भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ)
Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
(a) पिण्डर और धौली गंगा
(b) पूर्वी घौली और कुथी याँग्ती
(c) साँग और खो
(d) डब्का और निहाल
Q62. “हरी भरी उम्मीद” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) पुष्पेश पंत
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) चंडीप्रसाद भट्ट
(d) शेखर पाठक
Q63. पँवार वंश के शासनकाल में ‘सुपकारपति’ हुआ करता था।
(a) राजा का सुरक्षा अधिकारी
(b) राजकीय भोजनालय का प्रभारी
(c) सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी
(d) युवराज
Q64. 1886 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
(a) ज्वालादत्त जोशी
(b) मुँशी सदानन्द सनवाल
(c) बद्रीदत्त पाण्डे
(d) बुद्धिबल्लभ पंत
Q65. कौन सा पँवार शासक मुगल बादशाह जहाँगीर के दरबार में भेट लेकर गया था ?
(a) मान शाह
(b) बलभद्र शाह
(c) श्याम शाह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q66. उत्तराखण्ड पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, निम्न में से किस जिले में भूतहा गाँवों” की संख्या सर्वाधिक हैं ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) उधमसिंह नगर
(d) पौड़ी
Q67. पप्पू कार्की कला की किस विधा से सम्बन्धित थे ?
(a) संगीत
(b) नृत्य
(c) चित्रकला
(d) मूर्तिकला
Q68. किस वर्ष में कुमाऊँ परिषद का विलय काँग्रेस में हुआ था ?
(a) 1923
(b) 1925
(c) 1926
(d) 1931
Q69. नीलकण्ठ महादेव का प्रसिद्ध मन्दिर उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली
Q70. ‘हरेला’ उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध है।
(a) त्योहार
(b) लोकनृत्य
(c) लोकगीत
(d) फल
Q71. निम्नांकित में से कौन सा उत्सव उत्तराखण्ड से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) जागर
(b) रम्माण
(c) नंदा जात
(d) फूल वालों की सैर
Q72. ‘जाड़’ उत्तराखण्ड के किस जनजाति की एक उप जाति है ?
(a) जौनसारी
(b) राजि
(c) भोटिया
(d) थारू
Q73. ‘नाद-नंदिनी’ पुस्तक के लेखक हैं :
(a) केशवदास अनुरागी
(b) रणवीरसिंह बि
(c) यशोधर मठपाल
(d) अनूप शाह
Q74. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखण्ड का ‘नाक’ में पहनने वाला पारम्परिक गहना नहीं है ?
(a) नथ
(b) मुर्खी
(c) बुलाक
(d) फूली
Q75. उत्तराखंड में ‘रागी’ को कहा जाता है। :
(a) झंडला
(b) बाजरा
(c) चीना
(d) मँडुआ
Q76. उत्तराखंड में 2021-22 में मत्स्य उत्पादन कितना था ?
(a) 5.130 हजार मी. टन
(b) 5.367 हजार मी. टन
(c) 6.090 हजार मी. टन
(d) 7.900 हजार मी. टन
Q77. उत्तराखण्ड के हस्तशिल्प उत्पादों को भारत के दूसरे राज्यों में किस ब्रांड नाम से बेचा जाता है ?
(a) देव भूमि ब्रांड
(b) हिमालयन ब्रांड
(c) उत्तराखण्डी ब्रांड
(d) हिमाद्रि ब्रांड
Q78. उत्तराखण्ड की छठी आर्थिक गणना 2012-13 के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जिले में सबसे कम संख्या में महिला उद्यमियों द्वारा उद्यमों को संचालित किया जाता है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(d) पिथौरागढ़
Q79. निम्नलिखित जिलों में से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पी.एम.- एस.वाई.एम.) के अन्तर्गत सर्वाधिक श्रमिकों के नामांकन किस जिले में हुए हैं ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) उधमसिंह नगर
Q80. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, उत्तराखण्ड की मुख्य निर्यात मद दिसम्बर 2021 तक (2021- 22 के दौरान) क्या थी ?
(a) प्लास्टिक एवं रबर
(b) केमिकल प्रोडक्टस
(c) बेस मेटल्स
(d) रत्न, बहुमूल्य एवं अर्द्ध बहुमूल्य स्टोन्स