Q141. उत्तरांचल (नाम परिवर्तन) अधिनियम निम्नांकित में से किस वर्ष में अस्तित्व में आया ?
(a) 2000
(b) 2003
(c) 2006
(d) इनमें से कोई नहीं
Q142. उत्तराखण्ड राज्य निम्न में से किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
(a) 9-11-2000
(b) 9-11-2001
(c) 11-11-2001
(d) 5-11-2001
Q143. निम्न में से उत्तराखण्ड का वह कौन सा मुख्यमंत्री था, जिसने विधान सभा में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की ?
(a) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(b) तीरथ सिंह रावत
(c) हरीश रावत
(d) पुष्कर सिंह धामी
Q144. औपनिवेशिक कुमाऊँ और गढ़वाल के निम्नांकित में से किस कमिश्नर ने ‘राजस्व पुलिस’ प्रणाली का प्रारम्भ किया ?
(a) जॉर्ज विलियम ट्रेल
(b) ले. कर्नल गार्डिनर
(c) सर हेनरी रैमजे
(d) डेनियल इबटसन
Q145. उत्तराखंड से कितने लोकसभा सांसद निर्वाचित होते हैं ?
(a) 7
(b) 5
(c) 3
(d) 8
Q146. टोबिन टैक्स लगाया जाता है :
(a) बाह्यताएँ सृजित करने वाली संस्थाओं पर
(b) भार के आधार पर
(c) विदेशी विनिमय लेन-देन पर
(d) मूल्य के आधार पर
Q147. भारत में कृषि उत्पादों के बाजार को कौन विनियमित करता है ?
(a) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955
(b) राज्यों द्वारा अधिनियमित कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम
(c) कृषि उत्पाद (श्रेणीयन एवं विपणन) अधिनियम, 1937
(d) खाद्य उत्पाद आदेश, 1956
Q148. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राष्ट्रीय विकास परिषद् के संबंध में सही नहीं है ?
(a) इसके अन्तर्गत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होते हैं।
(b) यह एक गैर-संवैधानिक निकाय है।
(c) यह एक वैधानिक निकाय है।
(d) प्रत्येक वर्ष में कम से कम दो बार इसकी बैठक होनी चाहिए।
Q149. किस वर्ष लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या न्यूनतम थी ?
(a) 1952
(b) 1967
(c) 1977
(d) 1989
Q150. निम्न में से किसे संसद की कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार प्राप्त है ?
(a) भारत के महान्यायवादी
(b) भारत के महान्यायाभिकर्ता
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) इनमें से कोई नहीं
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…
Nice