Live

UKPSC Upper PCS Prelims Exam Answer Key: 03 April 2022

Q41. निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम में प्राथमिक मेमोरी है?
(a) हार्ड डिस्क
(b) कॉम्पेक्ट डिस्क
(c) रैम
(d) पेन ड्राइव


Q42. CPU में कंट्रोल यूनिट का कार्य निम्न में से कौन सा है ?
(a) डीकोड प्रोग्राम अनुदेश
(b) लॉजिकल कार्य करना
(c) प्रोग्राम स्टोर करना
(d) इनमें से कोई नहीं

Q43. प्रकाश की गति अधिकतम होती है.
(a) वायु में
(b) जल में
(c) निर्वात में
(d) इनमें से कोई नहीं

Q44. निम्नलिखित में से किस जन्तु को भूमि का कृषक (जोतने वाला) कहा जाता है ?
(a) केंचुआ
(b) सर्प (सॉप)
(c) मेंढक
(d) इनमें से कोई नहीं

Q45. भारत में वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1896
(b) 1906
(c) 1910
(d) 1950

Q46. केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य को किस जन्तु के संरक्षण हेतु स्थापित किया गया है ?
(a) हिमालयी कस्तूरी मृग
(b) हाथी
(c) हिम तेंदुआ
(d) मोनाल

Q47. इनमें से कौन सा उत्तराखण्ड का राजकीय वृक्ष है ?
(a) साल
(b) सागौन
(c) बुरांश
(d) ब्रह्म कमल

Q48. निम्नलिखित में से किसे नोबेल शांति पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया था ?
(a) मारिया रेसा व दिमित्री मुरातोव
(b) बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन
(c) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(d) अबी अहमद

Q49. अन्नपूर्णा पर्वत पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) प्रियंका मोहिते
(c) शिवांगी पाठक
(d) अनीता देवी

Q50. स्वर्गीय लता मंगेशकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ किस वर्ष प्रदान किया गया ?
(a) 2001
(b) 1998
(c) 2009
(d) 1996

Q51. ‘मिताली एक्सप्रेस’ एक नई यात्री रेल, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था, ढाका को किस भारतीय शहर के साथ जोड़ती है ?
(a) कोलकाता
(b) न्यू जलपाईगुड़ी
(c) गुवाहाटी
(d) गंगटोक

Q52. द वर्ल्ड बिनीथ हित्र फीट” निम्न में से किसकी जीवनी है ?
(a) पुलेला गोपीचन्द
(b) साइना नेहवाल
(c) नवाब पटौदी
(d) सचिन तेंदुलकर

Q53. किस भारतीय डॉक्युमेंट्री को ऑस्कर-2022 के लिए नामांकित किया गया था ?
(a) हाउस ऑफ सीक्रेट्स
(b) सचिंग फॉर शीला
(c) माय नेम इज़ सॉल्ट
(d) राइटिंग विद फायर

Q54. किस भारतीय राज्य ने जनवरी 2022 में छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति (एस.एस. आई.पी.) 2.0 शुरू की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) हरियाणा

Q55. उत्तराखण्ड में ‘मैती आंदोलन’ के जनक कौन है ?
(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) चंडी प्रसाद भट्ट
(c) कल्याण सिंह रावत
(d) मेधा पाटकर

Q56. उत्तराखण्ड में किस स्थान पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक “डॉपलर वेदर रडार” को स्थापित किया ?
(a) देहरादून
(b) चकराता
(c) मुक्तेश्वर
(d) चमोली

Q57. डॉ. ‘विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 25 दिसम्बर
(b) 21 अप्रैल
(c) 16 सितम्बर
(d) 30 जनवरी

Q58. निम्नलिखित समाचारपत्रों में से किसने प्रतिष्ठित लोक सेवा श्रेणी में ‘पुलित्ज़र पुरस्कार 2021′ जीता है ?
(a) द बॉल स्ट्रीट जर्नल
(b) द न्यूयॉर्क टाइम्स
(c) द वाशिंगटन पोस्ट
(d) न्यूयॉर्क पोस्ट

Q59. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
खिलाड़ी का नाम – टोक्यो ओलिम्पिक 2020 में विजित पदक
(a) पी.बी. सिंधु – कांस्य पदक
(b) बजरंग पूनिया – रजत पदक
(c) मीराबाई चानू – रजत पदक
(d) नीरज चोपड़ा – स्वर्ण पदक

Q60. भारत में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना किस स्थान पर की जा रही है ?
(a) मेरठ
(b) आगरा
(c) नोएडा
(d) कानपुर

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog