Q41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ?
(a) कोलम्बो
(b) पेशावर
(c) इस्लामाबाद’
(d) लाहौर
Q42. आई.सी.सी. महिला T-20 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2023 निम्न में से किस स्थान पर आयोजित हुआ ?
(a) पोटच्सटरूम
(b) लॉस एन्जिलीस
(c) मैनचेस्टर
(d)’ उक्त में से कोई नहीं
Q43. फरवरी 2023 में तुर्की में आए शक्तिशाली भूकम्प की तीव्रता क्या थी ? निम्न में से चुनाव कीजिए
(a) 6.8
(b) 7.8
(c) 8.1
(d) 5.9
Q44. उच्चतम न्यायालय ने 8 फरवरी, 2023 को अपने ही फैसले परआदेश देते हुए, सिक्किम- नेपाली लोगों को “विदेशी मूल के लोग” का उल्लेख हटा दिया है। यह फैसला किस तिथि का था ?”
(a) 8 अक्टूबर, 2022
(b) 2 दिसम्बर, 2022
(c) 13 जनवरी, 2023
(d) 4 जनवरी, 2023
Q45. भारत की G-20 अध्यक्षता का थीम है
(a) सत्यमेव जयते
(b) वसुधैव कुटुम्बकम्
(c) एक पृथ्वी
(d) वैश्वीकरण
Q46. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 से कौन सी जगह संबंधित नहीं है
(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) अहमदाबाद
Q47. निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी सबसे फास्ट है ?
(a) कॉम्पेक्ट डिस्क
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) कैश मेमोरी
(d) हार्ड डिस्क
Q48._________शॉर्टकट कुंजी संयोजन के द्वारा एम एस वर्ड में खुली फाइल को प्रिंट किया जाता है।
(a) Shift + W
(b) Ctrl + W
(c) Shift + P
(d) Ctrl + P
Q49. एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, जिसका उपयोग वेब पेजों को देखने के लिये किया जाता है, कहलाता है:
(a) कम्पाइलर
(b) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(c) वियू
(d) ब्राउज़र
Q50. इनमें से कौन सा वैध IPV4 एड्रेस है ?
(a) 132.64.8.255
(b) 13.260.3.255
(c) 24.0.300.0
(d) इनमें से कोई नहीं
Q51. मानव नेत्र किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाता है इसके
(a) कॉर्निया पर
(b) परितारिका पर
(c) पुतली पर
(d) दृष्टिपटल पर
Q52. निम्न में से कौन सी एक यांत्रिक तरंग है ?
(a) रेडियो तरंग
(b) X- किरण
(c) प्रकाश तरंग
(d) ध्वनि तरंग
Q53. निम्न में से किसने ABO रक्त समूह की खोज की तथा नोबल पुरस्कार प्राप्त किया ?
(a) वाल्स तथा मोन्टगोमेरी
(b) लेण्डस्टेनर तथा बाइनर
(c) कार्ल लेण्डस्टेनर
(d) ई. एम. ईस्ट
Q54. A अपनी सीध में 10 मीटर चलता है और फिर 10 मीटर दायीं ओर चलता है। इसके बाद प्रत्येक बार अपनी बायीं ओर मुड़कर वह क्रमश: 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने मूल बिन्दु से कितनी दूरी (मीटर में) पर है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 50
Q55. लड़कियों की एक पंक्ति में काम्या बायें से पाँचवें स्थान पर है और प्रीति दायें से छठे स्थान पर है, जब वे दोनों परस्पर अपना स्थान बदलती हैं, तब काम्या बायें से तेरहवें स्थान पर रहती है। प्रीति दायें से कौन से स्थान पर होगी ?
(a) 7वें
(b) 11वें
(c) 14वें
(d) 18वें
Q56. एक व्यक्ति के पास कुल ₹ 480 हैं। जिसमें एक रुपये के नोट, पाँच रुपये के नोट और दस रुपये के नोट सम्मिलित हैं। सभी प्रकार के नोटों की संख्या बराबर है। उसके पास नोटों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 45
(b) 30
(c) 75
(d) 90
Q57. वर्ष 2024 के जनवरी तथा फरवरी माह में कुल कितने रविवार होंगे ?
(a) 9
(b) 8
(c) 10
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q58. यदि
12*2=6
2*9=3
15*5=3,
तब 50+ (50*10) =
(a) 10
(b) 100
(c) 110
(d) 5
Q59. निम्नलिखित में से किस पल्लव शासक ने ‘मत्तविलास प्रहसन’ की रचना की ?
(a) नरसिंहवर्मन प्रथम
(b) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(c) दंतिवर्मन
(d) नरसिंहवर्मन द्वितीय
Q60. ‘बोस्टन टी पार्टी’ की घटना किस वर्ष हुई ?
(a) 1773 ई.
(b) 1648 ई.
(c) 1453 ई.
(d) 1618 ई.