Q91. सुमेल कीजिए।
लेखक रचना
i. अमृत रायः क. आवारा मसीहा
ii. विष्णु प्रभाकर ख. प्रेमचंद घर में
iii. मदन गोपाल ग. कलम का मज़दूर
iv. शिवरानी देवी घ. कलम का सिपाही
(1) i-क ii-ख ili-ग iv-घ
(2) i-ख ii-घ iii-क iv-ग
(3) i-घ ii-क iii-ग iv-ख
(4) i-ग ii-ख iii-क iv-घ
Q92. सुमेल कीजिए।
कहानी लेखक
i. इन्दुमती क. रामचंद्र शुक्ल
ii. प्लेग की चुडैल ख. किशोरीलाल गोस्वामी
iii. ग्यारह वर्ष का समय ग. बंगमहिला
iv. दुलाई वाली घ. भगवानदास
(1) i-ख iii-घ ii-क iv-ग
(2) i-क ii-ख iii-घ iv-ग
(3) i-ग ii-ख -क iv-घ
(4) i-घ ii-क -ख iv-ग
Q93. “जिस भाषा का साहित्य वे पढ़ते है और जिस भाषा का व्यवहार करते रहे है, वह नकली भाषा है – लोकभाषा नहीं।” उपर्युक्त कथन है
(1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(2) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(3) आचार्य नन्द दुलारे वाजपेयी
(4) रामविलास शर्मा
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर 94 एवं 95 के उत्तर दें ।
छोड़ द्रुमों की मृदु छाया, तोड़ प्रकृति से भी माया, बाले तेरे बाल-जाल में कैसे
उलझा दूं लोचन ?
छोड़ अभी से इस जग को।
Q94. उपर्युक्त काव्य पंक्तियों के मूल में है
(1) निराशा
(2) वैराग्य भाव
(3) प्रकृति-प्रेम
(4) सांसारिकता का आग्रह
Q95. उपर्युक्त पंक्तियाँ किसकी है ? ..
(1) निराला
(2) महादेवी वर्मा
(3) जयशंकर प्रसाद
(4), सुमित्रानंदन पंत
Q96. राम और लक्ष्मण दशरथ के पुत्र थे । इस वाक्य में ‘और’ है
(1) संबंध बोधक
(2) समुच्चय बोधक
(3) कारक परसर्ग
(4) इनमें से कोई नहीं
Q97. निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का युग्म नहीं है
(1) चक्षु-आँख, निद्रा-नींद, घृत-घी
(2) गृह-घर, दधि-दही, मयूर-मोर
(3) दंत-दाँत, बाहु-बाँह, स्तन-थन
(4) हस्त-हाथ, दंड-डंडा, वधू-बहू
Q98. वृद्धि संधि का उदाहरण है।
(1) यद्यपि
(2) नयन
(3) एकैक
(4) विद्यार्थी
Q99. अवधी का विकास किस अपभ्रंश से हुआ है ?
(1) मागधी
(2) शौरसेनी
(3) अर्द्धमागधी
(4) इनमें से कोई नहीं
Q100. निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें ।
(1) उदन्त मार्तड, बनारस, 1857
(2) उदन्त मार्तंड, कलकत्ता, 1826
(3) उदन्त मार्तंड, प्रयाग, 1827
(4) उदन्त मार्तंड, दिल्ली, 1826
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…