Q61. जन्तुओं के वर्गीकरण के दृष्टिकोण से, निम्न में से कौन से जन्तुओं का समूह सही है ?
(1) यूप्लेक्टेला, स्पॉन्जिला, साइकन
(2) नीरीज, केचुआ, तारामीन
(3) ऑक्टोपस, तारामान, जेलीफिश
(4) हिरूडिनेरिया, यूनियो, एन्टीडॉन
Q62. अमीबा है
(1) एक कोशिकीय पादप
(2) एक कोशिकीय जन्तु
(3) एक कोशिकीय प्रोटिस्ट
(4) जीवाणु
Q63. ‘नाल तंत्र’ की उपस्थिति फायलम विशिष्ट लक्षण होता है हाम
(1) सिलेटोटा का
(2) पोरीफेरा का
(3) प्लैटीहैल्मिन्बीज का
(4) इकाइनोडर्मेटा का
Q64. लम्बी वायु छिद्र युक्त अस्थियाँ फेफड़े इस वर्ग का लक्षण है
(1) सरीसृप
(2) उभयचर
(3) पक्षी
(4) स्तनधारी
Q65. लाभदायक कीट है
(1) एफिड
(2) गन्धी कीड़ा
(3) एपिस
(4) क्यूलेक्स
Q66. विषाणु के किस गुण से उसके अजीवित होने का आभास होता है ?
(1) क्योंकि वह प्रजनन करता है
(2) क्योंकि उसमें जनेटिक पदार्थ पाया जाता है
(3) क्योंकि विषाणुओं के क्रिस्टल बनाये जा सकते
(4) क्योंकि वह रोग उत्पन्न करता है
Q67.खेत में नोस्टोक की उपस्थिति सहायक होती है
(1) कार्बनडाइआक्साइड चक्र में
(2) फॉस्फोरस चक्र में
(3) नाइट्रोजन चक्र में
(4) जल चक्र में
Q68. निम्न में से कौन-सा न तो प्रोकेरियोट है न ही यूकेरियोट ?
(1) सैकारोमाइसिस
(2) नोस्टोक
(3) ई. कोलाई
(4) टी.एम.बी.
Q69. किस दशा में गुणसूत्र की दोनों भुजाएँ समान होती हैं ?
(1) अग्रविन्दुक
(2) मध्यकेन्द्री
(3) अन्तः केन्द्री
(4) उपमध्यकेन्द्री
Q70. आत्मघाती थैली कौन है ?
(1) मीसोसोम
(2) तारककाय
(3) राइबोसोम
(4) लाइसोसोम
Q71. निम्न में से कौन-सी लोहे (आयरन) की अयस्क (ore) नहीं है?
(1) लीयोनाइट
(2) मैग्नेटाइट
(3) मेटाइट
(4) प्रीटेलाइट
Q72. निम्नलिखित मिश्रधातुओं में से कौन-सी अपने संघटन के दृष्टिकोण से सुमेलित नहीं है?
मिश्र धातु – संघटन
(1) गनमेटल – तांबा, टिन एवं जस्ता
(2) पीतल – ताबा तथा जस्ता
(3) नाइक्रोम – निकल, आयरन एवं क्रोमियम
(4) सोल्डर – लेड तथा जिंक
Q73. निम्न में से कौन-सा यौगिक निर्जलीकरण अभिक्रिया में सबसे स्थायी कार्बोनियम आयन (मूलक) देता है ?
Q74. इमली में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(1) एस्कार्बिक अम्ल
(2) सिट्रिक अम्ल
(3) टार्टरिक अम्ल
(4) एसीटिक अम्ल
Q75. एल्किल हैलाइड्स के SN2 अभिक्रिया के लिए निम्न में से अभिक्रियाशीलता का सही क्रम होगा
(1) RF> RBr> RCL> RE
(2) RF> RCI> RBr> RI
(3) RCI> RBr> RF> RI
(4) RI> RBr> RCI> RE
Q76.चार कोष्ठकीय हृदय पाया जाता है
(1) सरीसृप व पक्षी में
(2) पक्षी व स्तनधारी में
(3) उभयचर व सरीसृप में
(4) मत्स्य से स्तनधारी तक
Q77. स्तनधारी वर्ग निम्न में से कौन गण के सभी जीव पूर्ण रू से जलीय होते हैं ?
(1) सौटेसिया
(2) कारनीवोरा
(3) रोडेन्शिया
(4) अन्गुलाटा
Q78. नाखून, पंजा, खुर और सॉंग किससे बनते हैं?
(1) डर्मिस
(2) एपिडर्मिस
(3) अस्थि
(4) उपास्थि
Q79. निम्न में से कौन-सा विटामिन, मनुष्य में रक्त का धक्का जमने के लिए जिम्मेदार है ?
(1) विटामिन K
(2) विटामिन E
(3) विटामिन C
(4) विटामिन A
Q80. खुदाई करने की आदत वाले जीव निम्न अनुकूलन दर्शाते हैं
(1) धावी अनुकूलन
(2) स्केन्सोरियल अनुकूलन (आरोही अनुकूलन)
(3) खननी अनुकूलन
(4) उड्डयन अनुकूलन
Latest from Blog
Q61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300…