UPPSC PCS Prelims Exam Answer Key 12 June 2021: Paper 1

Q21. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-1(अधिकतम गहरा बिन्दु) सूची-1 (महासागर)
A. प्रशान्त 1. सुंडा गर्त
B. आर्कटिक 2. प्यूटोरिको गर्त
C. हिन्द 3. मेरीयाना गर्त
D. अन्ध (अटलांटिक) 4. मोलॉय गर्त
कूट:
    A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 3 4 1 2
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 3 4


Q22. भारत के नियन्त्रक महालेखा परीक्षक का आडिट रिपोर्ट का परीक्षण करती है
(a) लोक उपक्रम समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) लोक लेखा समिति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q23. जनवरी 2022 के ‘वैश्विक व्यवसायिक शहर सूचकांक के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा शहर विश्व का शीर्ष व्यवसायिक शहर है ?
(a) हाँग काँग
(b) पेरिस
(c) फ्रैंकफर्ट
(d) लन्दन

Q24. निम्नलिखित में से कौन-सा बायोमास ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?
(a) परमाणु ऊर्जा
(b) लकड़ी
(c) कोयला
(d) गोबर

Q25. निम्नलिखित में से कौन-सी हरित-गृह गैस नहीं है ?
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(b) कार्बन डाईआक्साईड
(c) आर्गन
(d) मीथेन

Q26. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I (सम्बद्धता/सम्बन्य) सूची-॥ (व्यक्ति)
A. एम.एस.स्वामीनाथन 1. बैंकों पर सामाजिक नियन्त्रण
B. एल. के. झा 2. दुग्ध उत्पादन
C. वर्गीज कुरियन 3. हरित क्रान्ति
D. मोरारजी देसाई 4. आर्थिक प्रशासन सुधार
कूट:
   A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 1 2 4 3
(c) 4 1 3 2
(d) 3 4 2 1

Q27. मार्च 2022 में असम-मेघालय सीमा विवाद को हल करने हेतु समझौते पर निम्नलिखित में से किसने हस्ताक्षर किये।
(a) भारत के गृह सचिव तथा असम एवं मेघालय के पुलिस महानिदेशक
(b) केन्द्रीय गृहमन्त्री, असम तथा मेघालय के मुख्यमन्त्री
(c) भारत के गृह सचिव तथा असम एवं मेघालय के मुख्य सचिव
(d) असम तथा मेघालय के मुख्यमन्त्री

Q28. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना’ के अन्तर्गत लक्षित समूह है?
(a) सीमान्त किसान
(b) डेयरी किसान
(c) भूमिहीन कृषि श्रमिक
(d) फुटपाथ विक्रेता

Q29. निम्नलिखित देशों को ‘मानव विकास सूचकांक 2022’ के आधार पर अवरोही क्रम से व्यवस्थित कीजिये।
देश
1. जापान
2. रूस
3. हाँग क
4. आस्ट्रेलिया
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) 1, 2, 4,3
(b) 4, 1, 3,2
(c) 2, 3, 1,4
(d) 3, 4, 1, 2

Q30. अनुमतियोग्य शोर के स्तर के सन्दर्भ में सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
सूची-I(अनुमतियोग्य शोर स्तर) सूची-II (क्षेत्र)
A. आवासीय क्षेत्र 1. 50 डीबी
B. शान्त क्षेत्र 2. 55 डीबी
C. औद्योगिक क्षेत्र 3. 65 डीबी
D. व्यापारिक क्षेत्र 4. 70 डीबी
कूट:
A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 1 2 3 4
(c) 2 1 3 4
(d) 2 1 4 3

Q31. चन्द्रगुप्त – II के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. शक विजय के सन्दर्भ में सबसे सबल प्रमाण इस नरेश की रजत मुद्रायें हैं।
2. इन मुद्राओं की तौल लगभग 33 ग्रेन हुआ करती थी।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल

Q32. टी. माल्थस ने ‘दी माल्थूसियन थ्योरी नामक प्रसिद्ध सिद्धान्त को प्रतिपादित किया, जो सम्बन्धित है
(a) जनसंख्या से
(b) निर्धनता से
(c) अर्थव्यवस्था से
(d) बेरोजगारी से

Q33. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) :
आगरा और दार्जिलिंग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं किन्तु जनवरी में आगरा का तापमान 16° सेल्सियस तथा दार्जिलिंग का 4° सेल्सियस होता है ।
कारण (R) : ऊंचाई के साथ तापमान घटता है तथा विरल वायु के कारण मैदानी प्रदेशों की तुलना में पर्वतीय प्रदेश अधिक ठंडे होते हैं।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट
:
(a) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(c) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

Q34. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I (कारक) सूची-II (पादप रोग)
A. खट्टे नासर 1. कीट
B. गन्ने का लाल सड़न रोग 2. आक्सीजन की कमी
C. आलू का कृष्णकान्त रोग 3. जीवाण
D. गेहूँ का साहू रोग 4. कवक (कुई)
कूट :
     A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 1 2 3 4
(c) 4 1 3 2
(d) 3 4 2 1

Q35. 2022 और 2026 में प्रस्तावित राष्ट्रमण्डल खेलों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है हैं ?
1. जुलाई – अगस्त 2022 में राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन बर्मिंघम (इंग्लैंड) में होगा।
2. 2026 में राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन विक्टोरिया (आस्ट्रेलिया) में होगा।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल 2

Q36. शनि ग्रह के वायुमण्डल में निम्नलिखित में से कौन-सी और सबसे अधिक मात्रा में पाई जाती है।
(a) कार्बन मोनोआक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) सल्फर डाईआक्साइड
(d) मीथेन

Q37. वर्ष 1985 में ‘गंगा एक्शन प्लान’ परियोजना प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य था
(a) नदी के जल को केवल सिंचाई के लिये प्रयोग में लाना
(b) गंगा नदी पर केवल नये बांध बनाना
(c) इसके जल को केवल प्रदूषण रहित करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q38. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A):
73वाँ संविधान संशोधन भारत के स्थानीय शासन के इतिहास में एक आधार स्तम्भ के रूप में माना जाता है।
कारण (R) : 73 वें संविधान संशोधन ने पंचायतों को अति अपेक्षित संविधानिक दर्जा प्रदान किया।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
कूट:
(a) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) (A) की सही व्याख्या है
(c) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Q39. भारत के किस राज्य ने स्वच्छ जल एवं जल सुरक्षा के लिये देश का प्रथम डिजिटल वाटर डेटा बैंक, ‘एक्वेरियम’ का अप्रैल 2022 में शुभारम्भ किया है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) पंजाब

Q40. ‘सत्यशोधक समाज’ के संस्थापक कौन थे जिनका प्राथमिक ज़ोर सत्य की खोज पर था ?
(a) एम. जी. रानाडे
(b) राजा राम मोहन राय
(c) ताराबाई शिन्दे
(d) ज्योतिबा फुले

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…

UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…