Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है :
(a) पौड़ी
(b) कर्णप्रयाग
(c) देहरादून
(d) मसूरी
Q82. भारत का प्रथम ‘लाइकेन पार्क’ विकसित किया जा रहा है:
(a) भराड़ीसैंण में
(b) मुन्स्यारी में
(c) गंगोत्री में
(d) दूनागिरी में
Q83. पर्वतीय कस्तूरी मृग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
1. एकाकी प्राणी, बंधनावस्था में दिखना मुश्किल ।
2. यह आई. यू. सी. एन. की रेड डाटा सूची में, खतरे में नहीं है।
3. उत्तराखण्ड में यह प्रजाति अवैध शिकार के कारण खतरे में है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सही हैं ?
(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
Q84. उत्तराखंड में कुल कितने वन्यजीव अभयारण्य हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Q85. उत्तराखंड में प्रथम पशु क्वारंटीन केन्द्र स्थापित किया है :
(a) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(b) गोविंद पशुलोक
(c) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) अस्कोट अभयारण्य
Q86. उत्तराखंड में यूनेस्को विरासत स्थल है।
(a) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(b) भारतीय पर्वत रेल
(c) दी ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान
(d) नंदा देवी बायोस्फेयर रिज़र्व
Q87. उत्तराखण्ड की किन दो महिला सरपंचों को राष्ट्रपति के द्वारा ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 प्रदान किया गया ?
(a) निकिता चौहान और पार्वती देवी
(b) कविता देवी और निकिता चौहान
(c) कविता देवी और हेमलता
(d) खष्टी देवी और कमला देवी
Q88. उत्तराखण्ड के किस खिलाड़ी ने 22वें कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता ?
(a) जसपाल राणा
(b) लक्ष्य सेन
(c) वन्दना कटारिया
(d) चिराग सेन
Q89. निम्नलिखित में से कौन सा नाम उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2022 की सूची में नहीं था ?
(a) वीरेन डंगवाल
(b) अजीत डोभाल
(c) नरेन्द्रसिंह नेगी
(d) गिरीश चंद्र तिवारी
Q90. 2023 में केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड के एक 500 वर्ष पुराने नौले (स्टेप वेल) को संरक्षित घोषित किया है। यह स्थित है –
(a) बागेश्वर
(b) बिन्सर
(c) स्यूनराकोट
(d) रानीखेत
Q91. निम्नांकित में से किसे उत्तराखण्ड शासन द्वारा उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद (यूकोस्ट) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
(a) डॉ. राजेन्द्र डोभाल
(b) डॉ. अनिल प्रकाश जोशी
(c) प्रो. दुर्गेश पंत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q92. अक्टूबर, 2022 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रशिक्षुओं की हिमस्खलन के कारण किस चोटी पर मृत्यु हो गयीं थी ?
(a) लाबचु-1
(b) चन्द्रभागा
(c) द्रोपदी का डांडा- 2
(d) हनुमान टिब्बा
Q93. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत उत्तराखण्ड खुले में शौच से मुक्त होने वाला राज्य बना ।
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) पंचम
Q94. भारतीय वन सर्वेक्षण प्रतिवेदन (रिपोर्ट) 2021 के अनुसार, निम्नलिखित जनपदों में से सर्वाधिक वन क्षेत्र किसमें है ?
(a) चमोली
(b) देहरादून
(c) पिथौरागढ़
(d) उत्तरकाशी
Q95. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) गोना भूस्खलन – 1893
(b) नैनीताल भूस्खलन – 1880
(c) तवाघाट भूस्खलन – 1998
(d) कर्मी भूस्खलन 1983
Q96. निम्नलिखित में से कौन “अक्षांश दर्पण” के लेखक हैं ?
(a) नैन सिंह
(b) किशन सिंह
(c) मानसिंह
(d) आर. एस. टोलिया
Q97. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) बोरासू दर्रा – उत्तरकाशी
(b) बाड़ाहोती दर्रा उत्तरकाशी –
(c) तुनजन दर्रा चमोली
(d) लमखगा दर्रा उत्तरकाशी
Q98. गोविन्द वन्य जीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा
Q99. निम्नलिखित में से कौन “द चिपको मूवमेण्ट ए पीपुल्स हिस्ट्री” के लेखक हैं ?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा
(b) चण्डीप्रसाद भट्ट
(c) रमेशचन्द्र
(d) शेखर पाठक
Q100. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस नगर केन्द्र में 2001-2011 के दौरान सर्वाधिक ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि (%) पंजीकृत की गई है ?
(a) लैन्ड्सडाउन छावनी परिषद
(b) अल्मोड़ा छावनी परिषद
(c) देहरादून छावनी परिषद
(d) रूड़की छावनी परिषद