UPPSC PCS Pre exam paper 11 October 2020 Paper 1 (Answer Key)

  • ‘हौसला – 2018’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
  • ‘हौसला -2018’ का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में किया गया था ।
  • यह बच्चों की देख-रेख करने वाली संस्थाओं के बच्चों का राष्ट्रीय उत्सव था ।
    नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
    कूट:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2

  • नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
    कथन (A) : भारतीय संघात्मक व्यवस्था को ‘अर्ध-संघात्मक’ कहा जाता है।
    कारण (R) : भारत में एक स्वतंत्र न्यायपालिका है जिसे न्यायिक पुनर्निरीक्षण का अधिकार है।
    नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए । कूट:
    (a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
    (b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
    (c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
    (d) (A) गलत है परन्तु (R) सत्य है।

  • भारत 5 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य कब तक प्राप्त कर लेने का लक्ष्य रखा है ?
    (a) 2022
    (b) 2024
    (c) 2026
    (d) 2030

  • निम्नलिखित में से किस पर गतिरोध दर करने हेतु लोक सभा
    और राज्य सभा की संयुक्त बैठक हो सकती है ?
    (a) सामान्य विधेयक
    (b) धन विधेयक
    (c) संवैधानिक संशोधन विधेयक
    (d) विनियोग विधेयक

  • मानव गरीबी सूचकांक (एच.पी.आई.) की अवधारण मानव
    विकास रिपोर्ट 1997 में प्रस्तुत की गयी, लेकिन मानव विकास रिपोर्ट ने इसे बहआयामी गरीबी सूचकांक (एम.पी.आई.) द्वारा निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रतिस्थापित कर दिया ?
    (a) 1999
    (b) 2005
    (c) 2010
    (d) 2015

  • ‘लॉकडाउन’ के दौरान भारत सरकार के द्वारा प्रयुक्त असाधारण शक्तियों को विधिक आधार निम्नलिखित में से किन कानूनों से प्राप्त हआ ?

  • मेंटल हेल्थ केयर एक्ट, 2017
  • डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005
  • शत्रु-सम्पत्ति या एनिमी प्रापर्टी एक्ट, 1968
  • एपिडमिक डिजीजेज एक्ट, 1897 नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
    कूट:
    (a) 1,2 और 3
    (b) 2, 3 और 4
    (c) 2 और 4
    (d) 1, 3 और 4

  • नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिसमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
    कथन (A) : ‘राष्ट्रीय ढाँचागत पाइपलाइन (एन.आई.पी.)’ सरकार द्वारा 2020-30 की अवधि के लिए आरम्भ किया गया है।
    कारण (R) : एन.आई.पी. का उद्देश्य सभी को समान ढाँचागत सुविधा प्राप्त कराना है।
    नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए । कूट :
    (a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
    (b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
    (c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
    (d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

  • सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
    सूची- I (अनुच्छेद) सूची-II (प्रावधान)
    A. अनुच्छेद 61 1. राज्य सभा के उप-सभापति
    को हटाना
    B. अनुच्छेद 67(ख) 2. राष्ट्रपति पर महाभियोग
    C. अनुच्छेद 94 3. उपराष्ट्रपति को हटाना
    D. अनुच्छेद 90 4. स्पीकर को हटाना
    कूट :
    A B C D
    (a) 2 4 3 1
    (b) 3 2 4 1
    (c) 2 3 4 1
    (d) 4 1 3 2

  • विश्व बैंक की ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है।

  • ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रिपोर्ट 2020 में भारत का 63 वाँ स्थान है।
  • वर्ष 2019 में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में भारत का 77 वाँ स्थान था।
    नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
    कूट:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2

  • भारत की संविधान सभा ने निम्नलिखित में से किस तिथि को राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया ?
    (a) 22 जनवरी, 1950
    (b) 24 जनवरी, 1950
    (c) 22 जुलाई, 1947
    (d) 22 जुलाई, 1948

  • केन्द्रीय बजट 2020-21 के द्वारा उत्कृष्ट कार्पोरेट बाँड में विदेशी पोर्टफोलियों निवेश की सीमा बढ़ा दी गयी है
    (a) 9% तक
    (b) 10% तक
    (c) 12% तक
    (d) 15% तक

  • उत्तर प्रदेश में बायो-टेक्नोलॉजी पार्क निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ स्थित है ?
    (a) कानपुर
    (b) गाजियाबाद
    (c) नोएडा
    (d) लखनऊ

  • सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
    सूची-1 (योजना) सूची-ii (प्रारम्भ वर्ष)
    A. पी.एम. जन आरोग्य अभियान 1. 2015
    B. पी.एम. वय वंदन योजना 2. 2018
    C. पी.एम. रोजगार प्रोत्साहन योजना 3. 2017
    D. स्वच्छ भारत अभियान 4. 2014
    कूट :
    A B C D
    (a) 2 3 14
    (b) 1 2 3 4
    (c) 2 3 4 1
    (d) 2 4 3 1

  • विकास, अनुवीक्षण और मूल्यांकन कार्यालय जो दीर्घकालि नीति का अनुवीक्षण करता है, निम्नलिखित में से कार्यालय के अन्तर्गत आता है ?
    (a) प्रधानमंत्री कार्यालय
    (b) गृह मंत्रालय
    (c) मंत्रिमण्डल सचिवालय
    (d) नीति आयोग

  • निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक रूप में वायुमण्डल में पाई जाने वाली ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
    (a) नाइट्रोजन आक्साइड
    (b) कार्बन डाईआक्साइड
    (c) मिथेन
    (d) ओजोन

  • निम्नलिखित में से कौन-सा कथन खुदरा व्यापारियों/दकानदारों और स्वरोजगार वाले व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना के बारे में सही नहीं है ?
    (a) 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोग इसके पात्र हैं।
    (b) उनका वार्षिक लेन-देन (टर्नओवर) रुपया 1.5 करोड़ से अधिक न हो।
    (c) राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य इसके पात्र है।
    (d) इसके अन्तर्गत रुपया 3000.00 का मासिक पेंशन सुनिश्चित है।

  • “निधि” कार्यक्रम के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

  • “निधि” कार्यक्रम छात्रों के लिए स्टार्ट अप हेतु प्रारम्भ किया गया है।
  • इसका उद्देश्य 20 छात्रों के स्टार्ट अप हेतु प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता करना है।
    नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए । कूट:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (C) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2

  • सामान्यतया पर्यावरण को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक इस वर्गीकरण का अंश नहीं है ?
    (a) परिचालन पर्यावरण
    (b) भौतिक पर्यावरण
    (c) सांस्कृतिक पर्यावरण
    (d) जैवकीय पर्यावरण

  • नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
    कथन (A) : केन्द्रीय बजट 2020-21 में कृषि की आय दोगनी करने के उद्देश्य के साथ ग्रामीण विकास पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
    कारण (R): बजट में घोषित 16 सूत्री कार्यक्रम कषि, सिंचाई तथा ग्रामीण विकास के चतुर्दिक केन्द्रित है ।
    नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
    कूट:
    (a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है
    (b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
    (c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
    (d) (A) गलत है परन्तु (R) सत्य है

  • पारिस्थितिकी संक्रमण’ अवधारणा का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया।
    (a) एल्टन द्वारा
    (b) बेनेट द्वारा
    (c) बर्कले द्वारा
    (d) रेटज़ेल द्वारा

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

    61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ? (A) वस्तुओं का पारस्परिक…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ) Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की…