Q21. सूची-1 को सूची – ॥ से सुमेलित कीजिए और सूचियों के दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 (संस्थान) सूची – ॥ (अवस्थिति)
A. बी. बी. गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान 1. वाराणसी
B. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान 2. मथुरा
C. पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु 3. गाजीपुर चिकित्सा विश्वविद्यालय
D. क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान 4. नोएडा
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 1 2 3
(d) 2 4 3 1
Q22. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-सा जिला संतरे का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) फरुखाबाद
(b) लखीमपुर
(c) सहारनपुर
(d) बलरामपुर
Q23. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से किसमें भारतीय दलह अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) कानपुर
(d) मेरठ
Q24. उत्तर प्रदेश के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह देश में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक राज्य है।
2. इसमें देश का अधिकतम आलू की खेती की जाती है।
3. यह देश का प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्य है।
4. धान के उत्पादन में देश में इसका तीसरा स्थान है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2,3 और 4
(d) केवल 1 और 2
Q25. उत्तरी भारतीय शास्त्रीय संगीत का ‘बाइबल ग्रंथ’ सम्बन्धित है
(a) नाट्यशास्त्र से
(b) सुरसागर से
(c) नाद-विनाद से
(d) सूफीनामा से
Q26. निम्नलिखित दो कथन हैं, जिसमें से एक कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A): अस्पृश्यता संरचनात्मक हिंसा का सबसे खराब स्वरूप है।
कारण (R) : अस्पृश्यता के चलन का आधार धार्मिक स्वीकृति है।
उपरोक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सत्य है
Q27. निम्नलिखित में से कौन-सा कोलकाता के उन चार नवीनीकृत विरासत भवनों में शामिल नहीं है, जिसे जनवरी, 2020 में राष्ट्र को समर्पित किया गया ?
(a) ओल्ड करेंसी बिल्डिंग
(b) द मेटकॉफ हाउस
(c) विक्टोरिया मेमोरियल हाल
(d) रायटर्स बिल्डिंग
Q28. निम्नलिखित दो कथन हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा एक को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : ग्रामीण जनसंख्या खुले में शौच करना, अपने स्वाम के लिए खतरा नहीं मानती है।
कारण (R) : पवित्रता एवं अपवित्रता से जुड़े सामाजिक-सांस्क मानदण्डों ने लोगों को घर में शौचालय निर्माण से रोका है।
उपरोक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट मे सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्यास करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है परन्त (R) सत्य है
Q29. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार जनवरी 2020 में निम्नलिखित कौन-सा देश विश्व में खसरे के सबसे अधिक प्रकोप से प्रभावित था
(a) बेनिन
(b) सेनेगल
(c) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
(d) निकारागुआ
Q30. अफ्रीका महाद्वीप के निम्नलिखित में से किस देश में भारत ने प्रथम महात्मा गांधी कन्वेंशन सेंटर जनवरी, 2020 में खोला गया ?
(a) नाइजर
(b) नाइजीरिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) ज़िम्बाब्वे
Q31. जनवरी, 2020 में मिशेल ओबामा को निम्नलिखित में से किस एल्बम हेतु ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) बिकमिंग
(b) लास्ट क्रिसमस
(c) ह्वाइट रोज़
(d) द रिवर
Q32. विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित
(देश) (रैक)
(a) स्विटज़रलैण्ड – 1
(b) सिंगापुर – 3
(c) भारत – 72
(d) यू.एस.ए. – 4
Q33. 3 जनवरी, 2020 को दिल्ली में ‘100 ग्लोबल चाइ अवार्ड ‘ जीतने वाली 13 वर्षीय लड़की सुचेता सतीश निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वह दुबई (यू.ए.ई.) में रहती है।
2. वह 120 भाषाओं में गाना गा सकती है।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही
Q34. सन 2020 में कॉप-26 का आयोजन निम्नलिखित शहरों में से किसमें प्रस्तावित है?
(a) ग्लास्गो
(b) मैड्रिड
(c) फ्रैंकफर्ट
(d) हेलसिंकी
Q35. “बाँस-एक जादुई घास” विषय पर एक दो-दिवसीय कार्यशाला-सहप्रदर्शनी 11-12 जनवरी, 2020 को भारत के निम्नलिखित में से किस नगर में आयोजित की गयी थी ?
(a) अगरतला
(c) जम्मू
(b) गुवाहाटी
(d) इम्फाल
Q36. अज़रबाइजान की राजधानी बाकू, निम्नलिखित में से किस एक सागर के किनारे स्थित है ?
(a) काला सागर
(b) लेटीन सागर
(c) कैस्पियन सागर
(d) अरल सागर
Q37. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (घास के मैदान) सूची-II (महाद्वीप)
A. लानोज 1. उत्तरी अमेरिका
B. स्टेपीज 2. अफ्रीका
C. प्रेयरीज 3. यूरोप
D. वेल्ड 4. दक्षिणी अमेरिका
Q38. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (क्षेत्र) सूची-॥ (जनजाति)
A. खिरगिज 1. जापान
B. बुशमैन 2. अरब
C. एनू 3. मध्य एशिया
D. बद्दू 4. कालाहारी
कूट:
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 1 2 3 4
Q39. भारत में लिग्नाइट कोयला का सबसे बड़ा क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) सिंगरौली
(b) माकुम
(c) कर्णपुरा
(d) नैवेली
Q40. भारत की निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी दामोदर नदी की सहायक नहीं है ?
(a) बराकर
(b) इन्द्रावती
(c) जमुनिया
(d) बारकी
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…