Q21. भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है ।
(a) रानीगंज
(b) बोकारो
(c) झरिया
(d) गिरिडीहा
Q22. ‘अन्तः स्थलीय जलमार्ग प्राधिकरण, भारत’ (IWAI) एक संवैधानिक संस्था के रूप में 27 अक्टूबर, 1986 को गठित हुई थी। इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) नोयडा
(b) गुरुग्राम
(c) उदयपुर
(d) मुम्बई
Q23. निम्नलिखित में से कौन पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति थे ?
(a) जगजीवन राम
(b) काकासाहेब कालेलकर
(c) बी.आर. अम्बेडकर
(d) उपराक्त में से कोई नहीं
Q24. मजला बॉडेन रमधाने (Najla Bouden Romdhane) किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित हुई ?
(a) नाइजीरिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) फिनलैंड
(d) ट्यूनीशिया
Q25. पर्यावरण संस्था ‘लीगल इनिशिएटिव फॉर फॉरेस्ट एंड इन्वायरमेंट’ (लाइफ) को किस अवार्ड से नवाजा गया है ?,
(a) ग्रीनपीस अवार्ड 2021
(b) सस्टेनेबल गोल एचीवर अवार्ड 2021
(c) राइट लाइवलिहुड अवार्ड 2021
(d) ईको अवार्ड 2021
Q26. किस भारतीय राज्य ने ‘हरा भरा’ नाम से ड्रोन आधारित वनरोपण परियोजना शुरू की है ?
(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) असम
(d) पंजाब
Q27. विश्व डाक टिकट प्रदर्शनी फिलनिप्पॉन 2021 कहाँ आयोजित की गई थी ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) ताइवान
Q28. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा लान्च किए गए ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में भारत का रैंक क्या है ?
(a) 38
(b) 29
(c) 46
(d) 52
Q29. FSSAI के तीसरे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक में कौन सा भारतीय राज्य शीर्ष पर है ?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
Q30. ई-वेस्ट से निपटने के लिए आई आई टी मद्रास द्वारा विकसित एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम है।
(a) ई-सोर्स
(b) ई-बिन
(c) ई-स्टोरेज
(d) ई-रिसाइकल
Q31. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किया गया FI-Index संबंधित है :
(a) फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट से
(b) फाइनेंशियल इंडीकेशन से
(c) फाइनेंशियल इंक्लूजन से
(d) फाइनेंशियल इनोवेशन से
Q32. निम्नलिखित में से कौन 100 प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाला पहला शहर बना ?
(a) इंदौर
(b) पुणे
(c) चंडीगढ़
(d) भुवनेश्वर
Q33. स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के विपणन के लिए आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ब्रांड का नाम: क्या है ?
(a) सोन चिरैया
(b) शुद्धधारा
(c) आत्मनिधि
(d) स्वदेशीत
Q34. पर्यावरणीय प्रभाव आकलन (EIA) एक नियोजन यंत्र (साधन) है, जो नियोजन के प्रारम्भिक चरण से विकासीय प्रक्रिया में पर्यावरण के मुद्दों को समाहित करता है । नदी घाटी परियोजना आदि हेतु भारत में यह प्रथम बार कब उपयोग में लाया गया ?
(a) 1971 में
(b) 1978 में
(c) 1998 में
(d) 1999 में
Q35. सुनील लुल्ला के इस्तीफे के बाद ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
(a) टी.एम. भसीन को
(b) नकुल चोपड़ा को
(c) राहुल देव को
(d) सुनील टंडन को
Q36. कारीगरों को सशक्त बनाने और हस्तशिल्प के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए किस संगठन ने एक ऑनलाइन पोर्टल ‘माई ई-हाट’ लॉन्च किया है ?
(a) अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन
(b) इंफोसिस
(c) पिरामल फाउंडेशन
(d) एच सी एल फाउंडेशन
Q37. जून 2021 में माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) सत्या नडेला
(b) स्टीव बॉल्मर
(c) एमी हुड
(d) संजय गुप्ता
Q38. भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Q39. भारत रत्न’ से सम्मानित उत्तराखण्ड की एकमात्र विभूति का नाम बताइए।
(a) भीमसेन जोशी
(b) गोविन्दबल्लभ पंत
(c) जनरल बी.सी. जोशी
(d) एच.एन. बहुगुणा
Q40. ‘टिहरी’ रियासत का भारतीय संघ में विलीनीकरण वर्ष में हुआ।
(a) 1920
(b) 1932
(c) 1949
(d) 2000
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…
Q 7 प्रस्ताव को पारित करने की बात कर रहा है या प्रारंभ करने की बात कर रहा है
प्रारंभ करने की