UPPSC PCS Pre exam paper 11 October 2020 Paper 1 (Answer Key)

  • निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • अकबर ने लड़कों और लड़कियों के विवाह की आयु निर्धारित करने का प्रयास किया था।
  • अकबर ने लड़कियों को अभिभावकों के दबाव से अलग स्वयं की इच्छा से विवाह करने की स्वतंत्रता दी थी।
    नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए । कूट:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2

  • भारत के निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से किसने जुलाई, 2020 में सोशल मीडिया के लिए मुफ्त इन्टरनेट सेवा पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
    (a) नेपाल
    (b) भूटान
    (c) म्यांमार
    (d) बंगलादेश

  • सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर को चुनिए :
    सूची-I (अधिकारी) सूची-॥ (विहित कर्तव्य)
    A. दीवान-ए-तन 1. कार्यालय को सँभालने के लिए
    B. मुस्ताफि 2. प्रमुख घटनाओं व फरमानों को सूचिबद्ध करना
    C. मुशरिफ3. जागीर व वेतन को देखना
    D. वकियानवीस 4. राज्य की आय-व्यय का निरीक्षण करना
    कूट :
    A B C D
    (a) 2 4 1 3
    (b) 3 4 1 2
    (c) 1 3 2 4
    (d) 4 1 2 3

  • ‘इण्डिया आइडिया सम्मिट, 2020’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

  • इसे अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा वस्तुतः 22 जुलाई, 2020 को आयोजित किया गया।
  • इसका विषय (थीम) ‘भारत का सशक्तिकरण’ था।
    नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
    कूट:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 एवं 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2

  • निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
    (a) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती – अजमेर
    (b) शेख बुरहानुद्दीन गरीब – दौलताबाद
    (c) शेख मोहम्मद हुसैनी – गुलबर्गा .
    (4) शेख निजामुद्दीन औलिया – मुल्तान

  • उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल ने 29 जुलाई, 2020 को निम्नलिखित नगरों में से किसमें राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना का अनुमोदन किया है ?
    (a) कानपुर
    (b) लखनऊ
    (c) गोरखपुर
    (d) प्रयागराज

  • निम्नलिखित में से किस मुगल कालीन नहर का निर्माण फिरोज शाह की राजबवाह को पुनर्जीवित करके किया गया ?
    (a) शेखनू-नी
    (b) शहाब नहर
    (c) नहर-ए-बिहिश्त
    (d) नहर-ए-आगरा

  • भारत के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री ने 25 जुलाई, 2020 को घोषणा किया है कि वर्ष 2021 में चौथा ‘खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’ की मेजबानी किया जायेगा
    (a) हरियाणा द्वारा
    (b) उत्तर प्रदेश द्वारा
    (c) कर्नाटक द्वारा
    (d) महाराष्ट्र द्वारा

  • निम्नलिखित में से कौन किताब-ए-नौरस’ नामक पुस्तक का लेखक था?
    (a) इब्राहिम आदिल शाह द्वितीय
    (b) अली आदिल शाह
    (c) कुली कुतुब शाह
    (d) अकबर द्वितीय

  • निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय फुटबाल क्लब, न्यूयार्क के टाइम स्कँवायर स्थित नैसडाक (NASDAQ) के बिलबोर्ड पर 29 जुलाई, 2020 को जगह प्राप्त करने वाला अकेला फुटबाल क्लब बना ?
    (a) ईस्ट बंगाल
    (b) चर्चिल ब्रदर्स
    (c) मोहन बागान
    (d) बंगलुरु फुटबाल क्लब

  • उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें 2018 में फ्राँस के सहयोग से एक वृहद् सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित किया गया है ?
    (a) आगरा
    (b) बलिया
    (c) देवरिया
    (d) मिर्जापुर

  • भारत की पहली ‘किसान रेल’ निम्नलिखित किन दो स्टेशनों के बीच 8 अगस्त, 2020 को अपनी यात्रा प्रारम्भ की ?
    (a) गाज़ियाबाद और हावड़ा
    (b) देवलाली (महाराष्ट्र) और दानापुर (बिहार)
    (c) नासिक और नई दिल्ली
    (d) नासिक और अहमदाबाद

  • जनवरी 2020 में, उत्तर प्रदेश में कितने और स्थलों को ‘रामसर साइट’ में शामिल किया गया ?
    (a) 3
    (b) 6
    (c) 9
    (d) 12

  • निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
       (सम्मेलन)                           (स्थान)
    (a) ईस्ट एशिया सम्मेलन, 2020 – सिंगापुर
    (b) जी-20 सम्मेलन, 2019 – ओसाका
    (c) जी-7 सम्मेलन, 2019 – बियारिज
    (d) ईस्ट एशिया सम्मेलन, 2019 – बैंकाक

  • निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा भारत के अण्डमान और निकोबार द्वीप समूहों की मूल निवासी नहीं है?
    (a) हालचू
    (b) रंगमा
    (c) ओन्जे
    (d) शोम्पेन

  • 136, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कोविड-19 अवधि में पहली बार ई-लोक अदालत प्रारम्भ हुयी?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) महाराष्ट्र
    (c) छत्तीसगढ़
    (d) बिहार

    1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नदी हिमालय-पार (ट्राँस-हिमालय) नदी है ?
      (a) झेलम
      (b) सतलज
      (c) गंगा
      (d) रावी

    2. भारत सरकार द्वारा जुलाई 2020 में बाघों की गणना 2018 पर जारी विस्तृत प्रतिवेदन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन/ कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

    3. भारत में विश्व की कुल बाघों की आबादी का 70% है।
    4. भारत के लगभग 30% बाघ, बाघ अभयारण्यों के बाहर रहते हैं।
      नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए । कूट:
      (a) केवल 1
      (b) केवल 2
      (c) 1 और 2 दोनों
      (d) न तो 1 न ही 2

    5. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
      (जनजाति) (अवस्थिति)
      (a) अंगामी – नागालैण्ड
      (b) बिरहोर – झारखण्ड
      (c) खस – अरुणाचल प्रदेश
      (d) टोडा – तमिलनाडु

    6. निम्नलिखित में से किसने ‘ग्लोबल वैक्सीन सम्मेलन’ की 4 जून, 2020 को मेजबानी की ?
      (a) यूनाइटेड किंग्डम
      (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
      (c) भारत
      (d) चीन

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC Forest SI Exam Answer Key: 11 June 2023

    Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…