आया।
(C) मैं अपनी बात के स्पष्टीकरण के लिए तैयार है।
(D) राम का वीर-गाथा रामायण में है।
Q142. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है ?
(A) पाँच मुख वाला – पंचानन
(B) रात्रि में विचरण करने वाला-निशाचर
(C) जिसे सबके विषय में जानकारी हो – सर्वज्ञ
(D) बारह महीनों में एक बार होने वाला – बारहमासा
Q143. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए :
(1) संवारना
(2) श्रीमती
(3) स्थायित्व
(4) उलंघन किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) यह सभी
(B) 1, 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) 3 और 4
Q144. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है?
शब्द-युग्म – अर्थ-भेद
(A) पाश-पास – फन्दा-निकट
(B) परवाह-प्रवाह – फिक्र-बहना
(C) चरम-चर्म – अन्तिम-चमड़ा
(D) आलोक-अलोक – अंधेरा-चहलपहल
Q145. धोबी का कुत्ता घर का न घाट का मुहावरे का भावार्थ है:
(A) अच्छी तरह जानना।
(B) बहुत अनुनय-विनय करना ।
(C) जिसका कहीं ठिकाना न हो।
(D) उपकार का बदला उतारना ।
Q146. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है?
(A) अनुकरणीय, निश्चल
(B) आबालवृद्ध, अपकीर्ति
(C) झगड़ालू, ससुराल
(D) अलौकिकता, प्रशासनिक
Q147. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) Symposium – लक्षण
(B) Adverse – अनुकूल
(C) Inexpedient – अनुभवहीन
(D) Probation – परिवीक्षा
Q148. किस विकल्प में ‘Foresight’ शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है?
(A) दिव्य
(B) दूरदर्शिता
(C) दुरुपयोग
(D) द्वैभाविक
Q149. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं
(A) सचिवालय = सचिव + आलय
(B) युधिष्ठिर = युद्ध + इष्ठिर
(C) रामायण = राम + अयन
(D) नमस्ते = नमः + ते
Q150. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं
(A) रवि, भास्कर, दिनकर
(B) पुत्री, सुता, तनय
(C) गंगा, भागीरथी, मन्दाकिनी
(D) तलवार, शमशीर, असि
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…