Q61. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) देहरादून
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) पिथौरागढ़
Q62. निम्न में से कौन ‘पुरुषार्थ’ के सम्पादक थे ?
(a) बद्री दत्त पाण्डे
(b) गिरिजा दत्त नैथानी
(c) सदानन्द कुकरेती
(d) देवी दत्त रतूड़ी
Q63. उत्तराखण्ड के उस जिले का नाम बताइए जहाँ कार्तिक स्वामी मन्दिर स्थित है।
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(d) अल्मोड़ा
Q64. ‘होली हिमालय’ पुस्तक के लेखक का नाम बताइये।
(a) पाती राम
(b) ई. शर्मन ओकले
(c) सरला बहन
(d) जिम कॉर्बेट
Q65. कुमाऊँ का अन्तिम चन्द राजा कौन था ?
(a) मोहन चन्द
(b) महेन्द्र चन्द
(c) कल्याण चन्द
(d) प्रद्युम्न चन्द
Q66. गढ़वाल के उस शासक का नाम बताइए जो कि ‘आदिनाथ’ के नाम से जाना जाता था।
(a) अजय पाल
(b) सहज पाल
(c) मान पाल
(d) श्याम शाह
Q67. देहरादून किस वर्ष रेलमार्ग से जुड़ा ?
(a) 1910
(b) 1900
(c) 1890
(d) 1885
Q68. खतलिंग हिमानी किस नदी का उद्गम है ?
(a) मंदाकिनी
(b) नन्दाकिनी
(c) भिलंगना
(d) पिण्डर
Q69. उत्तराखण्ड से खड़ी बोली के पहले कवि कौन थे
(a) सुमित्रानन्दन पंत
(b) पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल
(c) लोकरत्न पंत गुमानी
(d) चन्द्र कुँवर बर्तवाल
Q70. शिव प्रसाद डबराल ‘चारण’ जाने जाते हैं एक____के रूप में।
(a) राजनेता
(b) इतिहासकार
(c) चित्रकार
(d) समाज सेवी
Q71. उत्तराखण्ड में दूसरी सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है ?
(a) त्रिशूल
(b) कामेट
(c) चौखम्बा
(d) पंचचूली
Q72. इनमें से किस जन्तु में तीन हृदय व नीला रक्त होता है ?
(a) शार्क में
(b) ब्लू व्हेल में
(c) हाथी में
(d) ऑक्टोपस में
Q73. स्टेनलेस स्टील में उपस्थित तत्वों का बढ़ता हुआ क्रम है
(a) क्रोमियम, कार्बन, आयरन
(b) कार्बन, क्रोमियम, आयरन
(c) कार्बन, आयरन, क्रोमियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Q74. हँसाने वाली गैस है
(a) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(b) डाईनाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड
(c) कार्बन डाईऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
Q75. निम्न में से कौन सा दाब को निरूपित करता है ?
(a) बल / घनत्व
(b) बल/क्षेत्रफल
(c) बल x क्षेत्रफल
(d) बल / त्वरण
Q76. निम्नलिखित में से किस पर चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है ?
(a) लम्बाई
(b) क्रॉस सेक्शन का क्षेत्रफल
(c) पदार्थ की प्रकृति
(d) उपरोक्त सभी संभावनाएँ सही हैं।
Q77. अनावृतबीजी का सबसे विकसित गण है
(a) साइकेडेल्स
(b) कोनीफरेल्स
(c) नीटेल्स
(d) टेक्सेल्स
Q78. बीज विकसित होता है
(a) अंडाशय से
(b) भ्रूण से
(c) बीजाण्ड से
(d) भ्रूणकोश से
Q79. मानवों में रक्त स्राव की बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?
(a) विटामिन ए से
(b) विटामिन डी से
(c) विटामिन ई से
(d) विटामिन के से
Q80. दुग्ध का आंशिक निर्जीवीकरण होता है
(a) 54°C पर तीस मिनट्स के लिए
(b) 62.8 °C पर तीस मिनट्स के लिए
(c) 72 °C पर बत्तीस मिनट्स के लिए
(d) 100°C पर दस मिनट्स के लिए
Latest from Blog
Q61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300…
Q 7 प्रस्ताव को पारित करने की बात कर रहा है या प्रारंभ करने की बात कर रहा है
प्रारंभ करने की