UPPSC PCS Pre exam paper 11 October 2020 Paper 1 (Answer Key)

  • सूची -I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
    सूची-I (झील) सूची-II (अवस्थिति)
    A. साला झील 1. अरुणाचल प्रदेश
    B. बड़खल झील 2. हरियाणा
    C. लोकटक झील 3. मणिपुर
    D. कालीवेली झील 4, तमिलनाडु
    कूट:
    A B C D
    (a) 1 2 3 4
    (b) 2 1 3 4
    (c) 1 3 2 4
    (d) 4 2 3 1

  • रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अगस्त 2020 में प्रारम्भ किया गया ‘सार्थक’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
    (a) स्मार्ट बम
    (b) राकेट प्रक्षेपक
    (c) अपतटीय गश्ती जहाज
    (d) हल्के लड़ाकू विमान

  • नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
    कथन (A) : अहमदाबाद भारत में सूती वस्त्र उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र है।
    कारण (R): अहमदाबाद भारत के प्रमुख कपास उत्पादन क्षेत्र में स्थित है, इसलिए इसे कच्चा माल की कोई समस्या नहीं है।
    नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
    कूट:
    (a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
    (b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
    (c) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
    (d) (A) गलत है किन्तु (R) सही है

  • निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ‘पशु-किसान क्रेडिट कार्ड’ योजना का प्रारम्भ वर्ष 2020 में किया है ?
    (a) गुजरात
    (b) हरियाणा
    (c) पंजाब
    (d) राजस्थान

  • निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की नवीनतम पर्वत श्रेणी है?
    (a) हिमाद्री श्रेणी
    (b) अरावली श्रेणी
    (d) विन्ध्याचल श्रेणी
    (c) पश्चिमी घाट

  • 27 जुलाई, 2020 को भारत के प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोविड-19 परीक्षण के लिए तीन नई भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आई.सी.एम.आर.) उच्च-श्रेणी परीक्षण प्रयोगशालाओं का वस्तुत: उद्घाटन किया ?
    (a) नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई
    (b) कोलकाता, नोएडा, मुम्बई
    (c) नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई
    (d) चेन्नई, दिल्ली, मुम्बई

  • 147, सूची-1 को सूची-|| से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
    सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान) सूची-II (राज्य)
    A. इन्द्रावती 1.झारखण्ड
    B. मोल्लेम 2. हरियाणा
    C. कलेसर 3. गोवा
    D. बेतवा 4. छत्तीसगढ़
    कूट:
    A B C D
    (a) 4 3 2 1
    (b) 4 2 3 1
    (c) 4 1 3 2
    (d) 3 4 2 1

    1. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डे को भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 24 जून, 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय दर्जा स्वीकृत किया है ?
      (a) आगरा हवाई अड्डा
      (b) प्रयागराज हवाई अड्डा
      (c) गोरखपुर हवाई अड्डा
      (d) कुशीनगर हवाई अड्डा

    2. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
      (खनिज) (उत्खनन शहर)

    3. ताँबा – चित्रदुर्ग
    4. लौह अयस्क – बेल्लारी
    5. मैंगनीज़ – भिलवाड़ा
    6. बाक्साइट – कटनी
      नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
      कूट:
      (a) 1 और 2
      (b) 2 और 3
      (c) 1 और 3
      (d) 2 और 4

    150 निम्नलिखित में से किस देश को वर्ष 2021-22 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में जून 2020 में नहीं चुना गया है ?
    (a) आयरलैण्ड
    (b) नार्वे
    (c) मेक्सिको
    (d) कनाडा

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC Forest SI Exam Answer Key: 11 June 2023

    Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…