Q121. सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा निचे दिए गए कूट सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (उत्पाद) सूची-II (स्रोत)
a. अफ़ीम 1. छाल
b. हींग 2. जड़
c. रबर 3. फल
d. कुनैन 4. तना
कूट:
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 2 4 1
(C) 4 2 1 3
(D) 2 4 3 1
Q122. टेलीविजन दर्शक डिश एन्टिना प्रयुक्त करते हुऐ बरसात में उपग्रह सिग्नल नही प्राप्त करते क्योंकि
1. एन्टिना छोटे होते हैं।
2. वर्षा की बूंदे रेडियो तरगों की उर्जा अवशोषित करती है
3. वर्षा की बूंदे रेडियो तरगों की उर्जा की मूल दिशा को विचलित करती है
उपरोक्त कथनों में से कौन सही है।
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
Q123. 2011 जनगणना के अनुसार निम्न मे से किस राज्य में जनसख्या में कमी आयी है ?
(A) नागालैण्ड
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) सिक्किम
Q124. ब्रिक्स देशों द्वारा कौन सा बैंक चीन में स्थापित किया गया है ?
(A) न्यू इन्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट बैंक
(B) न्यू एगी्रकल्चरल डेवलपमेण्ट बैंक
(C) न्यू डेवलपमेण्ट बैंक
(D) न्यू काॅमर्शियल बैंक
Q125. भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं निम्नलिखित को समयानुक्रम व्यवस्थित कीजिए और
नीचे दिए कूट सही उत्तर से चुनिए:
I. सुकन्या समृद्धि योजना
II. अटल पेंशन योजना
III. मैक इन इण्डिया
IV. प्रधानमंत्री जन-धन योजना
कूट:
(A) IV, III, II तथा I
(B) I, II, III तथा IV
(C) III, II, I तथा IV
(D) IV, I, II तथा III
Q126. सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत प्रारम्भ की गयी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आच्छादित करती है
(A) केवल संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
(B) केवल ग्रामीण श्रमिकों को
(C) केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
(D) सभी श्रेणी के श्रमिकों को
Q127. ग्यारहवीं योजना के दौरान शिशु मृत्यु दर (आई.एम.आर) को कम करने का लक्ष्य था:
(A) 27 प्रति लाइव 1000 बर्थ
(B) 28 प्रति लाइव 1000 बर्थ
(C) 29 प्रति लाइव 1000 बर्थ
(D) 30 प्रति लाइव 1000 बर्थ
Q128
(A) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के कौशल विकास से
(B) प्रभावी आपदा प्रबन्धन हेतु सैन्य इकाई से
(C) नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से
(D) दिव्यांग युवाओं में आत्मविश्वास सृजन करने से
Q129. ‘स्टार्ट-अप्स’ की विशेष आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है:
(A) दूत निवेशकों के माध्यम से
(B) जोखिम युक्त पूँजी से
(C) भीड वित्त पोषण के माध्यम से
(D) उपरोक्त सभी से
Q130. निम्न में से किसके द्धारा जनवरी 2017 मे सेज़ इण्डिया मोबाइल ऐप शुरू किया गया है?
(A) श्रम एंव रोजगार मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वाणिज्य एंव उघोग मंत्रालय
(D) निगमीय कार्य मंत्रालय
Q131. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे बड़ा पठार है?
(A) कोकोनिनो
(B) एक्वेरियस
(C) कोलोराडो
(D) कोलम्बिया
Q132. निचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुऐ निम्नलिखित घटनाओं को सही कालानुक्रम से निर्दिष्ट कीजिएः
1. राॅलेट एक्ट के विरू़द्व सत्याग्रह
2. चम्पारण सत्याग्रह
3. खेड़ा किसान आंन्दोलन
4. अहमदाबाद मिल हड़ताल
कूट :
(A) 2, 4, 3, 1
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 2, 1, 4, 3
(D) 3, 2, 4, 1
Q133. 1303 में काकतीय शासकों की सेना ने निम्न में से किसकी सेना को वांरगल में परास्त किया ?
(A) इल्तुतमिश की
(B) बलबन की
(C) अलाउद्दीन खलजी की
(D) मुहम्मद तुगलक की
Q134. भारत का सर्वाधिक गहराई वाला बन्दगाह हैः
(A) काण्डला
(B) कोचीन
(C) पारादीप
(D) मार्मागोवा
Q135. निम्न में से कौन विशाल हिमनद है?
(A) सासाइनी
(B) गंगोत्री
(C) जेमू
(D) सियाचिन
Q136. निम्नलिखित लोहा एंव इस्पात कारखानों में से कौन कच्चे माल क्षेत्र के समीप नहीं है?
(A) जमशेदपुर
(B) राऊरकेला
(C) दुर्गापुर
(D) सेलम
Q137. लाल सागर एक उदाहरण है:
(A) ज्वालामुखी घाटी का
(B) अपरदित घाटी का
(C) अक्षीय द्रोणी का
(D) ‘U’ आकार घाटी का
Q138. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर गुजरती है ?
निचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
1. गुजरात
2. छत्तीसगढ़
3. उत्तर प्रदेश
4. झारखण्ड
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 2, 3 और 4
Q139. निम्नलिखित पहाड़ी जातियों का पश्चिमी से पूर्व सही क्रम पहचानिये:
(A) खासी — गारो — नागा — जैन्तिया
(B) नागा — जैन्तिया — खासी — गारो
(C) गारो — खासी — जैंतिया — नागा
(D) जैन्तिया — नागा — गारो — खासी
Q140. निम्नलिखित में से कौन युग्म सही सुमेलित है?
1. इडुक्की : तापीय शक्ति गृह
2. सबरीगिरी : जल विद्युत परियोजना
3. घाट प्रभा : सिंचाई परियोजना
4. रामगंगा : बहुद्देशीय परियोजना
(A) 2, 3 और 4
(B) 1, 2, 3 और 4
(C) 3 और 4
(D) 1 और 2
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…