UPPSC PCS Pre exam Paper 2 (CSAT) – 15 December 2019 (Answer Key)

  • इस कथन पर विचार कीजिए : क्या वैज्ञानिक धर्म में विश्वास करते हैं ?
    I. हाँ, क्योंकि विज्ञान, एक व्यवसाय है जो आस्था के रास्ते में नहीं आता।
    II. नहीं, क्योंकि तर्क एवं आस्था दोनों एक साथ नहीं आते ।
    कूट:
    (a) केवला
    (b) केवल
    (c) तथा ।। दोनों
    (d) या तो । अथवा ।।

  • अगर ROSE को 6821 जैसा कोड है, CHAIR को कोड 73456 है और PRECH का कोड 96143 है, तो SEARCH का कोड क्या होगा? (a) 214673
    (b) 214763
    (c) 264173
    (d) 216473

  • जनप्रवाद (ग्रेप्वाइन) की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं है ?
    (a) इसमें किसी भी दिशा में जाने की छूट होती है।
    (b) यह समूह सदस्यों की सामाजिक आवश्यकताओं को संतुष्ट करने को उद्दत होता है।
    (c) यह प्रबंधन द्वारा नियंत्रित होता है।
    (d) यह इसमें शामिल लोगों के स्व-हितों को पूरा करने के लिए व्यापक रूप से प्रयुक्त होता है।

  • आमने-सामने के सम्प्रेषण का संदर्भ होता है
    (a) आद्यप्ररूप
    (b) समकालिक
    (c) अतुल्यकालिक
    (d) समकालिक और अतुल्यकालिक दोनों

  • यदि A भाई है B का c पिता है A का Dभाई हैE का E पुत्री है B की तो, D का चाचा कौन है ?
    (a) A
    (b) B
    (c) C
    (d) E

  • 1 जनवरी 1995 को रविवार था। तो । जनवरी 1996 को कौन-सा दिन था?
    (a) रविवार
    (b) सोमवार
    (c) बुधवार
    (d) शनिवार

  • अधोलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
    (a) सभी मनुष्य मरणशील हैं।
    (b) कुछ हाथियों के सूंड होती हैं।
    (c) कोई मनुष्य पूर्ण नहीं है।
    (d) सभी गुलाब लाल हैं।

  • अन्य संख्याओं से भिन्न संख्या को चुनिए ।
    (a) 27
    (b) 64
    (c) 125
    (d) 144

  • किसी समूह या संगठन में सम्प्रेषण के प्रमुख प्रकार्य /प्रकायों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  • यह सदस्यों के व्यवहार को नियन्त्रित करता है।
  • यह अभिप्रेरणा को बढ़ावा देता है।
  • यह भावनाओं को संवेगात्मक अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करता है।
  • यह निर्णय लेने को सहज बनाता है। निम्नलिखित कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
    कूट:
    (a) केवल 3
    (b) 2,3 तथा 4
    (c) 2 तथा 3
    (d) 1, 2, 3 तथा 4

  • यदि किसी निश्चित कोड में. COMPUTER को BNLOTSDO लिखा जाता है, तो निम्नलिखित में से किस कोड को SOFTWARE के लिए लिखा जायेगा?
    (a) RNESYBQD
    (b) RNESABOD
    (c) RNESABCD
    (d) RNESVZQD

  • उसे चुनिए जो अन्य तीन से भिन्न है।
    (a) 3980
    (b) 5794
    (c) 885
    (d) 696

  • अन्तर्वैयक्तिक सम्प्रेषण का एक अन्य नाम है
    (a) जन सम्प्रेषण
    (b) द्विक सम्प्रेषण
    (c) त्रयात्मक सम्प्रेषण
    (d) अनुज्ञात्मक सम्प्रेषण

  • अन्तवैयक्तिक सम्प्रेषण में स्रोत-प्रामक के प्रकार्य निभाये जाते है
    (a) दूसरे व्यक्ति के द्वारा
    (b) प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा
    (c) तीसरे पक्ष के द्वारा
    (d) तटस्थ पक्ष के द्वारा

  • एक माता अपनी बेटी से 4 गुना बड़ी है और पिता अपनी बेटी से 5 गुना बड़े हैं। माता एवं पिता के उम्र का योग 135 वर्ष है। बेटी की उम्र क्या है?
    (a) 10 वर्ष
    (B) 15 वर्ष
    (c) 20 वर्ष
    (d) 25 वर्ष

  • रंगों से संप्रेषण के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
    (a) रंगविद्या
    (b) एकरंग अनुसूची
    (d) बहुरंग अनुसूची
    (d) रंगविज्ञान

  • दूसरों के साथ प्रभावी सम्प्रेषण करने की किसी व्यक्ति की क्षमता कहलाती है
    (a) अन्तर्वैयक्तिक पुनर्रचना
    (b) अन्तर्वैयक्तिक द्वैतवाद
    (c) अन्तर्वैयक्तिक दक्षता
    (d) अन्तर्वैयक्तिक सहजता ,

  • जब आप “अन्य अभिविन्यासित” हो जाते हैं, तो आप
    (a) अपनी सत्यनिष्ठा को बनाए रखते हुए अन्य लोगों की आवश्यकताओं, प्रेरणाओं, इच्छाओं के बारे में विचार करते हैं।
    (b) अन्य व्यक्तियों को उत्साहित करते हैं कि वे आप को दिशा प्रदान करें।
    (c) अन्य व्यक्तियों के साथ अपने संबंध में एक विनम्र स्थिति बना लेते हैं।
    (d) मान लेते हैं कि अन्य व्यक्ति सदैव सही हैं।

  • यदि रमन, मोहन से तेज दौड़ता है, लेकिन करीम से तेज नहीं । करीम, सुमन से तेज दौड़ता है, लेकिन अभिनव से, तेज नहीं। कौन सबसे तेज दौडता है?
    (a) रमन
    (b) मोहन और करीम
    (c) अभिनव
    (d) सुमन

  • समस्त अन्तर्वैयक्तिक सम्प्रेषण का अधिभावी विचारणीय तत्व होता है
    (a) लोचशीलता
    (b) अमूर्तता
    (c) विस्थापन
    (d) संदर्भ

  • दो समुच्चयो A और B के लिए A- (A- B) बराबर है
    (a) A∩B
    (b) A – B
    (c) B
    (d) A∪B

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

    61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ? (A) वस्तुओं का पारस्परिक…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ) Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की…