Q81. अर्धसूत्री कोशिका विभाजन की किस अवस्था में काइसमेटा का निर्माण होता है ?
(a) मेटाफेज़
(b) एनाफेज
(c) प्रोफेज
(d) टीलोफेज़
Q82. इम्युनोग्लोबुलिन्स की प्रकृति होती है
(a) प्रोटीन की
(b) लिपिड की
(c) विटामिन की
(d) खनिज पदार्थ की
Q83. निम्न में से कौन सी प्राथमिक मेमोरी है ?
(a) रैम:
(b) हार्ड डिस्क
(c) सीडी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q84. म्यूकरमाईकोसिस रोग इसके द्वारा होता है
(a) कवक से
(b) जीवाणु से
(c) विषाणु से
(d) एककोषीय प्रजीव से
Q85. हाफ बाइट कहलाती है एक
(a) निबल
(b) वर्ड
(c) रजिस्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q86. निम्न में से कौन सी चौथी पीढ़ी की मोबाइल तकनीक है?
(a) जी पी आर एस
(b) एच एस पी ए
(c) एल टी ई
(d) ये सभी
Q87. आधुनिक पीढ़ी के कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई.सी. चिप्स बने होते हैं
(a) कार्बन से
(b) बोरॉन से
(c) सिलिकॉन से
(d) जर्मेनियम से
Q88. सती प्रथा का प्राचीनतम साक्ष्य किस अभिलेख में मिलता है ?
(a) प्रयाग प्रशस्ति
(b) ऐरण अभिलेख
(c) जूनागढ़ अभिलेख
(d) अजन्ता अभिलेख
Q89. सम्राट हर्षवर्धन द्वारा रचित नाटक ‘नागानन्द’ में किस बोधिसत्व का उल्लेख है ?
(a) मंजुश्री
(b) जिमुतवाहन
(c) वज्रपाणि
(d) अवलोकितेश्वर
Q90. गोंडोफडनीज किस राजवंश का शासक था ?
(a) कुषाण राजवंश
(b) शक राजवंश
(c) पहलव राजवंश
(d) कण्व राजवंश
Q91. पंजाब में ‘कूका आन्दोलन’ का नेतृत्व किसने किया ?
(a) राम सिंह
(b) बलवंत सिंह
(c) करतार सिंह
(d) कुंवर सिंह
Q92. “अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1920 ई.
(b) 1919 ई.
(c) 1922 ई.
(d) 1924 ई.
Q93. निम्नलिखित में से किसे आगरा के निकट सिकन्दरा में दफनाया गया था ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) सिकंदर लोदी
(d) बलबन
Q94. शिवाजी के अष्ट प्रधान में निम्नलिखित में से कौन आधुनिक विदेश सचिव के समकक्ष था ?
(a) मजूमदार
(b) शुरू नवीस
(c) सर-ए-नौबत
(d) दबीर
Q95. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी को किस वर्ष भारतीय सिविल सेवा से हटाया गया ?
(a) 1874 ई.
(b) 1877 ई.
(c) 1885 ई.
(d) 1890 ई.
Q96. धरमत का युद्ध किस वर्ष हुआ ?
(a) 1656 ई.
(b) 1657 ई.
(c) 1658 ई.
(d) 1659 ई.
Q97. भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय कौन था ?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड वेबेल
(d) लॉर्ड रीडिंग
Q98. किस ग्रंथ की रचना संध्याकरनंदी के द्वारा की गयी है ?
(a) रामचरितम
(b) विक्रमांकदेवचरित
(c) संदेश रासक
(d) अमुक्तमाल्यद
Q99. कौन सा लोकप्रिय समाचार-पत्र तमिल में प्रकाशित होता था ?
(a) नेशनल हेराल्ड
(b) केसरी
(c) स्वदेशमित्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
Q100. एक बाईट में कितने बिट्स होते हैं ?
(a) 8
(b) 16
(c) 32
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 7 प्रस्ताव को पारित करने की बात कर रहा है या प्रारंभ करने की बात कर रहा है
प्रारंभ करने की