Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा मंत्रालय भारत की संघीय सरकार का भाग नहीं है ?
(A) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(B) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(C) सौर ऊर्जा मंत्रालय
(D) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
Q82. आटागाड़ सहायक नदी है :
(A) पिंडर नदी की
(B) यमुना नदी की
(C) अलकनन्दा नदी की.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q83. निम्न में से कौन-सी आकृति सिंह, बाघ तथा पशुओं के मध्य पाये जाने वाले सम्बन्ध को चित्रित करती है ?
Q84. दी गई श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान संख्या आएगी:
6, 17, 39, 72, ?
(A) 83
(B) 94
(C) 116
(D) 127
Q85. निम्न में से किस पर डाक टिकट जारी नहीं किया गया है ?
(A) उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय
(B) मोनाल पक्षी
(C) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(D) पं० गोविन्द वल्लभ पंत
Q86. उत्तराखण्ड का रेणुका देवी मेला लगता है :
(A) जनपद उत्तरकाशी में
(B) जनपद रुद्रप्रयाग में
(C) जनपद अल्मोड़ा में
(D) जनपद देहरादून में
Q87. 1921 ई० में गठित कुमाऊँ फारेस्ट ग्रीवेंस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था:
(A) डैनियल विलसन को
(B) स्टिफ हरवर्ट को
(C) पी० विंढम को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q88. एक संख्या 3 से अधिक किंतु 8 से कम है तथा यह 6 से अधिक किंतु 10 से कम है। यह संख्या है :
(A) 7
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Q89. उत्तराखण्ड में कैंची धाम की स्थापना की थी :
(A) महारानी गुलेरिया ने
(B) स्वामी श्रद्धा नंद ने
(C) मुंशी राम ने
(D) महाराज नीम करौली ने
Q90. अजय पाल के बाद तिब्बत पर आक्रमण करने वाला शासक था :
(A) महिपति शाह
(B) पृथ्वी पति शाह
(C) श्याम शाह
(D) मान शाह
Q91. उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग का गठन किया गया:
(A) सितम्बर, 2016 ई० में
(B) सितम्बर, 2018 ई० में
(C) अगस्त, 2018 ई० में
(D) अगस्त, 2017 ई० में
Q92. वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान की भूकम्प वेधशाला स्थापित है :
(A) मुनस्यारी, पिथौरागढ़ में
(B) घुत्तू, टिहरी गढ़वाल में
(C) रानीखेत, अल्मोड़ा में
(D) झाजरा, देहरादून में
Q93. होपमैन कप टेनिस टूर्नामेंट 5 जनवरी, 2019 ई० को किस देश में सम्पन्न हुआ ?
(A) भारत
(B) स्वीटजरलैंड
(C) जर्मनी
(D) आस्ट्रेलिया
Q94. निम्नांकित में से किसे भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार है ?
(A) केवल लोकसभा को
(B) संसद के दोनों सदनों को
(C) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(D) भारत के महान्यायवादी को
Q95. मानव विकास रिपोर्ट कौन जारी करता है:
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व आर्थिक संघ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q96. निम्नलिखित में से वह भू-आकृति, जो कि हिमानी द्वारा नहीं बनती :
(A) सर्क
(B) V आकार की घाटी
(C) हार्न
(D) लटकती घाटियाँ
Q97. 1857 ई० के सैन्य विद्रोह के समय कुमाऊँ कमिश्नर थे :
(A) ई० गार्डनर
(B) जार्ज विलियम ट्रेल
(C) हेनरी रैमजे
(D) जॉन हैलेट बैटन
Q98. श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के संस्थापक थे :
(A) श्री महंत इन्दिरेश चरण दास
(B) श्री महंत लक्ष्मण दास
(C) श्री महंत नारायण दास
(D) श्री महंत हरदास
Q99. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा विश्व प्रसिद्ध भारतीय धरोहर स्थलों में से है ?
(A) नन्दा देवी नेशनल पार्क व वैली ऑफ फ्लावर
(B) जिम कार्बेट नेशनल पार्क व बिनसर
(C) केदारनाथ व जिम कार्बेट नेशनल पार्क
(D) बिनसर व वैली ऑफ फ्लावर
Q100. पीरान कलियर में उर्स मनाया जाता है :
(A) निजामुद्दीन औलिया का
(B) हज़रत अली उद्दीन अली अहम साबिर का
(C) गुलशेर अली अहमद का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…
Question number -6 – ka सन्यासी नहीं होगा क्या
Thanks For this Information