UPPSC PCS Pre exam Paper 2 (CSAT) – 15 December 2019 (Answer Key)

  • निर्णय क्षमता का सार है
    (a) समस्या समाधान
    (b) विकल्पों के मध्य चयन करना
    (c) वैकल्पिक क्रियाविधि को विकसित करना
    (d) अनुश्रवण

  • निम्नलिखित पाई-चार्ट एक विद्यार्थी की प्रतिदिन क्रियाओं में व्यतीत समय के घंटो को (डिग्री में) दर्शाता है। वह सोने की तुलना में खेलने में कितना समय ( में) बिताता है।

    (a) 10
    (b) 20
    (c) 25
    (d) 30

  • कालिक सम्प्रेषण का अध्ययन जाना जाता है
    (a) प्रोक्सेमिक्स के रूप में
    (b) काइनेसिक्स के रूप में
    (c) पैरालैंग्वेज के रूप में
    (d) क्रोनेमिक्स के रूप में

  • निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : A,B,C,D,E तथा F छ: गाँव हैं। D के | कि.मी. पश्चिम में है E के 1 कि.मी. पूर्व में B है Eके 2 कि.मी. उत्तर में है A के । कि.मी. पूर्व में है A के 1 कि.मी. दक्षिण में है एक कतार में पड़ने वाले तीन गाँव कौनसे हैं ?
    (a) A, C,B
    (b) A,D,E
    (c) C,B,F
    (d) E, B, D

  • तीन अभाज्य संख्याओं का योग 100 है ।यदि उनमें से एक संख्या दूसरे से 24 अधिक हो, तो उनमें से दूसरी संख्या है
    (a) 7
    (b) 29
    (c) 43
    (d) 61

  • गोल्डन रूल – सर्वोत्तम नियम-नीतिशास्त्र की हर प्रणाली में : निहित होता है और हर आदमी किसी न किसी रूप में इसे स्वीकारता है। अत: यह अकाट्य रूप से स्वस्थ नैतिक सिद्धान्त है। इसमें निहित तर्कदोष है
    (a) लोकोत्तेजक
    (b) श्रद्धामूलक
    (c) दयामूलक
    (d) अज्ञानमूलक

  • निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी निर्णय के परिणाम की व्यक्तिनिष्ठ सम्भाव्यता के अनुमान का नियम नहीं है ?
    (a) उपयोगिता का आकलन
    (b) प्रतिनिध्यात्मकता
    (c) उपलब्धता
    (d) अभियोजन युक्ति

  • सभी भारतीय धार्मिक हैं। सभी पेन्टर धार्मिक हैं। :: सभी पेन्टर भारतीय हैं। इसमें निहित तर्कदोष है :
    (a) विग्रह
    (b) सत्तात्मक
    (c) अव्याप्त मध्यम पद
    (d) चतुष्पदी

  • यदि किसी निश्चित कोड में ‘DATE’ को ‘WZGV’ लिखा जाता है, तो निम्नलिखित में से किस कोड को COME’ के लिए लिखा जा सकता है?
    (a) XLNV
    (b) LXNV
    (c) VNXL
    (d) XLVN

  • दूसरे चित्र में x क्या है?

    (a) 26
    (b) 27
    (c) 28
    (d) 29

  • 11 से 50 के बीच कितनी संख्याएँ ऐसी है जो 7 से विभाज्य हैं, परन्तु 3 से विभाज्य नहीं हैं ?
    (a) 2
    (b)
    (c) 5
    (d) 6

  • A, B से अमीर है,C,A से अमीर है, D,C से अमीर है, E सबसे ज्यादा अमीर है। अगर सभी को उपरोक्त अमीर के क्रम में बैठाया जाए तो किसका स्थान मध्य में होगा?
    (a) A
    (b) B
    (c) D
    (d)

  • एक चिड़ियाघर में खरगोश और कबूतर हैं। यदि उनके सिरों की गिनती की जाती है तो ये कुल 200 हैं और यदि उनके पैरों को गिना जाता है तो इनका योग 580 है । चिड़ियाघर में कुल कितने कबूतर हैं ?
    (a) 90
    (b) 110
    (c) 121
    (d) 130

  • निम्नलिखित निर्णयन शैली में से किसमें अस्पष्टता के लिए निम्नतर सहनशीलता पायी जाती है?
    (a) विश्लेषणात्मक शैली
    (b) सम्प्रत्ययात्मक शैली
    (c) निर्देशात्मक शैली
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • “संप्रेषण अन्त:क्रिया के रूप में” परिप्रेक्ष्य के अनुसार प्रतिपुष्टि
    (a) कभी इरादतन नहीं होती है।
    (b) सदैव इरादतन होती है।
    (c) शायद ही कभी लाभदायक होती है।
    (d) कभी कभी गैरइरादतन होती है।

  • जटिल समस्याओं की स्थिति में समूह निष्पादन उच्चतर होता है
    (a) केंद्रीकृत नेटवर्क में
    (b) प्रतिबन्धित नेटवर्क में
    (c) समस्योन्मुख नेटवर्क में
    (d) विकेन्द्रित नेटवर्क में

  • चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा की गयी ₹ 12,000 की धनराशि 5 वर्ष में दुगुनी हो जाती है। 20 वर्ष बाद, यह धनराशि होगी
    (a) ₹96,000
    (b) ₹1,20,000
    (c) ₹1,24,000
    (d) ₹1,92,000

  • अन्य से भिन्न को चुनिये।
    (a) BD 6
    (b) FH 14
    (c) JL 22
    (d) NP 31

  • प्रभावी संप्रेषण में अवरोधक क्या है ?
    (a) नीतिप्रवचन, निर्णयपरक होना और सांत्वना प्रदायी टिप्पणियाँ
    (b) संवाद, सारांश और आत्म समीक्षा
    (c) सरल शब्दों का प्रयोग, शांत प्रतिक्रिया और रक्षात्मक अभिवृत्ति
    (d) वैयक्तिक कथन, नजर मिलाना और सरल वर्णन

  • एक ऐसा सामूहिक प्रयास जो वैकल्पिक विचार उत्पन्न कर एक प्रबंधक को समस्या का समाधान करने में सहायता करता है, कहलाता है (a) डेल्फी तकनीक
    (b) ढर्रे से अलग चिन्तन
    (c) नामिक समूह तकनीक
    (d) बुद्धयोत्तेजक

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

    41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…